भागलपुर/जमालपुर (बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी, नवहिंदुस्तान बिहार डेस्क, पटना)।। भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जेडआरयूसीसी सदस्य अभय बर्मन पूर्व रेलवे हावड़ा जोन के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर को निर्माण कारखाना का दर्जा दिलाने, रतनपुर-मुंगेर रेलखंड पर वाई लेग लिंक केबिन को न्यू जमालपुर स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने, रेलवे कॉलोनी जमालपुर में रेलवे संग्रहालय का निर्माण कर ब्रिटिशकाल के दौरान 1928 में कैमल लेयर्ड एंड कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित "द सेंटीनेल पेटेंट लोकोमोटिव" डिजाइन के इंजन "मिस मफेट" को कमर्शियल रूप में चलाने, भागलपुर से जमालपुर होते हुए विभिन्न शहरों के लिए नए ट्रेनों के परिचालन सहित रेलवे में सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के पूर्ण नियोजन के स्थान पर अपरेंटिस प्रशिक्षुओं का समायोजन किए जाने जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रस्ताव रखेंगे।
Sunday, 26 January 2020
जेडआरयूसीसी की बैठक में गूंजेगा न्यू जमालपुर स्टेशन के निर्माण का मामला
भागलपुर/जमालपुर (बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी, नवहिंदुस्तान बिहार डेस्क, पटना)।। भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जेडआरयूसीसी सदस्य अभय बर्मन पूर्व रेलवे हावड़ा जोन के क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर को निर्माण कारखाना का दर्जा दिलाने, रतनपुर-मुंगेर रेलखंड पर वाई लेग लिंक केबिन को न्यू जमालपुर स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने, रेलवे कॉलोनी जमालपुर में रेलवे संग्रहालय का निर्माण कर ब्रिटिशकाल के दौरान 1928 में कैमल लेयर्ड एंड कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित "द सेंटीनेल पेटेंट लोकोमोटिव" डिजाइन के इंजन "मिस मफेट" को कमर्शियल रूप में चलाने, भागलपुर से जमालपुर होते हुए विभिन्न शहरों के लिए नए ट्रेनों के परिचालन सहित रेलवे में सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के पूर्ण नियोजन के स्थान पर अपरेंटिस प्रशिक्षुओं का समायोजन किए जाने जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रस्ताव रखेंगे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com