Sunday, 11 March 2018

मुंगेर-लखीसराय सीमा पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

मुंगेर-लखीसराय सीमा पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
जमालपुर। एसपी आशीष भारती ने रविवार को हेमजापुर ओपी एवं सफिया सराय गोपी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना थाना की विधि व्यवस्था की जांच करते हुए  थाना में मौजूद संधारण पुस्तिका की जांच की। एसपी आशीष भारती ने सभी थाना को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन एक वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। वाहनों की जांच अच्छे ढंग से किया जाना चाहिए। अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान में पारदर्शिता एवं तेजी लाने के लिए भी एसपी ने निर्देश जारी किया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर-लखीसराय सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन थानों में सीसीटीवी कैमरा में नहीं है, अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए उन थानों में भी जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

युवती के कलाई काटने के मामले में करीब 2 हफ्ते बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

युवती के कलाई काटने  के मामले में करीब 2 हफ्ते बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरपीएफ बैरक के समीप स्थित आरपीएफ मैदान में झाड़ियों के किनारे विगत 26 फरवरी को युवती अंकिता कुमारी उर्फ पूजा की कलाई काटने के मामले में पुलिस ने करीब 2 हफ्ते के बाद केस दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि पटना में पुलिस द्वारा लिए गए युवती के फर्द बयान के आधार पर दो नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। फिलहाल, पुलिस दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। युवती की कलाई काटे जाने के मामले में पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर नहीं दर्ज करने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे।

दोहरी हत्याकांड के आरोपी तपेश मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार,




दोहरी हत्याकांड के आरोपी तपेश मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अब तक 3 की हुई गिरफ्तारी, एक ने कोर्ट में किया सरेंडर
हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 23 फरवरी को हुए नंदन एवं राकेश दोहरी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। दोहरी हत्याकांड  मामले की छानबीन में बनाए गए स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को अभियुक्त तपेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इससे पूर्व भी दो आरोपियों विनय पासवान एवं शरद यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। दोहरी हत्याकांड में शामिल 14 अभियुक्तों में से अब तक तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक आरोपी गोलू कुमार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। फिलहाल, दोहोरी हत्याकांड में अब तक छोटी मछलियां ही पुलिस के हाथ आई है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त एवं मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। रविवार को सफियासराय ओपी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द से जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

बैंक प्रबंधक के घर डकैती के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बैंक प्रबंधक के घर डकैती के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जमालपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर चौक के समीप केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक के घर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को सफिया सराय ओपी में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि सुभाष चौक निवासी केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यनारायण पंडित का जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर 26 फरवरी शाम करीब 7:30 बजे अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए जमकर लूटपाट की। डकैती के इस मामले में कोतवाली थाना अंतर्गत धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 64/18 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी। मुंगेर पुलिस द्वारा अपर पुलिस सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर डकैती कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस ने शनिवार शाम को छोटी केलाबाड़ी स्थित कुख्यात अपराधी रवि यादव के घर छापेमारी कर डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर से बैंक प्रबंधक के घर से लूटी गई 4 मोबाइल पीड़ित का वोटर आई कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र बरामद हुआ। सूरज की निशानदेही पर डकैती कांड के एक अन्य आरोपी कटघर निवासी सोनू कुमार को भी पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि बैंक प्रबंधक के घर डकैती कांड का एक अन्य आरोपी गोलू कुमार कासिम बाजार लूटकांड में जेल जा चुका है। इस कांड में शामिल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।





Saturday, 10 March 2018

इलेवन स्टार जमालपुर ने चक दे मुंगेर को हराया

इलेवन स्टार जमालपुर ने चक दे मुंगेर को हराया
जमालपुर। स्पोर्ट्स क्लब फुलका के तत्वावधान में बाबा भरत दास डॉ जगन्नाथ स्टेडियम फुलका में शनिवार को युगल रंजीत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच चक दे मुंगेर एवं इलेवन स्टार जमालपुर टीम के बीच खेला गया। चक दे मुंगेर की टीम की ओर से उन्हें इसमें मिनट एवं 34वें मिनट पर क्रमशः जर्सी संख्या 7 एवं जर्सी संख्या 12 की ओर से गोल देखते हुए मैच में 2-0 से बढ़त बना ली। मैच के पहले सत्र में पिछड़ रही 11 स्टार जमालपुर की टीम ने जवाबी हमला बोलते हुए  51वें मिनट एवं 79 वे मिनट में गोल डालते हुए मैच में बराबरी बना ली। मैच के अंत में दोनों टीम दो दो गोल से बराबर पर रही। ट्राई ब्रेकर के दौरान दोनों टीमों को पांच-पांच पैनल्टी दी गई जिसमें दोनों टीमों ने पुनः चार-चार गोल दागकर फिर मैच बराबरी पर ला दिया। वही मैच के अंत में निर्णय गोल इलेवन स्टार जमालपुर की टीम के जर्सी नंबर 14 के खिलाड़ी ने गोल दागते हुए मैच अपनी टीम के नाम कर लिया। 11 स्टार टीम ने पहले मैच में जीत हासिल कर श्रृंखला में अपनी बढ़त बना ली है। मौके पर सागर यादव, सौरव निधि, मैदान सचिव संजय कुमार यादव, संयोजक अजय कुमार, विनोद कुमार यादव, विनय कुमार यादव, अशोक यादव, प्रताप यादव, पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी नंदकिशोर यादव, मनोज कुमार, नेशनल रेफरी कृष्णानंद यादव, मिथिलेश यादव, रामरक्षा यादव, संतोष कुमार, मनीष कुमार, शिवव्रत गौतम, कन्हैया कुमार, कांग्रेस यादव एवं दिनेश कुमार मौजूद थे।

किराए के मकान में चल रहा था अवैध शराब का धंधा शराब माफिया के साथ 14 बोतल शराब बरामद

किराए के मकान में चल रहा था अवैध शराब का धंधा
शराब माफिया के साथ 14 बोतल शराब बरामद

जमालपुर। फरीदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोटी केशोपुर हीरा मोड़ पर राजेंद्र शर्मा के किराए के मकान में अवैध रूप से शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर शाम छापेमारी करते हुए शराब माफिया कमल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर से प्लास्टिक के एक ब्लू एवं सफेद रंग के लाल धारीदार थैला में शराब की 14 बोतलें बरामद हुई। जिनमें रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की 750 मिली के 11 बोतल विदेशी शराब एवं मैकडोवेल नंबर 1 सेलिब्रेशन रम 500 मिली का 3 बोतल शामिल है। शराब की सभी बोतलों पर पश्चिम बंगाल निर्मित अंकित था। बरामद शराब की बाजार मूल्य करीब 20 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस धंधे में शराब माफिया कमल सिंह चौहान के साथ कई अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस को देख कर मौके पर से अन्य धंधेबाज फरार हो गए थे। इस धंधे में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करने वाले लोग भी पुलिस की रडार पर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस अभियान चलाएगी। फिलहाल, पुलिस ने कांड संख्या 64/18 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कमल सिंह चौहान को जेल भेज दिया है।

सूफी गायक प्यारेलाल वडाली के निधन पर हंसपूरी संगीत घराना ने जताया शोक

सूफी गायक प्यारेलाल वडाली के निधन पर हंसपूरी संगीत घराना ने जताया शोक
जमालपुर। अमृतसर के प्रसिद्ध सूफी गायक जोड़ी वडाली ब्रदर्स में उस्ताद पूरनचंद वडाली के छोटे भाई एवं शागिर्द प्यारेलाल वडाली की अकस्मात निधन पर हंसपूरी संगीत घराना ने शोक व्यक्त किया है। हंसपूरी संगीत घराने के तत्वाधान में आयोजित शोक सभा में प्रशांत हंसपुरी एवं अंजली कुमारी ने बताया कि पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली के साथ जोड़ीदार के रूप में प्यारेलाल वडाली ने संगीत की दुनिया को जो अनमोल तोहफा दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। तू माने या ना माने दिलदारा जैसे सूफियाना गीतों से वडाली ब्रदर्स संगीत के दीवानों को झकझोर कर रख देते थे। उनके गाए गीत सदा संगीत प्रेमियों के दिलों में गूंजता रहेगा। हंसपुरी संगीत घराना परिवार से जुड़े साहित्य, संगीत, कला प्रेमियों ने शोक व्यक्त करते हुए भारतीय सूफी संगीत को विश्व स्तर पर एक नया आयाम देने वाली जोड़ी टूट जाने पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह कला-संस्कृति जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान प्यारे लाल बडाली की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर अधिवक्ता सह रंगकर्मी वीर कुमार राय, गजल गायक विद्यासागर हंसपुरिया, संगीत व्याख्याता प्रो कुमार राम अवध, लोक गायक मुनीन्द्र कुमार निराला एवं कवि सह गायक सदानंद सिंह यादव मौजूद थे।

रेलवे क्वार्टर में चल रहे जुए के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़

रेलवे क्वार्टर में चल रहे जुए के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़
पुलिस छापेमारी में 9 जुएबाज  गिरफ्तार
जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर  क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने  विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए शराब एवं जुए के अड्डे पर छापेमारी की। शुक्रवार देर शाम पुलिस की टीम ने लोको कॉलोनी सदर बाजार स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 220 में जब छापेमारी की तो पुलिस ने पाया कि वहां जुआ का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से कब्जा कर चल रहे जुए के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रेलवे क्वार्टर से 5 जुएबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें केशोपुर नालापार निवासी मुकेश कुमार, खलासी मोहल्ला निवासी बबलू कुमार साह व मोहम्मद शाहिद, सदर बाजार निवासी मन्नू कुमार एवं बड़ी केशोपुर निवासी संतोष मंडल शामिल है। रेलवे क्वार्टर से गिरफ्तार जुएबाजों की निशानदेही पर पुलिस ने जुए के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने छोटी केशोपुर नक्कीनगर से लेकर लेकर फरीदपुर ओपी क्षेत्र स्थित शिव मंदिर तक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने चार अन्य जुएबाजो को गिरफ्तार किया। जिनमें छोटी केशोपुर  निवासी विकास कुमार मनोज कुमार यादव विजय शाह एवं सोनू कुमार शामिल है। पुलिस ने जुएबाजों के पास से कुल 13 हजार नगद राशि एवं 5 मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने कांड संख्या 63/18 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Friday, 9 March 2018

पुष्प प्रदर्शनी के बाद वार्षिक गार्डन प्रतियोगिता का हुआ समापन

पुष्प प्रदर्शनी के बाद वार्षिक गार्डन प्रतियोगिता का हुआ समापन

जमालपुर। पूर्व रेलवे रेल इंजन कारखाना जमालपुर के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 62 वां वार्षिक गार्डन प्रतियोगिता एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया। केंद्रीय संस्थान (सीआई) में शुक्रवार को पुस्तक प्रदर्शनी लगाया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में लगाए गए की अध्यक्षता में लगाए गए  पुष्प प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रकार के उन्नत किस्म के फूल एवं सब्जियों के पौधों एवं रंग बिरंगी फूलों को सजाया गया था। प्रदर्शनी में परमानेन्ट प्लान्ट्स इनपाट, कट एनुअल्स, कट रोजेज आदि प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत तरतीब से रखे गमलों एवं सजाये गये विविध रंगों के फूलों से सुशोभित प्रदर्शनी स्थल फूलों की घाटी सदृश्य प्रतीत हो रहा था। जहां पीले, केसरिया, बैगनी आदि विविध रंगों के बड़े-बड़े डहेलिया, गुलाब, गेंदा, पुष्पों के अलावा छोटे छोटे रंग बिरंगे फूलों ने दर्शकों को आकर्षित किया। वहीं, तितली के आकार वाली पैन्जी, लाल, गुलाबी एवं सफेद फूलों वाले लिनेरिया, डहेलिया, बिगोनिया, स्‍टाक, स्‍ट्राबरी, आर्नामेंटल कैबीज, बोनसाई, मेडिसिनल, मोहक साल्विया, डेजी, डायमार पोथका, फ्लास्क एवं रेनुकुलस इत्यादि दर्शको का मन मोह रहे हैं। वहीं क्रोटन, फर्न, रबड़ के पौधे तथा पाम की विविध प्रकार की प्रजातियां भी अत्यन्त आकर्षक हैं। दूसरी ओर, विविध प्रकार की सब्जियों एवं फूलों की विकसित व उन्नत प्रजातियों के प्रदर्शित नमूनों तथा प्रतियोगियों द्वारा फूलों एवं कलियों द्वारा बनाये गुलदस्ते भी प्रदर्शनी में चार-चांद लगा रहे थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, इरवो की अध्यक्षा साधना पांडेय, सहायक कार्मिक पदाधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, सहायक कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार,  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित रेलवे के विभिन्न अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने पुष्प प्रदर्शनी का आनंद लिया। पुष्प प्रदर्शनी में रेल अधिकारियों की पत्नियां एवं महिला रेल कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।

रामेश्वर प्रसाद प्रथम एवं राजीव कुमार रहे द्वितीय

जमालपुर। पूर्व रेलवे जमालपुर रेल कारखाना के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय 62 वां वार्षिक गार्डन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के विभिन्न श्रेणियों में 23 पदक हासिल करने वाले रामेश्वर प्रसाद विजेता घोषित किए गए वही उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (वैगन) राजीव कुमार 11 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।

विस्फोट के बाद मलबा हटाने एवं तराई को भरने का कम चल रहा तीव्र गति से

विस्फोट के बाद मलबा हटाने एवं तराई को भरने का कम चल रहा तीव्र गति से
जमालपुर। जमालपुर एवं रतनपुर के बीच स्थित बढ़िया कॉल सुरंग के समानांतर नए रेल सुरंग के निर्माण से पूर्व पहाड़ की चट्टानों को हटाने के लिए बुधवार को किए गए विस्फोट के बाद मलवा हटाने एवं आसपास की खाई एवं तराई वाले इलाके को भरने का काम तीव्र गति से जारी है। सुरंग ब्लास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त कंपनी के इंचार्ज परमेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि विस्फोट के बाद गुरुवार को पोकलेन मशीन द्वारा चट्टान के अगले हिस्से को हटाया गया। शुक्रवार को उक्त स्थल पर स्थित बड़ी बड़ी चट्टानों को पोकलेन मशीन की सहायता से हटाकर खाई में गिराया गया। चट्टानों एवं बालों को हटाने के साथ साथ उक्त स्थल को समतल भी किया जा रहा है। पहले चरण के कार्य में करीब 1 सप्ताह का समय लग सकता है। प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ही द्वितीय चरण के लिए विस्फोट की तैयारी की जाएगी। एक ओर जहां पोकलेन मशीन की सहायता से बड़े-बड़े चट्टानों को हटाया जा रहा है। वहीं करीब दर्जनभर मजदूरों की सहायता से भूमि को समतल बनाया जा रहा है।

युगल रंजीत फुटबॉल टूर्नामेंट कल होगा शुभारंभ

युगल रंजीत फुटबॉल टूर्नामेंट कल होगा शुभारंभ

जमालपुर। जमालपुर शहर के स्पोर्ट्स क्लब फुलका के तत्वावधान में बाबा भरत दास डॉ जगन्नाथ स्टेडियम फुलका में 10 मार्च से शुरू हो रहे युगल रंजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। स्टेडियम में चल रहे हैं तैयारियों का जायजा लेने के बाद टूर्नामेंट के मैदान सचिव  संजय यादव ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 10 मार्च से 18 मार्च तक होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जमालपुर एवं आसपास के खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्व रखता है। शनिवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह करेंगे। उद्घाटन मैच के दौरान "चक दे मुंगेर" एवं इलेवन स्टार जमालपुर की टीम  के बीच मुकाबला होगा। मौके पर संयोजक अजय कुमार, विनोद कुमार यादव, विनय कुमार यादव, अशोक यादव, प्रताप यादव, पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी नंदकिशोर यादव, मनोज कुमार, नेशनल रेफरी कृष्णानंद यादव, मिथिलेश यादव, रामरक्षा यादव, संतोष कुमार, मनीष कुमार, शिवव्रत गौतम, कन्हैया कुमार, कांग्रेस यादव एवं दिनेश कुमार मौजूद थे।

नव हिंदुस्तान पोर्टल खबर का असर के बाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान


नव हिंदुस्तान पोर्टल खबर का असर के बाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान
करीब दर्जनभर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
जमालपुर। नव हिंदुस्तान पोर्टल के शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए जमालपुर थाना एवं फरीदपुर ओपी ने संयुक्त रूप से शराब माफियाओं गेसिंग बाजों एवं जुए के धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस को इस विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें पुलिस ने दर्जनों शराब माफियाओं एवं जुआबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, शुक्रवार देर शाम पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के बारे में पुलिस द्वारा फिलहाल कोई आंकड़ा पेश नहीं किया गया है। आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ रात भर अभियान चलाया जाएगा। जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा।

अब पुलिस वाहन में दलालों एवं माफियाओं की नो एंट्री
फरीदपुर ओपी क्षेत्र के निवासियों की शिकायत के बाद नव हिंदुस्तान पोर्टल में प्रकाशित किया गया था कि ओपी पुलिस वाहन दलालों एवं माफियाओं के मटरगश्ती और अवैध वसूली के लिए वाहन बनकर रह गया था। पुलिस वाहन के नियमित चालक होने के बावजूद प्राइवेट वाहन चालक का इस्तेमाल किया जा रहा था। इतना ही नहीं, फरीदपुर ओपी में दलालों का भी अक्सर जमावड़ा लगा रहता था। खबर के प्रकाशन के बाद फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश साहू ने आश्वासन दिया कि आगे से पुलिस वाहन में दलालों एवं माफियाओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। पुलिस वाहन को नियमित वाहन चालक ही चलाएंगे। फरीदपुर ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर शराब माफियाओं को पकड़ा जाएगा।

Thursday, 8 March 2018

नई सुरंग निर्माण से पूर्व रेल एप्रोच पथ के कार्य में आई तेजी

नई सुरंग निर्माण से पूर्व रेल एप्रोच पथ के कार्य में आई तेजी
पहले विस्फोट सुरक्षित हुआ सम्पन्न, दूसरे विस्फोट की तैयारी
34 फीट की त्रिज्या में हटाया जा रहा पत्थर

जमालपुर। जमालपुर रतनपुर स्टेशन के बीच बरियाकोल सुरंग के समीप नए सुरंग के निर्माण के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। नए सुरंग निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल तक रेल एप्रोच पथ पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा पहाड़ के अगले हिस्से में स्थित पत्थरों के टीले व चट्टानों को समतल रूप देने के लिए बुधवार देर शाम को पहली विस्फोट की गई। विस्फोट करने से पूर्व पत्थर के टीले को बारूद लगाकर विस्फोट किया गया। बारूद लगाने के लिए पहाड़ के अगले हिस्से में स्थित पत्थरों के टीले में अत्याधुनिक ड्रिल मशीन से 25 होल किए गए। ड्रिल के माध्यम से प्रत्येक होल की गहराई 10 मीटर तक की गई थी। सभी होल में बड़ी सावधानी के साथ बारूद डाला गया। बुधवार की शाम हुए ब्लास्ट से पूर्व जमालपुर रतनपुर भागलपुर रेलखंड पर करीब 2 घंटे तक ब्लॉक लिया गया इस दौरान शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आई मलाची कंपनी की टीम ने अत्याधुनिक ड्रिल मशीन की मदद से पहाड़ के टीले में बारूद लगाने के लिए कुल 25 छेद किया। चट्टानों को प्लास्टर करने के लिए कंट्रोल ब्लास्टिंग मेथड का प्रयोग किया गया। ब्लास्टिंग के इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से चट्टानों को दूर तक छिड़कने से रोका जा सकता है। इस अत्याधुनिक कंट्रोल ब्लास्टिंग मेथड की वजह से चट्टान ब्लास्ट कार्य मे लगे कर्मियों को किसी प्रकार के खतरे का सामना नहीं करना पड़ा। नोनल एवं बूस्टर नामक दो प्रकार की बारूद सभी 25 छेदों में डाला गया। ब्लास्ट के दौरान स्थानीय लोगों की आवाजाही रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से समुचित सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था ईस्ट कॉलोनी थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम के अलावे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती की गई थी। ब्लास्टिंग के दौरान रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के सहायक अभियंता उज्जवल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

पोकलेन मशीन से हटाई जा रही है चट्टाने
बुधवार देर शाम कंट्रोल ब्लास्टिंग मेथड से पहाड़ के अगले हिस्से में स्थित पत्थरों के टीले को ब्लास्ट करने के बाद वहां से चट्टानों को हटाने का काम शुरु हो गया। गुरुवार सुबह से ही चट्टान हटाने के लिए सुरंग ब्लास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त कंपनी के इंचार्ज परमेश्वर कुमार सिंह के नेतृत्व में धूषण कंपनी के पोकलेन मशीन से चट्टानों को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इंचार्ज परमेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि ब्लास्टिंग पॉइंट से करीब 34 फीट की त्रिज्या का हिस्सा ब्रेक हो चुका है। कितने क्षेत्र से चट्टानों एवं मिट्टी हटाने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। इन चट्टानों को पूरी तरह से समतल करने के बाद ही अगले ब्लास्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आगामी बुधवार को होगी दूसरी ब्लास्टिंग
पहली ब्लास्टिंग सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद मलबों के हटने के बाद आगामी बुधवार को दूसरी ब्लास्टिंग की जाएगी। पहली ब्लास्टिंग में मात्र एक ब्लास्ट किया गया था। पहली ब्लास्टिंग की सफलता के आधार पर अगली ब्लास्टिंग के दौरान कुल 4 ब्लास्ट किए जाएंगे। इस दौरान अत्याधुनिक ड्रिल मशीन की सहायता से करीब 100 छेद किए जाएंगे।

ब्लास्ट में मंदिर बचा सुरक्षित

कंट्रोल ब्लास्टिंग मेथड की वजह से बरियाकोल सुरंग के निकट स्थित हनुमान मंदिर को सुरक्षित बचा लिया गया। आकलन किया जा रहा था कि पहाड़ के टीले की ब्लास्टिंग के दौरान बड़े-बड़े चट्टानों के छिटकने की वजह से हनुमान मंदिर को क्षति पहुंच सकती है। अधिकारियों की सूझबूझ की वजह से हनुमान मंदिर तक चट्टान का एक कारण भी नहीं पहुंचा।

पुराने रेल लाइन से 45 मीटर की दूरी पर बिछेगी नई रेल लाइन

बरियाकोल सुरंग के समानांतर बनने वाले नए सुरंग तक बिछाई जा रही एप्रोच रेलपथ पुराने रेल पथ से महज 45 मीटर की दूरी पर बिछाई जा रही है। पुराने सुरंग से नए सुरंग की न्यूनतम दूरी 50 मीटर होगी। बताया जाता है कि एप्रोच रेलपथ का कार्य पूर्ण होते ही अप्रैल माह से सुरंग खुदाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। गुवाहाटी की एक कंपनी को सुरंग खुदाई का कार्य सौंपा गया है।

रेल एप्रोच पथ निर्माण के बाद शुरू होगा सुरंग निर्माण कार्य

जमालपुर एवं रतनपुर के बीच पहाड़ की खुदाई कर नए सुरंग के निर्माण का कार्य एप्रोच रेल पथ निर्माण के बाद शुरू किया जाएगा। रेल मालदा मंडल कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग खुदाई के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली उन्नत किस्म की उपकरणों को रेल एप्रोच पथ के माध्यम से पहाड़ तक लाया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरंग निर्माण से पहले पहाड़ के किनारे तक रेल एप्रोच पथ का कार्य शुरू कर दी है।

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं : रंजना

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं : रंजना

जमालपुर। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन मुंगेर जिला कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को दौलतपुर स्थित अमोला कॉलोनी में  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। रंजना कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं आज के दौर में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। महिलाएं चाहे तो कुछ भी कर सकती हैं। एक मां की भूमिका में, बहन की भूमिका में, पत्नी की भूमिका में एवं बेटी की भूमिका में महिलाएं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर पर कार्य करती हैं। मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित भगत सिंह चौक पर ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के तत्वाधान में आयोजित जुलूस एवं सभा में शामिल होने के लिए महिलाओं का एक दल को रवाना हुआ। मौके पर मिलन कुमारी, खुशबू कुमारी, नीलू कुमारी, अर्चना कुमारी, अन्नू, रानी सिंह एवं रजनी मौजूद थी।

अजय कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जताया हर्ष

अजय कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जताया हर्ष

जमालपुर। मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जिलाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार सिंह के मनोनय का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। पार्टी के जमालपुर नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अजय कुमार सिंह जैसे अनुभवी एवं कर्मठ कार्यकर्ता को प्रभारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया जाना पार्टी के हित में है। उनके दिशा-निर्देश में कार्य करने एवं पार्टी के विकास में काफी सहायता मिलेगी। इधर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मो नूरुल्लाह ने कहा कि अजय कुमार सिंह कांग्रेस के एक जिम्मेदार कार्य करता है। सौरभ निधि द्वारा पार्टी को बीच मझधार में छोड़ दिए जाने के बाद जो विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हुई थी, उससे उबरने में अजय कुमार सिंह काफी सहायक सिद्ध होंगे। पार्टी को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

फरीदपुर ओपी क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध शराब

फरीदपुर ओपी क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा अवैध शराब

जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर के फरीदपुर ओपी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है। फरीदपुर ओपी से सटे इलाकों में पुलिस के नाक के नीचे शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। शिव मंदिर रोड, हीरा चाय मोड़, मसोमात तालाब रोड, पानी टंकी रोड में कोल्हू के समीप कई मकानों में अवैध शराब की बिक्री होती है। शाम होते ही हीरा चाय मोड़ पर अवैध शराब के धंधेबाजों का जमावड़ा लग जाता है। शराब माफिया ग्राहकों से दोगुनी से चार गुनी कीमत वसूल करने के बाद निकट स्थित पानी टंकी परिसर में शराब की डिलीवरी करते हैं। स्थानीय लोगों में पंकज, सुनील, सोनू, पिंटू एवं संजय की शिकायत है कि अवैध शराब के धंधेबाज खुलेआम फरीदपुर ओपी की पुलिस वाहनों में भी घूमते हैं। यही कारण है कि लोग पुलिस के पास शिकायत करने से भी डरते हैं। लोगों का मानना है कि जब अवैध शराब के धंधेबाजों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो तो ऐसे में अवैध धंधा क्यों ना फले-फूले। इधर, बीती देर शाम लक्ष्मणपुर आरपीएफ बैरक के समीप जहां एक युवक की नशे में धुत अपराधियों ने जमकर पिटाई की थी, वहां आसपास भी खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है। लक्ष्मणपुर गांव के निवासियों का कहना है कि फरीदपुर ओपी में भी अक्सर शराब माफियाओं का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस उनके ऊपर कारवाई करने के बजाय उन्हें अपने साथ लेकर घूमती है।

130 पाउच शराब बरामद

130 पाउच शराब बरामद

जमालपुर। जमालपुर थाना क्षेत्र सदर बाजार इलाके में सड़क किनारे एक लावारिस बैग बरामद हुआ। पुलिस ने जब लावारिस बैग की तलाशी ली तो उसमें से 130 पाउच देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब से भरें बैग को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।