Tuesday 5 February 2019

कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली से किसान और नौजवान में जागी उम्मीद



जमालपुर। विगत रविवार को पटना के गांधी मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जनाकांक्षा रैली की सफलता ने विपक्षी एनडीए को हिलाकर रख दिया है। जिसका परिणाम है कि भाजपा महागठबंधन के घटक दलों को परेशान करने का षड्यंत्र करने लगे हैं। उक्त बातें मंगलवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर ने मारवाड़ी धर्मशाला स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक कर कहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कांग्रेसी एवं महागठबंधन के अन्य दलों को साजिश के तहत फसाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। रैली में राहुल गांधी के द्वारा किए गए विभिन्न घोषणाओं से मुंगेर जिला कांग्रेस कमिटी एवं जमालपुर नगर कांग्रेस कमेटी में हर्ष व्याप्त हो गया। मुंगेर कांग्रेस जिला प्रवक्ता ब्रह्मदेव चौरसिया ने कहा कि राहुल गांधी ने गांधी मैदान में उपस्थित लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के युवा बेरोजगार, नौजवान एवं किसान को आह्वान किया। केंद्र में यूपीए की सरकार आएगी तो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ होगा। गरीब लोगों की न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी। पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। और प्रत्येक जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगेंगे। मोदी ने उद्योगपतियों के 3:30 लाख करोड़ कर्ज माफ किए और किसानों को मात्र 17 रुपए दिहाड़ी पकड़ा दिए। उन्होंने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि मोदी ने अपने अरबपति मित्रों के कालेधन को सफेद करने के लिए नोटबंदी की। बजट में किसानों को हर साल ₹6000 देने की घोषणा किसानों के साथ मजाक है। राफेल सौदे में भी भ्रष्टाचार हुआ है मोदी ने 526 करोड़ का विमान 1600 करोड़ में खरीदा 30,000 करोड़ रुपया अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया। रैली में आई लाखों समर्थकों की भीड़ को देखकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अब फ्रंट फुट पर खेलेगी ।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com