Friday 12 October 2018

क्रांति दिवस पर राजद ने गुजरात एवं बिहार के सीएम का फूंका पुतला



जमालपुर। राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में लोकनायक नारायण के जन्मदिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में बिहारियों के खिलाफ गुजरातियों द्वारा एक साजिश के तहत निशाना बनाए जाने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। अध्यक्ष मंटू यादव की अध्यक्षता में जुबली बेल चौराहा से आरंभ होकर अवंतिका मोड़, सदर बाजार रोड, बराट चौक होते हुए विरोध मार्च स्टेशन मोड़ पहुंचा। इस दौरान केंद्र सरकार, गुजरात सरकार एवं बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राजद के कार्यकर्ता गुजरात में बिहारियों के अपमान पर राज्य सरकार की खामोशी को लेकर नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जहां राजद कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव मौजूद थे। पुतला दहन के उपरांत स्टेशन मोड़ पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राजन नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि गुजरात में बिहारियों को मारा पीटा जा रहा है। गुजरात से बिहारियों व उत्तर भारत के लोगों को जा रहा है। लगभग 50 हजार से अधिक बिहारी गुजरातियों की धमकी से दहशत में आकर अपनी रोजी-रोटी को छोड़कर बिहार लौट आए हैं। इस मामले में एक और जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी हमलावर गुजरातियों के पक्ष में खड़े हैं, फ्री हो तो दूसरी ओर बिहार की सत्ता में अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में पलटीखोर मुख्यमंत्री कुमार गुजरात से गाड़ियों के पलायन को रोकने एवं सम्मान को बचाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस मामले में नीतीश कुमार बिल्कुल निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचानी है। गुजरात में बिहारियों के अपमान का सौदा करने वाले नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में प्यार की जनता सबक सिखाएगी। बिहार राजद के केंद्रीय राज्य परिषद के सदस्य सह वरीय नेता नरेश सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है। गुजरात बिहारियों के साथ मारपीट कर राज्य से भगाने की प्रक्रिया में केंद्र सरकार के मुखिया की संलिप्तता जान पड़ती है। वहीं, बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की एनडीए गठबंधन की सरकार में केंद्र सरकार की चुप्पी इस बात को साबित करती है। गुजरात सरकार निकम्मी हो चुकी है देश संकट से गुजर रहा है मोदी सरकार हर पहलू पर फेल है। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। राजद महासचिव अजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष गुलाब झा ने कहा कि रोजगार के सवाल पर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है। मौके पर नागेश्वर यादव, कन्हैया सिंह, गोरेलाल सिंह, कन्हैया यादव, प्रतिमा चौरसिया, मो मुख्तार, मो इबरार, विकास सिंह, सिंपल यादव, राकेश कुमार, बृजमोहन तांती, समर सिंह, उत्तम कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com