Saturday 15 September 2018

किसान हो जाए सावधान

किसान हो जाए सावधान

मुंगेर जमालपुर: बाजार में खुलेआम कृषि की दवाई एक्सपायरी डेट बेची जा रही है

जहां एक और खेत का धंधा सरकार बता रही है दूसरी ओर किसानों को कीटनाशक दवाई कंपनी निर्माता एवं विक्रेता द्वारा किसानों को एक्सपायरी डेट कीटनाशक दवाई खुलेआम बेची जा रही है
 ऐसा ही मामला बीते शुक्रवार को सामने आया जहां छोटी गोविंदपुर निवासी अर्जुन यादव ने केशवपुर स्थिति बालाजी कृषि भंडार से धान में दी जाने वाली कीटनाशक दवा खरीदी जो कि बीते 19 जनवरी को ही एक्सपायर हो चुकी थी इन एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवा की पहचान बेचारे किसान ज्यादा पढ़े लिखे ना होने की वजह से ग्रामीण किसान एक्सपायरी डेट की परख नहीं कर पाते हैं किसान तो पहले दवा की तारीख बिना देखे बिना समझे दुकानदार से तो खरीद तो लेते हैं जब फसल पर दवा के छिड़काव के बाद असर प्रभावहीन होता है किसान को दोहरा नुकसान की कीमत भुगतना पड़ता है विभागीय द्वारा एक्सपायरी डेट की दवा विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इनका मनोबल आसमान चढ़ कर बोल रहा है बता दें कि सरकार द्वारा फसलों की बर्बादी पर डीजल अनुदान राहत जैसे कई योजनाएं जा रही है वही विभागीय अधिकारी द्वारा इन विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सरकार की सारी योजनाओं पर पानी फेरा जा रहा है इस संबंध में दुकान चालक सुनील अग्रवाल ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया वही कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे विक्रेताओं जो एक्सपायरी दवाई की बिक्री कर रहे हैं उन परअति शीघ्र कार्रवाई की जाएगी दुकान सील कर दी जाएगी
            एक्सपाइरी डेट की दवा खरीद आए किसान
                    एक्सपायरी डेट कीटनाशक दवा

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com