Friday 28 September 2018

AK 47 की ढेर पर मुंगेर

बिहार के मुंगेर जिले में कुऐं से मिले 12 AK 47 राइफल
बिहार की मुंगेर पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गाँव से 12 AK 47 राइफल बरामद किया जो Ak47 एक कुऐं में छिपाकर रखे गए थे।पुलिस को यह कामयाबी हज़ारीबाग़ से तोफिर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली, एसपी श्री बाबूराम ने  बताया कि  मुंगेर पुलिस की एक गोपनीय टीम झारखंड के हजारीबाग स्पेशल  फोर्स  द्वारा भेजी गई थी तो फिर आलम को पूछताछ के लिए  मुंगेर लाया गया तो उसकी नीसाणदेहि पर SP:- बाबू राम के नेतृत्व में ASP अभियान राणा नवीन सिंह और ASP:-हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12AK 47 राइफल बरामद किया ।कूल मिलाकर अबतक 20AK 47 राइफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी मुंगेर के SP बाबू राम ने बताया अब तक कुल 11 लोगों एके-47 मामले में गिरफ्तार किया गया है जिनमें कि लोगों को पूछताछ के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार पहले भी किया गया यह बताया जो जो बिंदु मिल रही है पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन जारी रखी हुई है और लगातार छापेमारी जारी रहेगी बिहार के मुंगेर में ही बल्कि  अन्य  जिओ  एवं राज्यों में  इस मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है जिले में ही नहीं कि गोपनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी की और एक कुऐं से इन हथियारों को ज़ब्त किया.० छापेमारी में अनेकों थाना के थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक इंस्पेक्टर छापेमारी में मौजूद

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com