Wednesday 19 December 2018

गोवा मुक्ति दिवस के 57 वीं वर्षगांठ पर याद किया गया वीर शहीदों को



जमालपुर। मारवाड़ी धर्मशाला रोड स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को गोवा को पुर्तगालियों से आजादी की 57 वीं वर्षगांठ गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान "ऑपरेशन विजय" में शहीद वीर जवानों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। नगर अध्यक्ष साईं शंकर ने सभा की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी ब्रह्मदेव चौरसिया एवं अशोक पासवान ने कहा कि सन 1961 ईस्वी में नेहरू जी के शासनकाल में रक्षा मंत्री वी पी मेनन के नेतृत्व में पुर्तगालियों से गोवा को मुक्त कराने के लिए तथा अखंड भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों के द्वारा संयुक्त प्रयास से अभियान चलाते हुए मात्र 36 घंटे में ही गोवा को 510 साल की गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में सफलता हासिल की। नगर अध्यक्ष साई शंकर ने कहा की संविधान के 12 वें संशोधन के द्वारा गोवा के साथ दमण एवं दीव को भारत का केंद्र शासित राज्य बनाया गया। सन 1987 ईस्वी में गोवा को भारत का 25वां राज्य के रूप में दर्जा दिया गया। वर्तमान में गोवा ही एकमात्र भारत का राज्य है, जहां  समान आचार संहिता लागू है। मौके पर विनोद कुमार, सच्चिदानंद भारती, रतन कुमार , अमितोष कुमार, प्रेमा देवी, धीरज जालान, परमेश्वर पासवान, देवनंदन पासवान, महेंद्र पासवान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सरफराज सहित अन्य कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com