Saturday 15 December 2018

एनुअल स्पोर्ट्स मीट में ओवरऑल चैंपियन बनी बापू हाउस टीम





जमालपुर। संत माइकल्स हाई स्कूल के तत्वाधान में शनिवार को जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य चंदन माइकल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में टीए-969 कैम्प के कर्नल अखिल मेहता, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेल एसपी जमालपुर आमिर जावेद, रेल कारखाना के डिप्टी सीएमएम सह खेल अधिकारी प्रबीर मजूमदार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार मौजूद थे। प्राचार्य चंदन माइकल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रार्थना नृत्य एवं स्पोर्ट्समैन प्रार्थना प्रस्तुत किए गए। खेल प्रतियोगिता के लिए बनाए गए चार समूह नेहरू हाउस, बापू हाउस, टैगोर हाउस, एवं शास्त्री हाउस के बैंड में शामिल प्रतिभागियों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्य अतिथि कमल मेहता ने गुब्बारा उड़ाकर खेल आरंभ करने की औपचारिक घोषणा की। ओलंपिक मशाल जलाकर उन्होंने मशाल दौड़ के लिए सीनियर खिलाड़ी को सौंपा। प्रारंभिक कक्षा के नौनिहालों ने मास ड्रिल एवं ड्रिल ऑफ जॉय से दर्शकों का मनोरंजन किया। छोटे बच्चों ने बुके मेकिंग, जूता मोजा रेस, गुब्बारा ब्लास्ट दौड़ व संख्या दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावा 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़ एवं कराटे की प्रस्तुति हुई।

इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

विभिन्न खेल प्रतियोगिता में  बापू हाउस टीम ओवरऑल चैंपियन रही। द्वितीय स्थान पर नेहरू एवं तृतीय स्थान पर टैगोर हाउस रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्च पास्ट में नेहरू हाउस, अनुशासन में टैगोर हाउस, मिस रीना मेमोरियल गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में शास्त्री हाउस तथा इंडिया क्वीज जूनियर प्रतियोगिता में बापू हाउस टीम अव्वल रही। जूता-मोजा रेस में अंकित राज प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय ध्रुव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में दिव्यांका कुमारी प्रथम, बेबी करीना द्वितीय व सृष्टि कुमारी तृतीय रही। बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में दिव्यांश कुमार प्रथम, तेजस कुमार द्वितीय, सुमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में टैगोर हाउस के जयंत राज ने बाजी मारी। खो-खो बालिका वर्ग एवं पैट्रियोटिक डांस जूनियर में बापू हाउस प्रथम स्थान पर रहे। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में शास्त्री हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय एवं शास्त्री हाउस के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे। सुई धागा रेस में नेहरू हाउस प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर टाइगर हाउस के बच्चे रहे। बैक रेस व स्लो रेस में शास्त्री हाउस के बच्चे अव्वल रहे। शॉर्ट पुट बालक वर्ग में अमरदीप प्रथम, अमरदीप सिन्हा द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय स्थान पर, बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी प्रथम, श्रुतिका कुमारी द्वितीय एवं सीमा आफरीन तृतीय स्थान पर रही। रस्साकशी बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में शास्त्री हाउस, 400 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में  नेहरू हाउस व बालिका वर्ग में  बापू हाउस, कबड्डी बालक वर्ग में बापू हाउस, थ्रोबॉल बालिका वर्ग में नेहरू हाउस, क्रिकेट बालक वर्ग में शास्त्री हाउस टीम अव्वल रही। पेंटिंग कंपटीशन में शास्त्री हाउस, बॉल पासिंग बालक वर्ग व बॉल पुटिंग बालिका वर्ग में नेहरू हाउस टीम विजेता बनी। बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में श्रेयाश्री प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय एवं सविता सस्वती तृतीय स्थान पर रही।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com