Monday 24 September 2018

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला



 एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर  इकाई के द्वारा सोमवार को वलीपुर  से लेकर जुबली वेल चौराहा तक  विरोध मार्च निकाला । विरोध मार्च का नेतृत्व एबीवीपीके जिला प्रमुख शंकर सिंह एवं अध्यक्षता जिला संयोजक विक्की आनंद ने की। वलीपुर रोड, सदर फाड़ी, बराट चौक, सदर बाजार, अवंतिका मोड़ होते हुए विरोध मार्च जुबली वेल चौराहा पहुंचा। जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जुलूस में शामिल एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने "ममता बनर्जी मुर्दाबाद",  "बंगाल की गलियां सूनी है ममता बनर्जी खूनी है" का नारा लगाते अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे। जिला प्रमुख शंकर सिंह ने कहा कि बंगाल में विद्यार्थी परिषद के तीन कार्यकर्ता राजेश सरकार, विरक चौधरी एवं तपेश वर्मन की मौत बंगाल पुलिस की गोली से ममता सरकार के आदेश पर हुई है। बंगाला भाषा तथा बंगाली मानुष की बात करने वाली ममता सरकार से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी को दूर करने और बंगाली भाषा के शिक्षक के जगह उर्दू शिक्षक का बहाली होने का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान ममता बनर्जी के आदेश पर छात्रों की निर्मम हत्या की गई। जिला संयोजक विक्की आनंद यादव ने कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर गोली चलवा कर ममता सरकार ने निचता की सारी हदें पार कर दी है। देश में असहिणुता, आपातकाल जैसे मुद्दों पर छाती पीटकर रोने वाली ममता बनर्जी अपने ही राज्य में विपक्षीयों को गोली के दम पर उनके आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। बंगाल की स्थिति यह है कि वहां कोई भी राष्ट्रवादी संगठन सांकेतिक विरोध भी दर्ज नहीं करवा पाते। नगर कार्यकारिणी मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसी घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसका जवाब ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से बेदखल कर के किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी परिषद आगामी 30 नवंबर को बंगाल में जाकर वृहद पैमाने से विरोध प्रदर्शन करेगी। मौके पर नगर कोषाध्यक्ष शिवम मस्करा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राज रंजन, कॉलेज अध्यक्ष आशीष कुमार, सुभाष मंडल, मयंक शर्मा, राजवीर, सुनील बिंद, गुलशन सिंह, दिवाकांत,दिवाकांत,अमन, प्रभाकर, पियूष, राजू, जतन तिवारी, राज पांडे, विजय कुमार, आदित्य, रितेश पाल, अभिजीत यादव मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com