जमालपुर। कांग्रेस की पूर्व विधान पार्षद लक्ष्मी देवी की पुत्री राखी राणा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एक विशेष साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह अपनी नानी पूर्व विधायक लीला देवी एवं मां पूर्व विधान पार्षद लक्ष्मी देवी की तरह ही कांग्रेस की कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के हाथ को मजबूत करना चाहती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के सपनों को साकार करने के लिए ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। मां लक्ष्मी देवी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, मोहन सिंह, श्याम सुंदर, अजय सिंह बच्चन, रामू सिंह, अजीत मालाकार, कृष्णा अग्रवाल, अरुण सिंह अशोक पासवान, इंद्रदेव मंडल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग देंगी। एक विशेष अभियान चलाकर पार्टी में युवाओं, महिलाओं, दलितों व पिछड़ों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर आम लोगों को भरोसा है।
Wednesday, 19 December 2018
कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना ही लक्ष्य : राखी राणा
जमालपुर। कांग्रेस की पूर्व विधान पार्षद लक्ष्मी देवी की पुत्री राखी राणा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एक विशेष साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह अपनी नानी पूर्व विधायक लीला देवी एवं मां पूर्व विधान पार्षद लक्ष्मी देवी की तरह ही कांग्रेस की कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के हाथ को मजबूत करना चाहती है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के सपनों को साकार करने के लिए ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। मां लक्ष्मी देवी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, मोहन सिंह, श्याम सुंदर, अजय सिंह बच्चन, रामू सिंह, अजीत मालाकार, कृष्णा अग्रवाल, अरुण सिंह अशोक पासवान, इंद्रदेव मंडल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग देंगी। एक विशेष अभियान चलाकर पार्टी में युवाओं, महिलाओं, दलितों व पिछड़ों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर आम लोगों को भरोसा है।
राजभाषा सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
जमालपुर। रेल इंजन कारखाना के तत्वाधान में बुधवार को महादेवी वर्मा हिंदी पुस्तकालय परिसर में राजभाषा पखवाड़ा 2018 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विगत 10 सितंबर से 28 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह समारोह 2018 के दौरान पूर्व रेलवे अंतर्गत रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा संपन्न कराए गए राज भाषा विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्य राजभाषा अधिकारी पी एन मांझी ने की। संचालन वरिष्ठ अनुवादक मृत्युंजय झा कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी मौजूद थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी पीएन मांझी ने कहा कि राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए रेल कारखाना के राजभाषा विभाग के माध्यम से राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं राजभाषा हिंदी में कराई गई। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता एवं चेष्टा के अनुरूप प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुछ चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है। जिन्हें पुरस्कार में शामिल नहीं किया जा सका उन्होंने भी अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर प्रदर्शन किया है। मौके पर उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (क्रेन) एक्यू खान, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (निर्माण) एस चंद्रा, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (डीजल) उज्जवल हलदर, डीटीई ताराचंद, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भास्कर चक्रवर्ती, सहायक कार्मिक पदाधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, जीसी केसरी, एडब्ल्यूएओ अभिषेक यादव, पीपीटीएस एस बालू, डॉ मधुसूदन दत्त, हरेराम महाराज मौजूद थे।
सम्मानित होने वाले प्रतिभागी
कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के तंकक वर्ग में आमोद प्रसाद प्रथम, पवन कुमार रजक द्वितीय, बबीता कुमारी तृतीय तथा अरविंद कुमार, लालिमा कुमारी व शोभा कुमारी प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित हुए। कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के आशुलिपिक वर्ग में राणा प्रताप कुमार प्रथम, महेश कुमार द्वितीय, गौतम कुमार सिंह तृतीय तथा विनोद कुमार दत्ता, मो कफील अहमद व शंभू कुमार सिंह प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किए गए। कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के कार्मिक वर्ग में अमित कुमार प्रथम, अमित रंजन द्वितीय, राजेश कुमार राम तृतीय तथा सतीश कुमार, राहुल रमन व गणेश प्रसाद यादव प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित हुए। कहानी पूरी करो प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम, सोमदत्त मिश्र द्वितीय, ब्रजेश कुमार तृतीय तथा अनुभूति, रमेश कुमार मंडल व लाल बहादुर चौधरी प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किए गए। राजभाषा प्रदर्शनी के लिए विद्युत विभाग प्रथम कार्मिक विभाग द्वितीय चिकित्सा विभाग तृतीय पुरस्कार पाने में सफलता हासिल की। जबकि भंडार विभाग, लेखा विभाग, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (निर्माण) कार्यालय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (उत्पादन) कार्यालय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (क्रेन) कार्यालय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (वैगन) कार्यालय, केंद्रीय अभिलेख कार्यालय एवं बीटीसी विभाग को प्रेरणा पुरस्कार से नवाजा गया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में आलोक कुमार प्रथम, मेली एलिसवेत तिरु द्वितीय, सुनिधि कुमारी तृतीय तथा शंभू कुमार, साक्षी व कुमार प्रिंस चौधरी प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया।
गोवा मुक्ति दिवस के 57 वीं वर्षगांठ पर याद किया गया वीर शहीदों को
जमालपुर। मारवाड़ी धर्मशाला रोड स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को गोवा को पुर्तगालियों से आजादी की 57 वीं वर्षगांठ गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान "ऑपरेशन विजय" में शहीद वीर जवानों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। नगर अध्यक्ष साईं शंकर ने सभा की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी ब्रह्मदेव चौरसिया एवं अशोक पासवान ने कहा कि सन 1961 ईस्वी में नेहरू जी के शासनकाल में रक्षा मंत्री वी पी मेनन के नेतृत्व में पुर्तगालियों से गोवा को मुक्त कराने के लिए तथा अखंड भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों के द्वारा संयुक्त प्रयास से अभियान चलाते हुए मात्र 36 घंटे में ही गोवा को 510 साल की गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में सफलता हासिल की। नगर अध्यक्ष साई शंकर ने कहा की संविधान के 12 वें संशोधन के द्वारा गोवा के साथ दमण एवं दीव को भारत का केंद्र शासित राज्य बनाया गया। सन 1987 ईस्वी में गोवा को भारत का 25वां राज्य के रूप में दर्जा दिया गया। वर्तमान में गोवा ही एकमात्र भारत का राज्य है, जहां समान आचार संहिता लागू है। मौके पर विनोद कुमार, सच्चिदानंद भारती, रतन कुमार , अमितोष कुमार, प्रेमा देवी, धीरज जालान, परमेश्वर पासवान, देवनंदन पासवान, महेंद्र पासवान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद सरफराज सहित अन्य कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा राजद ने पीएम एवं सीएम का किया पुतला दहन
जमालपुर। युवा राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में बुधवार को केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। युवा राजद नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार वर्मा ने विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव मौजूद थे। युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जुबली वेल चौराहा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए बमबम यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जब तक देश के युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया नहीं कराएगी, तब तक राजद सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरती रहेगी। वर्तमान शासनकाल में हत्या, लूट, बलात्कार का बोलबाला है। हमारे युवा नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। सुभाष कुमार वर्मा ने कहा कि गरीबों का मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झूठा केस में फसाया गया है। जिसे अब युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर रवि यादव, सुनील चौधरी, मो वसीम, रोहित कुमार, राहुल, मिथुन, ऋतिक, शंकर एवं विशाल मौजूद थे।
Tuesday, 18 December 2018
प्री-एनआई एवं एनआई कार्य को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
जमालपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे अंतर्गत बाढ़ स्टेशन पर चलने वाले प्री-एनआई एवं एनआई कार्य को लेकर भागलपुर-जमालपुर-किऊल/पटना रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व रेलवे हावड़ा जोन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, प्री-एनआई व एनआई कार्य को लेकर कुल 8 ट्रेनों को उनके आरंभ स्टेशन से रि-शिड्यूल कर ट्रेन खुलने के समय में बदलाव किया गया है। जबकि चार ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है रि-शिड्यूल
13133/13119 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस/ सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को सियालदह स्टेशन से अपने निर्धारित समय 21:15 के स्थान पर 18 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को 22:45 बजे रवाना किया जाएगा। जबकि 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक यह ट्रेन सियालदह स्टेशन से 23:15 बजे रवाना होगी। 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से अपने नियत समय 09:00 बजे के स्थान पर 23 दिसंबर व 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे एवं 28 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे रवाना की जाएगी। 13241 बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन 24 दिसंबर एवं 26 दिसंबर को बांका स्टेशन से 07:35 के स्थान पर 09:35 बजे खुलेगी। 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 23 दिसंबर को भागलपुर से 09:25 के स्थान पर 11:25 बजे रवाना होगी। 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 25 दिसंबर को गुवाहाटी स्टेशन से 15:00 बजे के स्थान पर 17:30 बजे रवाना होगी। 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 26 एवं 27 दिसंबर को हटिया स्टेशन से 22:00 बजे के स्थान पर 00:00 बजे खुलेगी। 63208 पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन 19-22 दिसंबर व 27-28 दिसंबर के बीच पटना जंक्शन से 08:55 के स्थान पर 12:00 बजे रवाना होगी।
इन ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जाएगा
15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 19 दिसंबर को 45 मिनट, 11106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस 22 दिसंबर को 45 मिनट 13133 सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस 27 दिसंबर को 40 मिनट एवं 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 27 दिसंबर को 30 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।
वर्षों से बंद है लाखों की लागत से निर्मित राजस्व कचहरी : रालोसपा
जमालपुर। युवा रालोसपा जमालपुर नगर इकाई की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को छोटी दौलतपुर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष ऋषभ कुमार मौजूद थे। बैठक के दौरान युवा रालोसपा कार्यकर्ताओं ने वर्षों से बंद पड़ा लाखों की लागत से बना राजस्व कचहरी परिसर के अंदर एवं बाहर फैले कूड़े का ढेर को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से सवाल उठाया। मुनिलाल मंडल ने कहा कि छोटी दौलतपुर में लाखों की कीमत से निर्मित अंचल कार्यालय जमालपुर का राजस्व कचहरी हलका संख्या-1 का भवन, जहां वर्षों से बंद पड़े होने की वजह से भवन के अंदर एवं बाहर कूड़े का अंबार लगा है। वर्षों से बंद की स्थिति की वजह से उक्त भवन जर्जर होने लगा है। भवन के रखरखाव एवं मरम्मतीकरण को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। बावजूद इस पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस सवाल को लेकर बुधवार को युवा रालोसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन करेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सनी कुमार, जिला महासचिव मनोज कुमार, सुमन, अकाश, गणेश कुमार मौजूद थे।
रक्षक ही जिले के विकास में भक्षक साबित हो रहा है : पप्पू
जमालपुर किसानों नौजवानों के सवाल पर चलाए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व मेडिकल कॉलेज की स्थापना सहित अन्य स्थानीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में जन चौपाल का आयोजन किया। नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने जन चौपाल की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव मौजूद थे। सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ आम आवाम ने अपना बहुमूल्य वोट देकर जनप्रतिनिधि के रूप में जिसे अपना रक्षक चुना आज वही भक्षक बन जिले के विकास के लिए ग्रहण साबित हो रहे हैं। अपने स्वर्णिम अतीत के लिए जाना जाने वाला मुंगेर जिला आज कई मायनों में बिहार के अन्य जिलों से विकास के मार्ग में पिछड़ चुका है। एम्स, मेडिकल कॉलेज, जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा, सिंचाई की व्यवस्था, सफियाबाद हॉल्ट के पुनर्निर्माण जैसी कुछ महत्वपूर्ण मांगे हैं जो मुंगेर जिले के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इन सवालों का जवाब देने से क्षेत्रीय मंत्री, सांसद व विधायक जाने क्यों कतराते हैं। इन सवालों को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार जन चौपाल लगाकर इस भ्रष्ट और लचर व्यवस्था के विरुद्ध आम आवाम के बीच जा रही है। जिसका असर आने वाले समय में जरूर दिखेगा। नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने किसान-नौजवान सहित अन्य सवालों पर आगामी 23 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। इस दौरान अमलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता प्रपत्र भराने के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर पार्टी में नए कार्यकर्ता का स्वागत किया। मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, मनोज क्रांति, सचिव राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता, मदन गोपाल, कुमार प्रभाकर, सत्यजीत पासवान, आशीष कुमार, गौरव यादव, बिछी साव, भोला ठाकुर, रवि कुमार, ललन प्रसाद तांती, सदानंद शर्मा, दिलीप शर्मा, बबलू गुप्ता, शशि भूषण मौजूद थे।
पूर्व एमएलसी लक्ष्मी देवी की बेटी ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
जमालपुर। कांग्रेस की पूर्व विधान पार्षद लक्ष्मी देवी की पुत्री राखी राणा ने मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने राखी राणा को विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राखी राणा को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराते हुए पार्टी की कार्यप्रणाली एवं नियम व शर्तों को समझाते हुए पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य करने के लिए आह्वान किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद लक्ष्मी देवी ने कहा कि उनकी तीसरी पीढ़ी कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के लिए तैयार है। उन्होंने विधान परिषद सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं महिला आयोग की सदस्य के रूप में पार्टी समाज एवं प्रदेश के लोगों के लिए कार्य किया है। उनकी मां स्व लीला देवी 1962 में कांग्रेस की टिकट पर बरबीघा से चुनाव जीतकर विधायक बनी। उनकी मां भी ताउम्र कांग्रेस की सेवा करती रही। अब अपनी बेटी राखी राणा को पार्टी, समाज व प्रदेश की सेवा के लिए कांग्रेस में ज्वाइन कराया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, देवराज सुमन एवं ब्रह्मदेव चौरसिया ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में युवाओं का विश्वास काफी बढ़ा है। भाजपा के झूठे वायदों से धोखा खाने के बाद युवा वर्ग आज कांग्रेस के प्रति आशान्वित है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राखी राणा ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में वह कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेगी। सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के विकास के लिए जो अभियान चलाया है उसे आगे बढ़ाने में उनका पूरा योगदान रहेगा। आने वाले समय में भारत के सभी राज्यों में कांग्रेस की वापसी होने जा रही है। भारत की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। मौके पर मोहन सिंह, श्याम सुंदर, अजय सिंह बच्चन, रामू सिंह, अजीत मालाकार, कृष्णा अग्रवाल, अरुण सिंह अशोक पासवान, इंद्रदेव मंडल, जमालपुर नगर अध्यक्ष साईं शंकर, मुंगेर नगर अध्यक्ष चंदन सिंह, राजेश जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव, सनी कुमार, विनीता देवी, रीता देवी, गोलू पासवान, वसीम अकरम, चीकू मौजूद थे।
Monday, 17 December 2018
मुंगेर की बेटी प्रांजली राज ने जीता द्वितीय पुरूस्कार
जमालपुर। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा नन्हें-मुन्ने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक, कलात्मक एवं रचनात्मक विकास पैदा कर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 'किलकारी 'बाल भवन पटना में आयोजित 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी - 2018' में मुंगेर की बेटी प्रांजलि ने दूसरा स्थान हासिल कर जिला का नाम रौशन किया है। हंसपुरी घराना मुंगेर की बेटी व बाल कलाकार प्रांजली राज ने 8-12 आयु वर्ग में 'पोषण' विषय पर आधारित लघु फिल्म 'हमारा आहार' के निर्देशन के के लिए दबदबा बनाते हुए द्वितीय पुरूस्कार हासिल किया। बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, वरिष्ठ रंगकर्मी कुणाल, फ़िल्म समीक्षक जयमंगल देव, रेडियो मिर्ची के रेडियो जॉकी अपूर्व, बिहार म्युजियम के निदेशक मो यूसुफ, किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार ने संयुक्त रुप से मुंगेर की बाल निर्देशक प्रांजली राज को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कार के रूप में पुस्तक, फ़िल्म स्क्रीन शॉट प्रतीक चिह्न, तथा आठ हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि 'डांस इंडिया डांस' के सुपर डांसर योगेश शर्मा ने बाल कलाकारों को प्रोत्साहित किया। मुंगेर के बाल कलाकार दल का नेतृत्व कर रही 'जिला यूथ अवार्ड' और 'जिला महिला सम्मान' से सम्मानित समाजसेवी अंजलि बताया कि इस 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी-2018 'में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, पटना जिलों के 44 प्रतिभागी 'खिलखिलाता बचपन' विषय पर फोटोग्राफ प्रदर्शनी में और 25 प्रतिभागी विविध विषयों पर लघु फ़िल्म के लिए 'किलकारी 'द्वारा चयनित किये गए थे। जिसमें मुंगेर के पांच बाल प्रतिभागी फोटोग्राफ प्रदर्शनी व दो प्रतिभागी को फ़िल्म में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'किलकारी' द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव खेल समारोह में बच्चों ने जलवे बिखेरे
जमालपुर। ज्योति युगल सरस्वती शिशु मंदिर फुल्का के तत्वाधान में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव खेल समारोह का शुभारंभ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह जमालपुर के डीडीओ सुनील कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में परम नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के भैया बहनों को विभिन्न समूहों में बांटा गया। 100 मीटर दौड़ में कक्षा अरुण के "ग्रुप-ए" में अनीश कुमार प्रथम, लवकुश द्वितीय व रोहित तृतीय, "ग्रुप-बी" में शिवम प्रथम, राहुल द्वितीय व किशन तृतीय तथा "ग्रुप-सी" में रिया प्रथम, वर्षा द्वितीय व माही तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा उदय के 100 मीटर दौड़ में "ग्रुप-ए" में लक्की प्रथम, समीर द्वितीय व साहिल तृतीय, "ग्रुप-बी" में वर्षा प्रथम, पीहू द्वितीय व गुंजन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा अरुण के जलेबी रेस में "ग्रुप-ए" के लवकुश प्रथम, सरोज द्वितीय व वर्षा तृतीय, "ग्रुप-बी" में शिवम प्रथम, माही द्वितीय व आरूषि तृतीय तथा "ग्रुप-सी" से गप्पू प्रथम, दिलखुश द्वितीय व नैत्री तृतीय स्थान पर रही। बाल्टी में गेंद डालने की प्रतिस्पर्धा में कक्षा अरुण की रिया, अंकित, लवकुश व राहुल तथा कक्षा उदय से वर्षा, नयन एवं समीर अव्वल रहे। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा के सक्षम राज ने बाजी मारी। मौके पर राजा, रवि, सुमन, पुरुषोत्तम, गुलशन, सूरज, सौरभ, शैलेश, जितेंद्र कुमार के अलावा शिक्षक अनिता कुमारी, प्रतिभा प्रवंचना, सारिका वर्मा, पुष्पेंद्र भारती, दिलीप महतो, अविनाश कुमार मौजूद थे।
उधर, डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर के तत्वाधान में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य एस भुजबल ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी भागलपुर जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी केके सिन्हा व डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर की प्रबंधक सह बेगूसराय जोन की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अंजली मौजूद थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किए। नन्हें-नन्हें बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किए। विविधता में एकता पर आधारित "माई नेम इज माधवी" शीर्षक गीत पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए। पॉलिथीन बैन पर जागरूकता के लिए बच्चों ने अतिथियों के बीच पेपर बैग वितरित किए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ के योगदान पर आधारित थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया।
Sunday, 16 December 2018
रोजगार की मांग को लेकर स्किल्ड बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार मन की बात करने वाले युवाओं, बेरोजगारों, मजदूरों एवं किसानों की नहीं करते बात : चांदसी पासवान
जमालपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने एवं युवा छात्रों को बेहतर भविष्य देने की मांग को लेकर रविवार को रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में स्किल्ड बेरोजगार युवा सम्मेलन आयोजित की गई। सम्मेलन में रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन से जुड़े अप्रेंटिस प्रशिक्षु, उद्यमिता विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त युवा बेरोजगार मुख्य रूप से शामिल थे। हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए युवा बेरोजगारों ने खुले मंच से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से रोजगार की मांग उठाई। सम्मेलन की अध्यक्षता ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंदन पासवान एवं मंच संचालन जमालपुर शाखा अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के महासचिव आशीष मिश्रा, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष भरत परदेसी साहिगण, राहुल वरनकर, दाऊ ठाकुर, चितरंजन अध्यक्ष विष्णु कांत, अनुज श्रीवास्तव, पंकज चौरसिया मौजूद थे। सह-संचालन जमालपुर शाखा के मीडिया प्रभारी अजय चंद्रा ने किया।
स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया एवं उद्यमिता विकास सरकार का छलावा : महासचिव
महासचिव आशीष मिश्रा ने कहा कि स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया एवं उद्यमिता विकास का ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार युवाओं एवं बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। स्किल्ड बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में ना तो केंद्र सरकार द्वारा पहल किया जा रहा है और राज्य सरकार द्वारा। चुनाव के समय सरकार को युवाओं की याद आती है। मगर, सत्ता आते ही हम युवाओं को सरकार भूल जाती है। सरकार हम युवाओं को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। चुनाव के समय लोकलुभावन वायदों एवं जात-पात व धर्म-समुदाय के नाम पर हम युवा दिग्भ्रमित हो जाते हैं। जिसका नतीजा हमें ताउम्र भुगतना पड़ता है। प्रत्येक वर्ष लाखों बेरोजगार युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि रेल के इतिहास में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को कभी भी बेरोजगार रहने की नौबत नहीं आई थी। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा। देश के स्किल्ड युवा बेरोजगारी से तंग आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर रहे हैं। बावजूद, मानवाधिकार द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा। कौशल राज, राजेश कुमार, राम कुमार, समीर पटेल, रामप्रवेश कुमार, पुष्कर पटेल, सागर, संतोष, कनिस कुमार, प्रेम, मनीष, शशि शास्त्री, गोविंदा कुमार, राहुल, बंटी कुमार, अमित, विक्की रिचर्ड एवं नवीन कुमार ने कहा कि अप्रेंटिस प्रशिक्षु एनसीवीटी/एनएसी द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट प्राप्त किए हुए हैं, जो कुशल कारीगर की श्रेणी में आते हैं। फिर भी हमें रोजगार देने से वंचित क्यों रखा गया है। अप्रेंटिस यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांग में कहा कि ग्रुप-डी बहाली में 20% को रद्द करके पुरानी नियम के तहत अप्रेंटिस प्रशिक्षु को बहाल किया जाए, अप्रेंटिस यूनियन के आंदोलन में छात्रों पर दर्ज किया गया मुकदमा वापस लिया जाए, प्रशिक्षण समाप्ति के 6 माह के अंदर रेलवे द्वारा प्रशिक्षुओं को समायोजित किया जाए, रेलवे में नियुक्ति नहीं मिलने की स्थिति में मासिक 10000 रुपया बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाए, बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले अप्रेंटिस प्रशिक्षण को मुआवजा देते हुए परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दी जाए, सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के पुनर्नियोजन को रद्द कर अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाए।
रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों ने युवा बेरोजगारों की मांग को बताया जायज
जमालपुर। रविवार को रामपुर कॉलोनी पानी टंकी मैदान में आयोजित स्किल्ड बेरोजगार युवा सम्मेलन को विभिन्न विपक्षी राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए उनकी मांग को जायज करार दिया है। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के ओम प्रकाश शाह, गोपाल कुमार, एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव चांदसी पासवान ने कहा कि मोदी जी मन की बात तो करते हैं, मगर जनप्रतिनिधियों के मन की बात नहीं सुनते हैं। उन्हें युवाओं, बेरोजगारों, रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों, मजदूरों, किसानों, छात्रों एवं महिलाओं के मन की बात से कोई लेना-देना नहीं है। मोदी सरकार ने बेरोजगारों एवं युवाओं के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी किया है।
स्किल्ड बेरोजगार युवा सम्मेलन के दौरान विभिन्न विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मौजूद रालोसपा महासचिव नचिकेता मंडल, युवा रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल, जिलाध्यक्ष ऋषभ कुमार, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार, रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के नेता रविकांत झा, शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता संजय केसरी, जिला प्रमुख अजय सिंह, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव, राजद नेता धीरेंद्र मंडल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश गोप, सीपीआई नेता मुरारी प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव मंडल ने युवा बेरोजगार सम्मेलन को अपना समर्थन देते हुए सरकार पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया।
महर्षि मेंही के जयकारा के साथ संपन्न हुआ संतमत का 15 वां विराट अधिवेशन
जमालपुर। नयागांव संतमत सत्संग आश्रम के समीप चल रहे दो दिवसीय 15 वां विराट अधिवेशन का समापन शनिवार को सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के जयकारे के साथ हुआ। समापन सत्र के दौरान मुख्य प्रवचनकर्ता संतमत के प्रधान आचार्य पूज्यपाद स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ी की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार परमात्मा तक पहुंचने के लिए ध्यान योग ही सीढ़ी है। आज लोगों को परमात्मा से योग हो गया है इसलिए आज ध्यान योग करने की आवश्यकता है। शरीर रूपी मुसकल में जीव रूपी मूसा फंसा हुआ है। ध्यान साधना से ही जीव परमात्मा से मिल सकता है। जैसे घटाकाश और मठाकाश महदाकाश का ही अंश है, उसी प्रकार जीवात्मा परमात्मा का ही अंश है। जो गुरु युक्ति से प्राप्त हो सकता है। मनुष्य योनि केवल परमात्मा को प्राप्त करने के लिए ही मिला है। संसार संशय और भ्रम का घर है, जो सत्संग ध्यान से ही खत्म हो सकता है। अगर जीवन में मुक्ति चाहते हैं तो सत्संग करना आवश्यक है। स्वामी योगानंद, स्वामी खगेश बाबा, स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी सुरेशानंद बाबा, गुरुदेव बाबा, पूरन बाबा, गौतम बाबा, दिनेशानंद बाबा, भगतानंद बाबा, संतोषानंद बाबा, विद्यानंद बाबा, शीलनिधान बाबा, विष्णुनानंद बाबा, सरयुग बाबा, प्रभाकर बाबा ने भी आध्यात्मिक प्रवचन दिए। रविवार शाम को हलवा का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, सुभाष चौरसिया, सीताराम वैद्य, अधिवक्ता आशीष कुमार, विद्यानंद प्रसाद, सदानंद तूड़ी, राजेंद्र साह, सकलदेव यादव, सोहन साह, मदन प्रसाद यादव, कैलाश तांती, रामसागर महतो, अरविंद साह, संजय पंडित, वासुदेव मंडल, उदय शंकर स्वर्णकार, रामोतार पंडित, कन्हैयालाल चौरासिया, शिवशंकर राम, अभिमन्यु साह, परशुराम चौरासिया, जगदीश पंडित, भोला पासवान, अशोक मंडल, देवनारायण पासवान, नवल यादव, बबलू यादव, दिवाकर यादव, प्रेमचंद चौरासिया, मदनलाल मंडल सहित हजारों सत्संगी श्रद्धालु मौजूद थे।
क्रिसमस मिलन समारोह के मौके पर फादर कुलदीप ने प्रभु यीशु के संदेश सुनाएं
जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी स्थित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च के तत्वाधान में क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संत जोसेफ चर्च के पादरी फादर कुलदीप ने किया। मंच संचालन अर्चना एवं प्रीति ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर चर्च के पादरी फादर जोकीम मौजूद थे। इस दौरान ईसाई समुदाय के स्थानीय निवासियों ने आगामी 25 दिसंबर को होने वाले त्योहार क्रिसमस के लिए एक दूसरे को बधाई दी। फादर जोकीम ने प्रभु ईसा मसीह का संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति सोच-विचार, व्यवहार, रहन-सहन, पहनावा एवं भाषा से किसी न किसी प्रकार एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। विभिन्नताओं के बावजूद हम लोग अपने आचरण, बोली एवं व्यवहार में सकारात्मकता लाकर आपस में मेल मिलाप के साथ रह सकते हैं। हर व्यक्ति में कोई ना कोई दोष अवश्य होता है। अपने अंदर से दोष मिटाने के लिए हमें प्रभु की शरण में जाने की आवश्यकता है। प्रभु यीशु ने प्रेम शांति भाईचारे का संदेश धरतीवासियों को दिया है। करीब 2000 वर्ष पूर्व प्रभु ने पापी मनुष्य को उद्धार एवं मुक्ति देने के लिए धरती पर अवतरण लिया था। उनके आने के उपलक्ष में ही हम प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को बड़ा दिन के रूप में मनाते हैं। फादर कुलदीप ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सकारात्मक सोच हमें आपस में मिलजुल कर रहने में सहायक सिद्ध होती है। प्रभु यीशु ने धरती से पाप का नाश करने के लिए अपना बलिदान दिया था।
"सागर की कण-कण में सुनो रे लोगों यीशु की जयकार"
क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पेरिस काउंसिल के सदस्यों को चार समूहों में बांटा गया। इसके लिए तीन जजों की निर्णायक मंडली बनाई गई जिसमें सिस्टर सुधा, सिस्टर विरोनिका एवं सिस्टर अंजलीना विंज शामिल थी। साधना के नेतृत्व में महिला दल ने प्रभु यीशु पर आधारित गीत "सालों बाद आई है मस्ती की बहार" प्रस्तुत किए। आनंद टोप्पो की अगुवाई में पुरुष टीम ने "चुप है चंदा, चुप है तारे, चंदा में जन्मा, जन्मा मसीह" गीत की प्रस्तुति दी। अंकिता एवं विभा के संयुक्त नेतृत्व में युवा दल ने "सागर की कण-कण में सुनो रे लोगो यीशु की जयकार" गीत पेश किए। मदर टेरेसा एवं नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से सिस्टर शैला, सिस्टर हेमा, सिस्टर गीता, सिस्टर राजेश्वरी, सिस्टर मीना की टीम ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु यीशु को नमन किया। कार्यक्रम की आखरी प्रस्तुति के रूप में संत जोसेफ चर्च एवं नोट्रेडेम की नन ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए। झांकी में संत जोसेफ का किरदार सिस्टर मोनिका, मदर मरियम का किरदार सिस्टर माधुरी एवं दूत का किरदार सिस्टर अनीशा ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नोवीस सिस्टर्स (नन) को प्रथम पुरस्कार, महिला टीम को द्वितीय पुरस्कार, युवा दल को तृतीय पुरस्कार एवं पुरुष टीम को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। मौके पर रिया, नेहा, किरण, एनी, सोनल, सरिता, विनीता, अंजू, सुधा, आशा वरोनिका, अगुसटीना, करुणा भलेरिया, विलियम सोरेन, मनोज, ईमिल टोप्पो, जेवियर सहित पेरिस काउंसिल से जुड़े कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
Saturday, 15 December 2018
धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्ण माहौल में आरंभ हुआ संतमत का 15 वां विराट अधिवेशन
जमालपुर। संतमत सत्संग आश्रम के तत्वाधान में 15वां विराट अधिवेशन का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ शनिवार को आश्रम परिसर के निकट बनाए गए भव्य पंडाल में हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता आश्रम समिति के अध्यक्ष अर्जुन तांती एवं मंच संचालन प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने की। सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की स्तुति प्रार्थना, भजन-कीर्तन, ग्रंथ पाठ, संतवाणी पाठ, रामायण पाठ, सत्संग, प्रवचन एवं आरती गान के साथ विराट अधिवेशन आरंभ किया गया। इस दौरान सत्संगियों ने संतमत एवं सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का जयकारा भी लगाया।
जो शांति को प्राप्त कर लेते हैं, वे ही संत कहलाते हैं : स्वामी चतुरानन्द महाराज
मुख्य प्रवचनकर्ता संतमत के प्रधान आचार्य पूज्यपाद स्वामी चतुरानन्द जी महाराज ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग सुनने से ही सत्य सत्य का ज्ञान होता है। यह स्थूल शरीर अंधकारमय है, जो असत्य व विनाशशील है। ज्योति और प्रकाश परमात्मा के दोनों हाथ हैं। सत्संग चलता फिरता तीर्थराज प्रयाग के समान पापों को नष्ट करने वाला है। सत्संग के बिना प्राणियों में विवेक नहीं होता। जो मनुष्य शांति को प्राप्त कर लेते हैं, वही संत कहलाते हैं। संतो के मत और धर्म को ही संतमत कहते हैं। सभी धर्मों के समन्वय का मत है संतमत। सत्संग में संतों का वचन ही सुनाया जाता है। सत्संग करने से चारों फल प्राप्त होते हैं। अंधकार में अपनी छाया भी साथ नहीं देती। बुढ़ापा में यह काया साथ नहीं देती और अंत में यह सांसारिक वस्तुएं भी साथ नहीं देती। परंतु परमात्मा का भजन हमेशा साथ रहता है। इस संसार में सत्संग करना ही असली काम है। जो सत्संग करेंगे उनका कभी अहित नहीं होता है। संत चंदन की लकड़ी के समान होते हैं और असंत कुल्हाड़ी के समान। कुल्हाड़ी से काटने पर भी चंदन सुगंध ही देता है।
स्वामी वेदानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जब-जब धर्म की हानि होने लगती है, तब-तब परमात्मा संत के रूप में धरती पर अवतरण लेते हैं। जैसे हंस दूध और पानी को अलग कर देते हैं, उसी प्रकार संत लोग मनुष्य के दुर्गम को अलग करने वाले होते हैं। ऐसे हंस के समान सद्गुण और दुर्गुण को पृथक करने वाले परमात्मा रूपी महान संत ही परमहंस कहलाए। गुरु से अधिक संत की महिमा है तीनों लोक और नौ खंडों में गुरु से बड़ा कोई नहीं है। स्वामी योगानंद जी महाराज ने कहा कि सांप के दांत में विष, मधुमक्खी के सर पर विष और बिच्छू के पूछ में विष समाहित रहता है। परंतु दुष्ट व्यक्ति का पूरा शरीर ही दूषित होता है। सत्संग करने से इस विष से भरा दुष्ट मनुष्य का भी मन निर्मल हो जाता है। स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य शरीर पाकर जो परमात्मा का गुणगान नहीं करते हैं, उसे आत्महत्या का दोष लगता है। संत तीर्थों को भी पावन करने वाले होते हैं। स्वामी दयानंद बाबा ने कहा कि कुछ लोग अपने आचरण-व्यवहार को अच्छा नहीं रखते। परंतु, परमात्मा को पाना चाहते हैं। इसके अलावा स्वामी खगेश बाबा, स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी सुरेशानंद बाबा, गुरुदेव बाबा, पूरन बाबा, गौतम बाबा, दिनेशानंद बाबा, भगतानंद बाबा, संतोषानंद बाबा, विद्यानंद बाबा, शीलनिधान बाबा, विष्णुनानंद बाबा, सरयुग बाबा, प्रभाकर बाबा ने भी आध्यात्मिक प्रवचन दिए। मौके पर सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, सुभाष चौरसिया, सीताराम वैद्य, अधिवक्ता आशीष कुमार, विद्यानंद प्रसाद, सदानंद तूड़ी, राजेंद्र साह, सकलदेव यादव, सोहन साह, मदन प्रसाद यादव, कैलाश तांती, रामसागर महतो, अरविंद साह, संजय पंडित, वासुदेव मंडल, उदय शंकर स्वर्णकार, रामोतार पंडित, कन्हैयालाल चौरासिया, शिवशंकर राम, अभिमन्यु साह, परशुराम चौरासिया, जगदीश पंडित, भोला पासवान, अशोक मंडल, देवनारायण पासवान, नवल यादव, बबलू यादव, दिवाकर यादव, प्रेमचंद चौरासिया, मदनलाल मंडल सहित हजारों सत्संगी श्रद्धालु मौजूद थे।
एनुअल स्पोर्ट्स मीट में ओवरऑल चैंपियन बनी बापू हाउस टीम
जमालपुर। संत माइकल्स हाई स्कूल के तत्वाधान में शनिवार को जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य चंदन माइकल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में टीए-969 कैम्प के कर्नल अखिल मेहता, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेल एसपी जमालपुर आमिर जावेद, रेल कारखाना के डिप्टी सीएमएम सह खेल अधिकारी प्रबीर मजूमदार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार मौजूद थे। प्राचार्य चंदन माइकल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रार्थना नृत्य एवं स्पोर्ट्समैन प्रार्थना प्रस्तुत किए गए। खेल प्रतियोगिता के लिए बनाए गए चार समूह नेहरू हाउस, बापू हाउस, टैगोर हाउस, एवं शास्त्री हाउस के बैंड में शामिल प्रतिभागियों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्य अतिथि कमल मेहता ने गुब्बारा उड़ाकर खेल आरंभ करने की औपचारिक घोषणा की। ओलंपिक मशाल जलाकर उन्होंने मशाल दौड़ के लिए सीनियर खिलाड़ी को सौंपा। प्रारंभिक कक्षा के नौनिहालों ने मास ड्रिल एवं ड्रिल ऑफ जॉय से दर्शकों का मनोरंजन किया। छोटे बच्चों ने बुके मेकिंग, जूता मोजा रेस, गुब्बारा ब्लास्ट दौड़ व संख्या दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावा 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़ एवं कराटे की प्रस्तुति हुई।
इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बापू हाउस टीम ओवरऑल चैंपियन रही। द्वितीय स्थान पर नेहरू एवं तृतीय स्थान पर टैगोर हाउस रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्च पास्ट में नेहरू हाउस, अनुशासन में टैगोर हाउस, मिस रीना मेमोरियल गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में शास्त्री हाउस तथा इंडिया क्वीज जूनियर प्रतियोगिता में बापू हाउस टीम अव्वल रही। जूता-मोजा रेस में अंकित राज प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय ध्रुव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में दिव्यांका कुमारी प्रथम, बेबी करीना द्वितीय व सृष्टि कुमारी तृतीय रही। बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में दिव्यांश कुमार प्रथम, तेजस कुमार द्वितीय, सुमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में टैगोर हाउस के जयंत राज ने बाजी मारी। खो-खो बालिका वर्ग एवं पैट्रियोटिक डांस जूनियर में बापू हाउस प्रथम स्थान पर रहे। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में शास्त्री हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्वितीय एवं शास्त्री हाउस के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे। सुई धागा रेस में नेहरू हाउस प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर टाइगर हाउस के बच्चे रहे। बैक रेस व स्लो रेस में शास्त्री हाउस के बच्चे अव्वल रहे। शॉर्ट पुट बालक वर्ग में अमरदीप प्रथम, अमरदीप सिन्हा द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय स्थान पर, बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी प्रथम, श्रुतिका कुमारी द्वितीय एवं सीमा आफरीन तृतीय स्थान पर रही। रस्साकशी बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में शास्त्री हाउस, 400 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में नेहरू हाउस व बालिका वर्ग में बापू हाउस, कबड्डी बालक वर्ग में बापू हाउस, थ्रोबॉल बालिका वर्ग में नेहरू हाउस, क्रिकेट बालक वर्ग में शास्त्री हाउस टीम अव्वल रही। पेंटिंग कंपटीशन में शास्त्री हाउस, बॉल पासिंग बालक वर्ग व बॉल पुटिंग बालिका वर्ग में नेहरू हाउस टीम विजेता बनी। बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में श्रेयाश्री प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय एवं सविता सस्वती तृतीय स्थान पर रही।
Friday, 14 December 2018
पेंशन अदालत लगाकर दर्जनों मामलों की की गई सुनवाई, पेंशन रिवीजन के 368 मामले आए
जमालपुर। पूर्व रेलवे हावड़ा जोन के निर्देश पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को केंद्रीय संस्थान परिसर में रेल कारखाना के सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की पेंशन संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए पेंशन अदालत लगाई गई। मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी ने पेंशन अदालत की अध्यक्षता की। पेंशन अदालत के अंतर्गत वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मियों की पेंशन एवं मृतक रेलकर्मी के परिजनों के पारिवारिक पेंशन से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। पेंशन अदालत में कुल 464 मामले आए। जिनमें 368 पेंशन पुनरीक्षण एवं 21 मामले पेंशन से जुड़ी अन्य मामले शामिल थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मामलों के ऑन स्पॉट निपटारा के लिए रेल कारखाना के अधिकारियों को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। इस दौरान पेंशन पुनरीक्षण के सभी मामलों का निपटारा करते हुए आवेदकों को पीपीओ सौंपा गया। रेल कारखाना जमालपुर के जनसंपर्क पदाधिकारी सह सहायक कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, डब्ल्यूपीओ गुनाधर मंडल, कारखाना लेखाधिकारी आशुतोष यादव, सहायक कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव उमाकांत प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार सिंह, विजय कुमार गुप्ता, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सरगुन यादव, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव चांदसी पासवान, विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी एवं अन्य यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
15 वां विराट अधिवेशन आज होगा आरंभ, स्वामी चतुरानंद एवं स्वामी वेदानंद का हुआ पदार्पण
जमालपुर। नयागांव संतमत सत्संग आश्रम के तत्वाधान में आज से आरंभ हो रहे संतमत का दो दिवसीय 15वां वार्षिक विराट अधिवेशन में शामिल होने के लिए मुख्य प्रवचनकर्ता संतमत के प्रधान आचार्य पूज्यपाद स्वामी चतुरानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी वेदानंद जी महाराज का पदार्पण शुक्रवार को नयागांव संतमत सत्संग आश्रम में हुआ। स्वामी नरेंद्र बाबा एवं स्वामी गुरुदेव बाबा के नेतृत्व व संतमत सत्संग आश्रम समिति के अध्यक्ष अर्जुन तांती की अध्यक्षता में आश्रम समिति के पदाधिकारियों सहित संतमत से जुड़े सैकड़ों महिला-पुरुष सत्संगियों ने माल्यार्पण व प्रणाम निवेदित कर संतों का भव्य स्वागत किया। संतों ने आश्रम परिसर में संतमत के सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। श्रद्धालुओं के स्वागत अभिनंदन से कृत-कृत हो गए। समाचार लिखे जाने तक नयागांव संतमत सत्संग आश्रम के समीप बनाए गए आयोजन स्थल पर सज-धज कर तैयार पंडाल में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सत्संगी श्रद्धालु जुट चुके हैं। इनमें अधिकांश मुंगेर, भागलपुर, पटना, नवादा, बांका, लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, जमुई, शेखपुरा सहित बिहार राज्य के अन्य जिलों के श्रद्धालु मुख्य रूप से है। संतमत के विराट अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अध्यक्ष अर्जुन तांती, सचिव ओमप्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष सीताराम वैद्य एवं प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि परम सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज 1950 से ही प्रत्येक वर्ष जमालपुर आकर साधना एवं सत्संग का प्रचार करते थे। 28 मार्च 1957 को गुरु महाराज के आदेशानुसार ही इस सत्संग आश्रम का स्थापना की गई थी। तब से यहां अनेकों बार संतमत सत्संग का विराट अधिवेशन में वरिष्ठ महात्माओं एवं संतों का पदार्पण होता रहा है। इस बार प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज सहित बड़े महात्माओं के पदार्पण से सत्संगी श्रद्धालु काफी उत्साहित है। आयोजन में मुख्य रूप से व्यवस्थापक सुभाष कुमार चौरसिया, कन्हैया लाल चौरसिया, भोला पासवान, नवल यादव, बबलू यादव, मदन प्रसाद यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, सुभाष चौरसिया, देवनारायण पासवान, रामअवतार पंडित, सीताराम वैद्य, अधिवक्ता आशीष कुमार, सकलदेव यादव, अभिमन्यु साह, रामदेव प्रसाद, गणेश साह, मदन लाल मंडल, प्रेमचंद्र चौरसिया, चंद्रशेखर मंडल, उदय शंकर स्वर्णकार, राजेश सरस्वती, जगदीश पंडित, उजागर पंडित एवं अशोक मंडल ने सहयोग प्रदान किया है।
प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 से पूरी तरह हटाई गई मिट्टी
जमालपुर। जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 पर विगत कई महीनों से जमा मिट्टी के टीले को हटाने के लिए शुक्रवार को चलाए गए आखरी चरण के अभियान के बाद प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से क्लीन किया गया। शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या-3 पर दोपहर 13:20 बजे से 16:15 बजे तक ब्लॉक लेते हुए मिट्टी के डिब्रिस को बीआरएन वैगन पर बोरियों में भरकर लोड किया गया। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मिट्टी हटाने के बाद प्रथम संख्या 2 एवं 3 झाड़ू लगवाने के बाद पानी से सफाई की गई। आखरी दौर के अभियान के लिए 6 बीआरएन वैगन को प्रयोग में लाया गया।
'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी' के लिए चयनित 'हंसपुरी घराना' के बाल प्रतिभागी पटना रवाना
जमालपुर। नौनिहालों में शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक, कलात्मक एवं रचनात्मक विकास को बढ़ावा देते हुए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा स्थापित 'किलकारी 'बाल भवन पटना में शनिवार से आयोजित दो दिवासिय 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी - 2018' में मुंगेर जिला के 5 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। "किलकारी" द्वारा फिल्म फेस्टिवल सह फोटोग्राफ प्रदर्शनी के लिए चयनित बाल कलाकारों में जमालपुर प्रखंड क्षेत्र की प्रसिद्ध "हंसपुरी घराना" परिवार की बिटिया प्रांजली राज सहित हलीमपुर से अनिल कुमार, संदलपुर से अभिषेक कुमार, बांक से मिली मनप्रीत व मानव कुमार शामिल हैं। 'जिला यूथ अवार्ड 'और 'जिला महिला सम्मान 'से सम्मानित 'हंसपुरी घराना 'की संरक्षीका सह समाजसेवी अंजलि की मार्गदर्शन व नेतृत्व में शुक्रवार शाम साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी प्रतियोगिता - 2018' में भाग लेने के लिए सभी चयनित नौनिहाल कलाकार पटना रवाना हो गए। नौनिहालों को जमालपुर से रवाना करते हुए स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार एवं राजद नेता मनीष कुमार ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। अंजलि ने बताया कि दो बच्चों का चयन फिल्म व पांच बच्चों का चयन फोटोग्राफ प्रदर्शनी के लिए किया गया है। राजधानी पटना स्थित किलकारी भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल सह प्रदर्शनी में मुंगेर जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले "हंसपुरी घराना" परिवार से जुड़े ये बच्चे 'खिलखिलाता बचपन' विषय पर फोटो एवं 'पोषण व स्वच्छता' विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन करेगें।
हरेराम हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ 24 घंटे का अखंड रामधुन
जमालपुर। श्री श्री 108 बजरंगबली स्थान लोको गेट जमालपुर के प्रांगण में बुधवार से आरंभ हुए 48 घंटे का अखंड रामधुन यज्ञ का समापन हो गया। रामधुन यज्ञ की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मंडल कर रहे थे। विभिन्न मंडली द्वारा 48 घंटे तक चले अखंड रामधुन में "हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे" सोलह नाम के मंत्र से आसपास का माहौल गुंजायमान हो उठा। अखंड राम धुन के दौरान भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए गए। सीता-राम विवाह की झांकी के उपरांत हनुमान जी के द्वारा भगवान श्रीराम की भक्ति को प्रदर्शित करने वाले दृश्य दिखाएं गए। अखंड राम धुन यज्ञ एवं भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की झांकियों को देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में डटे रहे। मौके पर संचालन जमालपुर कॉलेज जमालपुर के पूर्व प्राचार्य सह शिक्षाविद प्रो ओमप्रकाश प्रियमबद, विपिन सिंह, रूहा देवी, अशोक कुमार, जूनियर कमांडिंग ऑफिसर दिवाकर प्रसाद सिंह, अशोक पासवान, अंशुमन कुमार, रामचंद्र दास, बीके आनंद, पंडित मुरारी झा, मुरलीधर सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद, वार्ड पार्षद संजीव कुमार उर्फ बुलबुल तांती, जदयू नेता ओमजय कुमार, जयनारायण साह, रामबाबू सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
Sunday, 28 October 2018
पैसो के चक्कर में बच्चे की जान का खतरा, सावधान कहीं आप भी अपने बच्चों को विद्यालय के वाहन से विद्यालय तो नहीं भेजते
खतरे में मासूम बच्चे की जान ,स्कूल की 10 सीटर मैजिक वाहन में मिले कई 21 से ज्यादा मासूम बच्चे।
* आखिर इतना लापरवाह क्यों हैं विद्यालय के प्रशासन*
* क्या विद्यालय के प्रशासन पैसे के चक्कर में मासूम बच्चे की जान से लॉटरी खेलते हैं*
*आखिर डीटीओ का ध्यान क्यों नहीं जाता स्कूलों के विद्यालय की वाहन पर*
*क्यों हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं बच्चों की जान लेने में स्कूल प्रशासन*
ये मामला प्रकाश में आया जब रोज की तरह छोटी केशवपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रेम आनंद तिवारी जब विद्यालयों मैं छुट्टी हुई तो कुछ बच्चे विद्यालय के बाहर से ही आवागमन करते हैं बच्चे के माता-पिता इसलिए विद्यालय के वाहन में आवागमन करते हैं ताकि हमारा बच्चा सुरक्षित रहें परंतु विद्यालय प्रशासन पैसे के चक्कर में 10 से 12 सीटर की वाहन में 20 से अधिक बच्चों को धकेल कर बैठ आते हैं बता दें कि ऐसा ही मामला बिगत 2 वर्ष पूर्व मानव कथा श्री माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानव कतार श्रृंखला का आयोजन किया गया था जिसमें कि स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपलब्ध थे सभी किसी अन्य जिले में एक गाड़ी में 30 बच्चे को फसा दे दिए भड़क पड़े और गाड़ी को जप्त कर लिया
मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र छोटी केशोपुर
प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर केशोपुर जमालपुर कि हम बात कर रहे हैं जहां बसों में बच्चों को ठुस- ठुसकर भरा गया था।यह देखकर हमारे संवाददाता हैरान रह गऐ। उन्होने मौके पर मौजूद ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने भी स्वीकार किया कि 21 बच्चे को हम लाते हैं।इस मामले मे लापरवाही की पड़ताल पूरी होने के बाद स्कूल संचालकों के पास पहुंचे जहां स्कूल संचालक संजीव कुमार पाठक के पास पहुंचे तो उन्होंने थाना मे केस करने का धौस दिखाया। और हमारे कैमरामैन के कैमरा भी छीनने का प्रयास किया साथ ही साथ उन्होंने कैमरे की नजर से बचना चाहा कैमरे के सामने बोलने से इनकार किया उन्होंने कहा क्या बोला जरा सुने ।
इसी बीच प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक के कार्यालय में हमारे रिपोटर पहुँचे वो काफी इस सवाल पर आपना आप खोते हुए थाने मैं केस करने की धमकी तक दे दिया । अब जरा समझिए कि आखिर इतने बच्चों के जान से खेलने का अधिकार कौन दिया है । जरा सोचिए इनके लापरवाही से कितने बच्चे की जान भी जा सकती है।जब इस बात को डीटीओ साहेब से पूछा गया तो उन्होंने
दिया कार्रवाई का आश्वासन
जप्त होंगे ऐसे स्कूली वाहन
सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है गाड़ी में जाली होना चाहिए ।।
* आखिर इतना लापरवाह क्यों हैं विद्यालय के प्रशासन*
* क्या विद्यालय के प्रशासन पैसे के चक्कर में मासूम बच्चे की जान से लॉटरी खेलते हैं*
*आखिर डीटीओ का ध्यान क्यों नहीं जाता स्कूलों के विद्यालय की वाहन पर*
*क्यों हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं बच्चों की जान लेने में स्कूल प्रशासन*
ये मामला प्रकाश में आया जब रोज की तरह छोटी केशवपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रेम आनंद तिवारी जब विद्यालयों मैं छुट्टी हुई तो कुछ बच्चे विद्यालय के बाहर से ही आवागमन करते हैं बच्चे के माता-पिता इसलिए विद्यालय के वाहन में आवागमन करते हैं ताकि हमारा बच्चा सुरक्षित रहें परंतु विद्यालय प्रशासन पैसे के चक्कर में 10 से 12 सीटर की वाहन में 20 से अधिक बच्चों को धकेल कर बैठ आते हैं बता दें कि ऐसा ही मामला बिगत 2 वर्ष पूर्व मानव कथा श्री माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानव कतार श्रृंखला का आयोजन किया गया था जिसमें कि स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपलब्ध थे सभी किसी अन्य जिले में एक गाड़ी में 30 बच्चे को फसा दे दिए भड़क पड़े और गाड़ी को जप्त कर लिया
मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र छोटी केशोपुर
प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर केशोपुर जमालपुर कि हम बात कर रहे हैं जहां बसों में बच्चों को ठुस- ठुसकर भरा गया था।यह देखकर हमारे संवाददाता हैरान रह गऐ। उन्होने मौके पर मौजूद ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने भी स्वीकार किया कि 21 बच्चे को हम लाते हैं।इस मामले मे लापरवाही की पड़ताल पूरी होने के बाद स्कूल संचालकों के पास पहुंचे जहां स्कूल संचालक संजीव कुमार पाठक के पास पहुंचे तो उन्होंने थाना मे केस करने का धौस दिखाया। और हमारे कैमरामैन के कैमरा भी छीनने का प्रयास किया साथ ही साथ उन्होंने कैमरे की नजर से बचना चाहा कैमरे के सामने बोलने से इनकार किया उन्होंने कहा क्या बोला जरा सुने ।
इसी बीच प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक के कार्यालय में हमारे रिपोटर पहुँचे वो काफी इस सवाल पर आपना आप खोते हुए थाने मैं केस करने की धमकी तक दे दिया । अब जरा समझिए कि आखिर इतने बच्चों के जान से खेलने का अधिकार कौन दिया है । जरा सोचिए इनके लापरवाही से कितने बच्चे की जान भी जा सकती है।जब इस बात को डीटीओ साहेब से पूछा गया तो उन्होंने
दिया कार्रवाई का आश्वासन
जप्त होंगे ऐसे स्कूली वाहन
सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है गाड़ी में जाली होना चाहिए ।।
Wednesday, 17 October 2018
भतीजे ने चाचा को मारी गोली
भतीजे ने चाचा को मारी गोली , किया घायल
संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने चलाई गोली
मुंगेर! जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार शीतला मंदिर गली समेत बीते रात जमीनी विवाद को लेकर सौतेले भतीजा चाचा को जान से मारने मार कर घायल कर दिया पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच जुट गई है
पीड़ित श्याम जी दास उर्फ प्रेमदास ने पुलिस को लिखित शिकायत मैं लिखा कि बीते रात अपने टो टो चलाकर घर जा रहा था जैसे ही शीतला मंदिर के निकट पहुंचा तो हाथ में पिस्तौल लिए भतीजा किशन भगवान दास एवं उसके अज्ञात मित्र खड़ा था ऐसे ही प्रेमदास अपने घर के आगे बढ़ा प्रेमदास पर अपराधियों ने गोली चला दी गोली पीड़ित के के के कंधे पर जाकर लगी जब पीछे मुड़कर देखा तो भतीजा दोस्त लहराते हुए दौड़ कर भाग रहे थे
जख्मी हालत में प्रेमदास खुद सदर बाजार हारी चौकी पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भेज दिया चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि पीड़ित प्रेमदास अभी खतरे से बाहर है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना जमीनी विवाद का है ज्यादा हिस्से के लालच में गोली चला दी
भाई भतीजा के साथ आपसी मनमुटाव चल रहा था जख्मी के भाई संत लालदास के सौतेले बेटे दास ने गोली मार दी
हालांकि गोलीबारी में संलिप्त पीड़ित के बड़े भाई डीलर संत लाल दास और उसके पुत्र कृष्ण भगवान दास गिरफ्तार कर लिया है एवं उसके साथ अज्ञात आरोपित जो उसके बेटे कृष्ण भगवान दास के योगी थे पहचान पुलिस ने कर ली है इसको लेकर छापेमारी चल रही है वही स्थल पर पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने चलाई गोली
मुंगेर! जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार शीतला मंदिर गली समेत बीते रात जमीनी विवाद को लेकर सौतेले भतीजा चाचा को जान से मारने मार कर घायल कर दिया पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच जुट गई है
पीड़ित श्याम जी दास उर्फ प्रेमदास ने पुलिस को लिखित शिकायत मैं लिखा कि बीते रात अपने टो टो चलाकर घर जा रहा था जैसे ही शीतला मंदिर के निकट पहुंचा तो हाथ में पिस्तौल लिए भतीजा किशन भगवान दास एवं उसके अज्ञात मित्र खड़ा था ऐसे ही प्रेमदास अपने घर के आगे बढ़ा प्रेमदास पर अपराधियों ने गोली चला दी गोली पीड़ित के के के कंधे पर जाकर लगी जब पीछे मुड़कर देखा तो भतीजा दोस्त लहराते हुए दौड़ कर भाग रहे थे
जख्मी हालत में प्रेमदास खुद सदर बाजार हारी चौकी पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भेज दिया चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि पीड़ित प्रेमदास अभी खतरे से बाहर है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना जमीनी विवाद का है ज्यादा हिस्से के लालच में गोली चला दी
भाई भतीजा के साथ आपसी मनमुटाव चल रहा था जख्मी के भाई संत लालदास के सौतेले बेटे दास ने गोली मार दी
हालांकि गोलीबारी में संलिप्त पीड़ित के बड़े भाई डीलर संत लाल दास और उसके पुत्र कृष्ण भगवान दास गिरफ्तार कर लिया है एवं उसके साथ अज्ञात आरोपित जो उसके बेटे कृष्ण भगवान दास के योगी थे पहचान पुलिस ने कर ली है इसको लेकर छापेमारी चल रही है वही स्थल पर पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
Tuesday, 16 October 2018
युवा राजद ने निकाला आक्रोश मार्च
मुंगेर जमालपुर स्थिति मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में हुई अतिथि के तौर पर युवा जिला उपाध्यक्ष बम बम यादव थे बैठक में राजद नेता धीरेंद्र मंडल एवं बमबम यादव की अगुवाई में की सैकड़ों संख्या में युवा राजद की सदस्यता ग्रहण की अतिथि कहा कि तेजस्वी यादव आज हर वर्ग और बिरादरी में यूथ आईकॉन के रूप में प्रचलित है उसके बाद युवा राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला स्मार्ट बिजली बिल चौक पर आकर संपन्न हुआ दिल्ली मंडल ने कहा कि भाजपा को बिहारियों ने भी वोट दिया था लेकिन भाजपा की सरकार में ही गुजरात बिहारियों की पिटाई हो रही है और उत्तर प्रदेश और से बिहारियों को बाहर बयान बाजी और तानाकशी किसी की जा रही है मौके पर हिमांशु यादव रविंद्र यादव सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग शुभम ताकि सोनू शर्मा धीरज कुमार अमरेंद्र पासवान एवं अन्य ने सदस्यता ग्रहण की
मुंगेर जमालपुर स्थिति मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में हुई अतिथि के तौर पर युवा जिला उपाध्यक्ष बम बम यादव थे बैठक में राजद नेता धीरेंद्र मंडल एवं बमबम यादव की अगुवाई में की सैकड़ों संख्या में युवा राजद की सदस्यता ग्रहण की अतिथि कहा कि तेजस्वी यादव आज हर वर्ग और बिरादरी में यूथ आईकॉन के रूप में प्रचलित है उसके बाद युवा राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला स्मार्ट बिजली बिल चौक पर आकर संपन्न हुआ दिल्ली मंडल ने कहा कि भाजपा को बिहारियों ने भी वोट दिया था लेकिन भाजपा की सरकार में ही गुजरात बिहारियों की पिटाई हो रही है और उत्तर प्रदेश और से बिहारियों को बाहर बयान बाजी और तानाकशी किसी की जा रही है मौके पर हिमांशु यादव रविंद्र यादव सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग शुभम ताकि सोनू शर्मा धीरज कुमार अमरेंद्र पासवान एवं अन्य ने सदस्यता ग्रहण की
Friday, 12 October 2018
समारोह पूर्वक मनाई गई महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती
जमालपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जमालपुर शाखा के तत्वाधान में बुधवार की देर रात मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाई गई। श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती समारोह की अध्यक्षता शंकर लाल शर्मा ने की। इस दौरान मारवाड़ी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में पुरोहित संतोष कुमार पाठक ने धार्मिक रिती-रिवाज से महाराज श्री अग्रसेन जी की पूजा संपन्न कराई। जजमान के रूप में अमर चंद्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की पूजा एवं आरती की। श्याम सुंदर अग्रवाल सुनील कुमार जालान एवं नवल कुमार शर्मा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। ज्योति कुमार खेमका, राधेश्याम मस्करा, रितेश कुमार गर्ग, दीपक कुमार अग्रवाल, पारस कुमार शर्मा एवं विजय कुमार मेहरिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल अथवा वैश्य समाज के जनक माने जाते हैं। उनका जन्म क्षत्रिय समाज में हुआ था। लेकिन वे आहुति के रूप में दी जाने वाली पशुओं की बलि के खिलाफ थे। जिसके बाद उन्होंने क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म को स्वीकार किया। मौके पर उषा देवी जालान, अंजू जालान, डोली शर्मा, सुमन शर्मा, आनंदी शर्मा, रेखा, कविता अग्रवाल, ज्योति शर्मा, संध्या खेमका, अंजू अग्रवाल, अलका अग्रवाल, गिरजा शंकर शर्मा, गोपी राम जी संघई, राजकुमार तोला, लाला कुमार शर्मा, हर्ष शर्मा, बाला शर्मा मौजूद थे।
क्रांति दिवस पर राजद ने गुजरात एवं बिहार के सीएम का फूंका पुतला
जमालपुर। राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में लोकनायक नारायण के जन्मदिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में बिहारियों के खिलाफ गुजरातियों द्वारा एक साजिश के तहत निशाना बनाए जाने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। अध्यक्ष मंटू यादव की अध्यक्षता में जुबली बेल चौराहा से आरंभ होकर अवंतिका मोड़, सदर बाजार रोड, बराट चौक होते हुए विरोध मार्च स्टेशन मोड़ पहुंचा। इस दौरान केंद्र सरकार, गुजरात सरकार एवं बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राजद के कार्यकर्ता गुजरात में बिहारियों के अपमान पर राज्य सरकार की खामोशी को लेकर नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जहां राजद कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव मौजूद थे। पुतला दहन के उपरांत स्टेशन मोड़ पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राजन नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि गुजरात में बिहारियों को मारा पीटा जा रहा है। गुजरात से बिहारियों व उत्तर भारत के लोगों को जा रहा है। लगभग 50 हजार से अधिक बिहारी गुजरातियों की धमकी से दहशत में आकर अपनी रोजी-रोटी को छोड़कर बिहार लौट आए हैं। इस मामले में एक और जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी हमलावर गुजरातियों के पक्ष में खड़े हैं, फ्री हो तो दूसरी ओर बिहार की सत्ता में अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में पलटीखोर मुख्यमंत्री कुमार गुजरात से गाड़ियों के पलायन को रोकने एवं सम्मान को बचाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस मामले में नीतीश कुमार बिल्कुल निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचानी है। गुजरात में बिहारियों के अपमान का सौदा करने वाले नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में प्यार की जनता सबक सिखाएगी। बिहार राजद के केंद्रीय राज्य परिषद के सदस्य सह वरीय नेता नरेश सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है। गुजरात बिहारियों के साथ मारपीट कर राज्य से भगाने की प्रक्रिया में केंद्र सरकार के मुखिया की संलिप्तता जान पड़ती है। वहीं, बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की एनडीए गठबंधन की सरकार में केंद्र सरकार की चुप्पी इस बात को साबित करती है। गुजरात सरकार निकम्मी हो चुकी है देश संकट से गुजर रहा है मोदी सरकार हर पहलू पर फेल है। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। राजद महासचिव अजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष गुलाब झा ने कहा कि रोजगार के सवाल पर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है। मौके पर नागेश्वर यादव, कन्हैया सिंह, गोरेलाल सिंह, कन्हैया यादव, प्रतिमा चौरसिया, मो मुख्तार, मो इबरार, विकास सिंह, सिंपल यादव, राकेश कुमार, बृजमोहन तांती, समर सिंह, उत्तम कुमार मौजूद थे।
बिहार बंगाली एसोसिएशन ने विद्यालयों में व्याप्त मनमानी पर की कार्रवाई की मांग
जमालपुर। जमालपुर शहर में संचालित हो रहे विभिन्न अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालयों में व्याप्त मनमानी और भ्रष्टाचार से क्षुब्ध बिहार बंगाली एसोसिएशन ने इन विद्यालयों की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव प्रहलाद घोष, पूर्व सचिव डॉ मणि कुमार राय, समीर कुमार नियोगी, सोरेन कुमार चक्रवर्ती और अजय दत्ता ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि जमालपुर के सभी भाषाई अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालय एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है और एसोसिएशन के बायोलॉजी के अनुसार इन विद्यालयों में किसी भी पद पर नियुक्ति के लिए प्रबंध कारिणी समिति द्वारा अनुशंसा के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होती है। परंतु बगैर प्रबंध कारिणी समिति की अनुशंसा के ही मनमानी और फर्जी तरीके से नियुक्ति किया जाना नियम के विरुद्ध है। एक बंगला अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रख चुके हैं। एसोसिएशन की शिकायत पर शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बिहार बंगाली एसोसिएशन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
जमालपुर। आर्य समाज जमालपुर के अंतरंग सभा की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को आर्य समाज मंदिर में हुई। बैठक की अध्यक्षता आर्य समाज जमालपुर अंतरंग सभा के प्रधान डॉ भरत लाल एवं संचालन मंत्री ओम प्रकाश सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के सह मंत्री पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 25 अक्टूबर से देश की राजधानी दिल्ली में शुरू होने वाले चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। सह मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि प्रत्येक 6 वर्षों में आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय आर्य महाकुंभ में 32 देश एवं 35 प्रांतों के आयोजन का महासम्मेलन के आयोजन से एक नई प्रकार की ऊर्जा का प्रवाह आयोजनों में होता है। ऋषि दयानंद के विचारों एवं वैदिक प्रचार-प्रसार एक नए प्रकार से सारे विश्व में हो पाता है। जहां बिहार राज्य प्रतिनिधि द्वारा तीन लोगों के दल को पूर्व में भेजा गया है। जो बिहार से आने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे। जमालपुर से 23 अक्टूबर से लोग गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे एवं प्रधान डॉ भरत लाल के देखरेख में एक मेडिकल टीम वहां उपलब्ध रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि ने बताया कि जमालपुर आर्य समाज हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में बढ़-चढ़ कर ना सिर्फ भाग लेती है, बल्कि आने वाले विश्व भर के आयोजनों की व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध करवाती आई है। यह परंपरा हमेशा बनी रहेगी और महर्षि के सपनों को सम्मेलन के अलावा क्षेत्रीय स्तर पर भी सामाजिक कार्यों को करने के लिए कृत संकल्पित रहती आई है। मौके पर कोषाध्यक्ष विजय कुमार, प्रचार मंत्री करून कुमार गुप्ता, उप मंत्री हरि नंदन आर्य, अंतरंग सदस्य दिनेश चौधरी, शिव दत्त आर्य, ओम प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार एवं दिनेश कुमार गुप्ता मौजूद थे।
विगत कई वर्षों से मारवाड़ी धर्मशाला कमेटी का नहीं हुआ चुनाव
बिना चुनाव के चल रही है वर्तमान कमेटी, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच अंदरूनी घमासान
4 पदाधिकारियों के अलावा अन्य सदस्यों को अध्यक्ष ने बताया फर्जी
जमालपुर। मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर कमिटी का चुनाव विगत कई वर्षों से लंबित होने की वजह से धर्मशाला कमेटी के वर्तमान पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच अंदरूनी घमासान एवं कलह की स्थिति पैदा हो गई है। खुले तौर पर कोई भी सदस्य पदाधिकारियों की विश्वसनीयता पर बोलने से कतराते हैं, मगर भीतरखाने से धर्मशाला कमेटी के सदस्यों में बिना चुनाव के ही पदाधिकारी बने लोगों के रवैये से काफी नाराज चल रहे हैं। सदस्यों का मानना है कि कुछ लोग मौखिक तौर पर धर्मशाला कमेटी के पदाधिकारी बन बैठे हैं। और धर्मशाला से जुड़े मामलों में अपनी मनमानी चलाते हुए सदस्यों को दरकिनार कर रखा है। धर्मशाला से जुड़े मामलों में उन लोगों की कोई सलाह नहीं ली जाती है। यह विवाद तब और गहराने लगा, जब एक समाचार पत्र में धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर से जुड़ी खबर प्रकाशन के बाद खुद को अध्यक्ष बताने वाले गिरिधर संघई ने पहले तो दुर्गा मंदिर के फोटो खींचने पर सवाल उठाया। फिर, खबर में अंकित सदस्यों के नाम को ही फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला कमेटी में उनके अलावा मंत्री सुजीत संघई, पूजा संयोजक गोपीराम संघई ही पदाधिकारी हैं। बाकी अन्य लोग जो खुद को सदस्य बताते हैं, फर्जी हैं। इधर, मारवाड़ी धर्मशाला कमेटी से जुड़े मारवाड़ी समाज के कुछ लोगों ने गिरिधर संघई के इस टिप्पणी पर एतराज जताया है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर उन्होंने बताया कि मारवाड़ी धर्मशाला कमिटी का चुनाव नहीं होने की स्थिति में गिरिधर संघई जबरन अध्यक्ष पद पर काबिज होते हुए तत्कालीन अध्यक्ष से धर्मशाला की चाबी व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद से मारवाड़ी धर्मशाला के हर मामले में गिरिधर संघई अपनी मनमानी करते आ रहे हैं। चुनाव हो पाने की स्थिति में धर्मशाला कमेटी का बैंक अकाउंट भी बंद पड़ा है। ऐसे में धर्मशाला के आय-व्यय का भी कोई लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया जाता है। सदस्यों को फर्जी बताने वाले पदाधिकारी ही खुद फर्जी हैं।
Tuesday, 9 October 2018
वस्त्र दान कर लायंस क्लब ने गरीबों के साथ खुशियां बांटी
लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर "उड़ान" के द्वारा आज दिनांक 07/10/2018. दिन रविवार को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नाथनगर क्षेत्र के रामपुर गाँव मुसहरी टोला में वस्त्र दान का कार्यक्रम कर त्योहार की खुशियों को साथ बांटने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।इस शुभअवसर पर मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व जिला गवर्नर लायन अनुपम सिंघानिया, रीजनल चेयरपर्सन लायन अमित शाह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री रामगोपाल पोद्दार ने अपनी उपस्थिति के साथ गांव के बेहतर भविष्य की कामना की।
क्लब के अध्यक्ष लायन सुमित जिलोका,सचिव लायन CS अंकित सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन आयुष छापोलिका ने गांव के वंचित समाजों के भलाई के लिए क्लब के द्वारा आगे भी सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।साथ ही मुसहरी टोला के लगभग 66 परिवार के सभी सदस्यों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।इस अवसर पर लायन्स के अध्यक्ष सुमित जिलोका एवं सचिव अंकित सर्राफ ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्था के द्वारा लगातार प्रयास किया जाएगा व इस गांव के विकास के प्रति भी संस्था सजग रहेगी।
क्लब के सदस्य समाजसेवी आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,राजीव जैन एवं ठाकुर शक्तिलोचन उपस्थि थे।
क्लब के अध्यक्ष लायन सुमित जिलोका,सचिव लायन CS अंकित सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन आयुष छापोलिका ने गांव के वंचित समाजों के भलाई के लिए क्लब के द्वारा आगे भी सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।साथ ही मुसहरी टोला के लगभग 66 परिवार के सभी सदस्यों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।इस अवसर पर लायन्स के अध्यक्ष सुमित जिलोका एवं सचिव अंकित सर्राफ ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्था के द्वारा लगातार प्रयास किया जाएगा व इस गांव के विकास के प्रति भी संस्था सजग रहेगी।
क्लब के सदस्य समाजसेवी आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,राजीव जैन एवं ठाकुर शक्तिलोचन उपस्थि थे।
Sunday, 7 October 2018
गंजेड़ी और शराबीयो का जमावड़ा है ईस्ट कॉलोनी
गंजेड़ी और शराबीयो का जमावड़ा है ईस्ट कॉलोनी
गांजे और शराब का अड्डा बना एमसीएच मोर,
मुंगेर जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र मैं गंजेड़ी एवं शराबियों का देखा जाए तो जनसंख्या बढ़ रही है इस से राह मुसाफिर शरीफ लोग एवं वीआईपी प्रतिष्ठित लोग थाने क्षेत्र में ही रहते हैं वहीं दूसरी ओर लॉटरी एवं शराब विक्रेताओं क सीना चौड़ा हो चुका है इससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है और वही ईस्ट कॉलोनी पुलिस मुख दर्शक बने बैठे हुए हैं सुबह से लेकर शाम तक शुद्ध वातावरण का आनंद लेने निकलते है तभी गांजे हवा लोगों को परेशान कर देती दुर्गा पूजा के त्योहार नजदीक होने के कारण कुछ मनचले एमसीएच मोर, नयागांव, आशिकपुर, इन सभी जगहों पर रात दिन गांजे की महक लोगों को परेशान कर देती है वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है जमालपुर क्षेत्र के स्कूल के प्रतिष्ठित शिक्षक जो विद्यालय के बाद विद्यालय के बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने के कार्य को युवक युक्तियां पठन पाठन के लिए जाते हैं उन लोगों को भी इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ना हो कि कभी अनहोनी हो जाए
गांजे और शराब का अड्डा बना एमसीएच मोर,
मुंगेर जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र मैं गंजेड़ी एवं शराबियों का देखा जाए तो जनसंख्या बढ़ रही है इस से राह मुसाफिर शरीफ लोग एवं वीआईपी प्रतिष्ठित लोग थाने क्षेत्र में ही रहते हैं वहीं दूसरी ओर लॉटरी एवं शराब विक्रेताओं क सीना चौड़ा हो चुका है इससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है और वही ईस्ट कॉलोनी पुलिस मुख दर्शक बने बैठे हुए हैं सुबह से लेकर शाम तक शुद्ध वातावरण का आनंद लेने निकलते है तभी गांजे हवा लोगों को परेशान कर देती दुर्गा पूजा के त्योहार नजदीक होने के कारण कुछ मनचले एमसीएच मोर, नयागांव, आशिकपुर, इन सभी जगहों पर रात दिन गांजे की महक लोगों को परेशान कर देती है वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है जमालपुर क्षेत्र के स्कूल के प्रतिष्ठित शिक्षक जो विद्यालय के बाद विद्यालय के बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने के कार्य को युवक युक्तियां पठन पाठन के लिए जाते हैं उन लोगों को भी इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ना हो कि कभी अनहोनी हो जाए
नीतीश कुमार का जीरो टोलरेंस ढकोसला उपेंद्र
नीतीश कुमार का जीरो टोलरेंस ढकोसला : उपेंद्र वर्मा
जमालपुर लोकतंत्र में जनता मालिक है मेरिट से चलती है राजनीति ना की हवाबाजी से नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी तरह ढकोसला उक्त बातें सूबे के पूर्व कबीना मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने जबलपुर स्थित मरोड़ा दुर्गा स्थान में आयोजित समागम कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को वर्तमान विधायक ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और सिंचाई मंत्री ललन सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली लोकतंत्र में
तंत्र में जनता मालिक के बावजूद जनता के पैसे का इन जनप्रतिनिधियों में सिर्फ बंदरबांट करने का काम उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं जदयू चला गांव की ओर योजना को पूरी ढकोसला मनोरंजन का साधन बताते हुए कहा भूखे मर रहे हैं इस पर सरकार ने तो विचार कर रही है ना तो विचार होने वाला है सिर्फ और सिर्फ सरकार को यही बचा है कि जदयू चला गांव की ओर
जमालपुर लोकतंत्र में जनता मालिक है मेरिट से चलती है राजनीति ना की हवाबाजी से नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी तरह ढकोसला उक्त बातें सूबे के पूर्व कबीना मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने जबलपुर स्थित मरोड़ा दुर्गा स्थान में आयोजित समागम कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को वर्तमान विधायक ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और सिंचाई मंत्री ललन सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली लोकतंत्र में
तंत्र में जनता मालिक के बावजूद जनता के पैसे का इन जनप्रतिनिधियों में सिर्फ बंदरबांट करने का काम उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं जदयू चला गांव की ओर योजना को पूरी ढकोसला मनोरंजन का साधन बताते हुए कहा भूखे मर रहे हैं इस पर सरकार ने तो विचार कर रही है ना तो विचार होने वाला है सिर्फ और सिर्फ सरकार को यही बचा है कि जदयू चला गांव की ओर
Friday, 5 October 2018
शाइनिंग स्टार एक खोज का फाइनल अब 25 नवंबर को
शाइनिंग स्टार एक खोज का फाइनल अब 25 नवंबर को
जमालपुर / डेस्टिनी डांस क्रू द्वारा आयोजित शाइनिंग स्टार का डांस प्रतिभा की खोज कार्यक्रम जो कि 6 और 7 अक्टूबर को जमालपुर में आयोजित थी,जिसमे सेलेब्रिटी आर्यन पात्रा, द वाइल्ड रिपर्ज़ क्रू और तौसीफ आलम द्वारा दो दिन का वर्कशॉप का कार्यक्रम सम्मिलित था साथ ही साथ फाइनल के जज भी यही तीनों सेलेब्रिटी थे,ये कार्यक्रम किसी अपरिहार्य कारणों से आयोजन समिति ने इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
अब यह कार्यक्रम 24 और 25 नवंबर को जमालपुर में ही आयोजित होगी। जिन बच्चों का सिलेक्शन फाइनल राउंड के लिए हुआ है उसका ऑडिशन 24 को होगा साथ ही साथ 24 और 25 नवंबर को ही वर्कशॉप भी आयोजित है।सिर्फ एक बदलाव किया गया है वह ये की जिन प्रतिभागी किसी कारणवश ऑडिशन नही दे पाए थे उनको भी इस कार्यक्रम में ऑडिशन का मौका दिया जाएगा ताकि कोई प्रतिभा छूट न जाएं।फॉर्म और टिकट की बिक्री जारी है।उपरोक्त जानकारी आयोजक आकाश राज व राहुल राज ने दी।
जमालपुर / डेस्टिनी डांस क्रू द्वारा आयोजित शाइनिंग स्टार का डांस प्रतिभा की खोज कार्यक्रम जो कि 6 और 7 अक्टूबर को जमालपुर में आयोजित थी,जिसमे सेलेब्रिटी आर्यन पात्रा, द वाइल्ड रिपर्ज़ क्रू और तौसीफ आलम द्वारा दो दिन का वर्कशॉप का कार्यक्रम सम्मिलित था साथ ही साथ फाइनल के जज भी यही तीनों सेलेब्रिटी थे,ये कार्यक्रम किसी अपरिहार्य कारणों से आयोजन समिति ने इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
अब यह कार्यक्रम 24 और 25 नवंबर को जमालपुर में ही आयोजित होगी। जिन बच्चों का सिलेक्शन फाइनल राउंड के लिए हुआ है उसका ऑडिशन 24 को होगा साथ ही साथ 24 और 25 नवंबर को ही वर्कशॉप भी आयोजित है।सिर्फ एक बदलाव किया गया है वह ये की जिन प्रतिभागी किसी कारणवश ऑडिशन नही दे पाए थे उनको भी इस कार्यक्रम में ऑडिशन का मौका दिया जाएगा ताकि कोई प्रतिभा छूट न जाएं।फॉर्म और टिकट की बिक्री जारी है।उपरोक्त जानकारी आयोजक आकाश राज व राहुल राज ने दी।
Monday, 1 October 2018
शाइनिंग स्टार का ऑडिशन सम्पन्
शाइनिंग स्टार का ऑडिशन सम्पन्
मुंगेर : जमालपुर स्थानीय रेलवे सिनेमा हॉल जमालपुर के प्रांगण में डांस डेस्टिनी क्रू के तत्वाधान से डांस का ऑडिशन करवाया गया जिसमें सैकड़ो बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अब आज के चयनित बच्चो को 3 अक्टूबर को फिर से फाइनल सिलेक्शन के लिए ऑडिशन राउंड से गुजरना पड़ेगा,तत्पश्चात 6 और 7 अक्टूबर को वर्कशॉप करवाया जाएगा,उसके बाद 7 को जमालपुर के JSA ग्राउंड के रंगारंग कार्यक्रम के साथ फाइनल होगा।आज के कार्यक्रम में आयोजक आकाश राज,राहुल राज,सुजीत कुमार, जज विकाश कुमार ने योगदान दिया।
मुंगेर : जमालपुर स्थानीय रेलवे सिनेमा हॉल जमालपुर के प्रांगण में डांस डेस्टिनी क्रू के तत्वाधान से डांस का ऑडिशन करवाया गया जिसमें सैकड़ो बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अब आज के चयनित बच्चो को 3 अक्टूबर को फिर से फाइनल सिलेक्शन के लिए ऑडिशन राउंड से गुजरना पड़ेगा,तत्पश्चात 6 और 7 अक्टूबर को वर्कशॉप करवाया जाएगा,उसके बाद 7 को जमालपुर के JSA ग्राउंड के रंगारंग कार्यक्रम के साथ फाइनल होगा।आज के कार्यक्रम में आयोजक आकाश राज,राहुल राज,सुजीत कुमार, जज विकाश कुमार ने योगदान दिया।
Friday, 28 September 2018
AK 47 की ढेर पर मुंगेर
बिहार के मुंगेर जिले में कुऐं से मिले 12 AK 47 राइफल
बिहार की मुंगेर पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गाँव से 12 AK 47 राइफल बरामद किया जो Ak47 एक कुऐं में छिपाकर रखे गए थे।पुलिस को यह कामयाबी हज़ारीबाग़ से तोफिर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली, एसपी श्री बाबूराम ने बताया कि मुंगेर पुलिस की एक गोपनीय टीम झारखंड के हजारीबाग स्पेशल फोर्स द्वारा भेजी गई थी तो फिर आलम को पूछताछ के लिए मुंगेर लाया गया तो उसकी नीसाणदेहि पर SP:- बाबू राम के नेतृत्व में ASP अभियान राणा नवीन सिंह और ASP:-हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12AK 47 राइफल बरामद किया ।कूल मिलाकर अबतक 20AK 47 राइफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी मुंगेर के SP बाबू राम ने बताया अब तक कुल 11 लोगों एके-47 मामले में गिरफ्तार किया गया है जिनमें कि लोगों को पूछताछ के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार पहले भी किया गया यह बताया जो जो बिंदु मिल रही है पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन जारी रखी हुई है और लगातार छापेमारी जारी रहेगी बिहार के मुंगेर में ही बल्कि अन्य जिओ एवं राज्यों में इस मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है जिले में ही नहीं कि गोपनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी की और एक कुऐं से इन हथियारों को ज़ब्त किया.० छापेमारी में अनेकों थाना के थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक इंस्पेक्टर छापेमारी में मौजूद
बिहार की मुंगेर पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गाँव से 12 AK 47 राइफल बरामद किया जो Ak47 एक कुऐं में छिपाकर रखे गए थे।पुलिस को यह कामयाबी हज़ारीबाग़ से तोफिर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली, एसपी श्री बाबूराम ने बताया कि मुंगेर पुलिस की एक गोपनीय टीम झारखंड के हजारीबाग स्पेशल फोर्स द्वारा भेजी गई थी तो फिर आलम को पूछताछ के लिए मुंगेर लाया गया तो उसकी नीसाणदेहि पर SP:- बाबू राम के नेतृत्व में ASP अभियान राणा नवीन सिंह और ASP:-हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12AK 47 राइफल बरामद किया ।कूल मिलाकर अबतक 20AK 47 राइफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी मुंगेर के SP बाबू राम ने बताया अब तक कुल 11 लोगों एके-47 मामले में गिरफ्तार किया गया है जिनमें कि लोगों को पूछताछ के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार पहले भी किया गया यह बताया जो जो बिंदु मिल रही है पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन जारी रखी हुई है और लगातार छापेमारी जारी रहेगी बिहार के मुंगेर में ही बल्कि अन्य जिओ एवं राज्यों में इस मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है जिले में ही नहीं कि गोपनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी की और एक कुऐं से इन हथियारों को ज़ब्त किया.० छापेमारी में अनेकों थाना के थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक इंस्पेक्टर छापेमारी में मौजूद
डांस का ऑडिश 30 को
डांस का ऑडिश 30 को
-------------------------------
जमालपुर/आगामी 30 सेप्टेम्बर को रेलवे सिनेमा हॉल ईस्ट कॉलोनी में सुबह 10 बजे से,प्रतिभा खोज "शाइनिंग स्टार" के तहत डांस के क्षेत्र में बच्चों के हुनर को प्लेटफॉर्म देने के दृष्टिकोण से ऑडिशन करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को डेस्टिनी डांस क्रू की तरफ से आयोजन किया जा रहा है।30 को चयनित बच्चो को सेमीफाइनल व फाइनल के दौर से गुजरना पड़ेगा।इस कार्यक्रम में सोलो,डुएट,ग्रुप के लिए नामांकन जारी है और 30 सेप्टेंबर को भी डायरेक्ट एंट्री का प्रावधान है।फाइनल में नगद राशि प्रत्येक वर्ग में दी जाएगी।फाइनल के जज व सेलिब्रिटी रहेंगे आर्यन पात्रा, वाइल्ड रेपिज़्ज़ क्रू व तौसीफ आलम,JSA ग्राउंड में फाइनल कार्यक्रम 7 अक्टूबर को निर्धारित है इससे पहले तीनो सेलिब्रिटी 6 और 7 सेप्टेम्बर को जमालपुर में वर्कशॉप के माध्यम से डांस के गुर सिखियेंगे।
-------------------------------
जमालपुर/आगामी 30 सेप्टेम्बर को रेलवे सिनेमा हॉल ईस्ट कॉलोनी में सुबह 10 बजे से,प्रतिभा खोज "शाइनिंग स्टार" के तहत डांस के क्षेत्र में बच्चों के हुनर को प्लेटफॉर्म देने के दृष्टिकोण से ऑडिशन करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को डेस्टिनी डांस क्रू की तरफ से आयोजन किया जा रहा है।30 को चयनित बच्चो को सेमीफाइनल व फाइनल के दौर से गुजरना पड़ेगा।इस कार्यक्रम में सोलो,डुएट,ग्रुप के लिए नामांकन जारी है और 30 सेप्टेंबर को भी डायरेक्ट एंट्री का प्रावधान है।फाइनल में नगद राशि प्रत्येक वर्ग में दी जाएगी।फाइनल के जज व सेलिब्रिटी रहेंगे आर्यन पात्रा, वाइल्ड रेपिज़्ज़ क्रू व तौसीफ आलम,JSA ग्राउंड में फाइनल कार्यक्रम 7 अक्टूबर को निर्धारित है इससे पहले तीनो सेलिब्रिटी 6 और 7 सेप्टेम्बर को जमालपुर में वर्कशॉप के माध्यम से डांस के गुर सिखियेंगे।
Tuesday, 25 September 2018
बिजली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेट
बिजली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेट
जनप्रतिनिधि एवं विद्युत उपभोक्ता
जमालपुर शहर में विगत 10 दिनों से उत्पन्न हुई बिजली की घोर संकट को देखते हुए मंगलवार को रेलवे गेट नंबर 6 के निकट काली स्थान में जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत उपभोक्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार मंडल एवं संचालन पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि बिजली विपत्र में बिजली विभाग द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। उदाहरण के रूप में अधिक राशि की शिकायत लेकर रोज़ उपभोक्ता बिजली विभाग का चक्कर लगाते हैं। जिसको लेकर कार्यवाही शून्य है। मीटर में जरूरत से अधिक बिजली बिल आने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वार्ड पार्षद सुदेश मंडल ने कहा कि जो नया मीटर लगाया गया है, उसमें जरूरत से ज्यादा त्रुटि है। इसकी जांच की जानी चाहिए। वार्ड संख्या-28 के वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने कहा कि कई सप्ताह से विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है। जिससे शहर में बिजली को लेकर घोर संकट उत्पन्न हो गया है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिना कोई नोटिस अथवा सूचना जारी किए मनमाने ढंग से घंटो-घंटो बिजली काट दिया जाता है। जिससे इस चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी के बीच लोगों का जीना मुहाल है। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा नियमित बिजली बिल भुगतान करने के बावजूद उनको दिन रात परेशानी झेलना पड़ रहा है। इन दिनो औसतन 4 से 5 घंटे बिजली मिल रही है। इसके बाद भी कई उपभोक्ताओं को 5000 तक बिजली बिल भेजा जा रहा है। मौजूद सदस्यों ने विद्युत विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग के समीप विद्युत विभाग मनमाने रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम की जाएगी। मौके पर उत्तम गुप्ता, मनोज मंडल, हीरा मंडल, डब्ल्यू मंडल, मोना, कृष्णा, दीपक सिंह एवं राजेश साव उपस्थित थे
Monday, 24 September 2018
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई के द्वारा सोमवार को वलीपुर से लेकर जुबली वेल चौराहा तक विरोध मार्च निकाला । विरोध मार्च का नेतृत्व एबीवीपीके जिला प्रमुख शंकर सिंह एवं अध्यक्षता जिला संयोजक विक्की आनंद ने की। वलीपुर रोड, सदर फाड़ी, बराट चौक, सदर बाजार, अवंतिका मोड़ होते हुए विरोध मार्च जुबली वेल चौराहा पहुंचा। जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जुलूस में शामिल एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने "ममता बनर्जी मुर्दाबाद", "बंगाल की गलियां सूनी है ममता बनर्जी खूनी है" का नारा लगाते अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे। जिला प्रमुख शंकर सिंह ने कहा कि बंगाल में विद्यार्थी परिषद के तीन कार्यकर्ता राजेश सरकार, विरक चौधरी एवं तपेश वर्मन की मौत बंगाल पुलिस की गोली से ममता सरकार के आदेश पर हुई है। बंगाला भाषा तथा बंगाली मानुष की बात करने वाली ममता सरकार से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी को दूर करने और बंगाली भाषा के शिक्षक के जगह उर्दू शिक्षक का बहाली होने का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान ममता बनर्जी के आदेश पर छात्रों की निर्मम हत्या की गई। जिला संयोजक विक्की आनंद यादव ने कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर गोली चलवा कर ममता सरकार ने निचता की सारी हदें पार कर दी है। देश में असहिणुता, आपातकाल जैसे मुद्दों पर छाती पीटकर रोने वाली ममता बनर्जी अपने ही राज्य में विपक्षीयों को गोली के दम पर उनके आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। बंगाल की स्थिति यह है कि वहां कोई भी राष्ट्रवादी संगठन सांकेतिक विरोध भी दर्ज नहीं करवा पाते। नगर कार्यकारिणी मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसी घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसका जवाब ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से बेदखल कर के किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी परिषद आगामी 30 नवंबर को बंगाल में जाकर वृहद पैमाने से विरोध प्रदर्शन करेगी। मौके पर नगर कोषाध्यक्ष शिवम मस्करा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राज रंजन, कॉलेज अध्यक्ष आशीष कुमार, सुभाष मंडल, मयंक शर्मा, राजवीर, सुनील बिंद, गुलशन सिंह, दिवाकांत,दिवाकांत,अमन, प्रभाकर, पियूष, राजू, जतन तिवारी, राज पांडे, विजय कुमार, आदित्य, रितेश पाल, अभिजीत यादव मौजूद थे।
एनआई कार्य के बाद वाई-लेग पर चली पहली ट्रेन भागलपुर मुजफ्फर इंटरसिटीएक्सप्रेस
एनआई कार्य के बाद वाई-लेग पर चली पहली ट्रेन भागलपुर मुजफ्फर इंटरसिटीएक्सप्रेस
जमालपुर में चल रहे एनआई कार्य के दौरान जमालपुर स्थित लिंक कैबिन के समीप स्थित वाई-लेग से होकर सोमवार की अहले सुबह करीब 04:30 बजे पहली ट्रेन 16626 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई। जमालपुर स्टेशन क्षेत्र में चल रहे एनआई कार्य की वजह से जमालपुर से होकर सभी ट्रेनों के परिचालन विगत 20 सितंबर से बाधित कर दिया गया था। 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड एवं भागलपुर-रतनपुर- जमालपुर वाई लेग- मुंगेर-बेगुसराय-बरौनी रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24 सितंबर तक वाई-लेग पर एनआई कार्य पूर्ण करने के बाद भागलपुर-रतनपुर- जमालपुर वाई लेग- मुंगेर-बेगुसराय-बरौनी रेलखंड पर दो ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ी का परिचालन सुचारू करने का निर्णय लिया था। केंद्रीय रूट रिले इंटरलॉकिंग के अंतर्गत जमालपुर के वाई-लेग पर एनआई कार्य पूर्ण करने के बाद सोमवार सुबह गुवाहाटी-कटिहार-मुंगेर-भागलपुर-बाराहाट-बांका रेलखंड से होकर देवघर तक के लिए ट्रेन चलाई गई। वहीं, भागलपुर रेलवे स्टेशन से 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को 14:05 बजे रवाना किया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से जमालपुर लिंक केबिन के बीच सभी स्टेशन पर रोकते हुए लाया गया। यह ट्रेन करीब 15:50 बजे वाई-लेग लिंक कैबिन से होकर गुजरी। इस दौरान जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन सेफ्टी कारणों से लिंक कैबिन के समीप करीब 5 मिनट तक रूकी।
Sunday, 23 September 2018
स्मार्ट सिटी के बच्चे को स्मार्ट प्रतिभा निखारने का मौका
स्मार्ट सिटी भागलपुर के बच्चे को स्मार्ट प्रतिभा निखारने का
बिहार न्यूज़ : अब साइनिंग स्टार ऑर्गनाइज बॉय डेस्टिनी डांस क्रू ने अब भागलपुर बच्चे के बिच मोका देना सुरु कर दिया है वहीँ शनिवार को भागलपुर के निजी होटल में साइनिंग स्टार ऑर्गनाइज बॉय डेस्टिनी डांस क्रू के बैनर तले डांसिंग ऑडिशन किया गया जिसमे बिहार के कई कई जिलों के करीब पचास युवा युवतियों ने भाग लिए इस मोके पर जज के रूप में सुपर स्टार सॉल्टी ,विकास और कुणाल थे ऑडिशन के मोके पर बच्चों ने रोबेटिक डांस फरफॉर्मनेस किये और कई क्लासिकल डांस किये वहीँ ऑर्गनाइजर प्लवी फिल्म के मालिक अमरजीत सिंह ने बतया की ऑडिशन बाद दूसरी ऑडिशन 27 सितम्बर को किया जायेगा और जमालपुर में अगले महीना में ग्रैंड फाइनल किया जायेगा और इसके पहले मुंबई के महशूर डांसर आर्यन पात्रा और वाइल्ड रिप्रज क्रू पहुंचेंगे वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों को कुछ गुर देंगे वहीँ इस मोके पर प्लवी फिल्म के प्रोडूसर अमरजीत सिंह ,ऑर्गनाइजर आकाश राज ,और राहुल राज समेत पूरी टीम अयान बेलाल , ,राहुल राघव ,जयंत कुमार ,साइनिंग स्टार ऑल टीम मोह्जुद रहे
बिहार न्यूज़ : अब साइनिंग स्टार ऑर्गनाइज बॉय डेस्टिनी डांस क्रू ने अब भागलपुर बच्चे के बिच मोका देना सुरु कर दिया है वहीँ शनिवार को भागलपुर के निजी होटल में साइनिंग स्टार ऑर्गनाइज बॉय डेस्टिनी डांस क्रू के बैनर तले डांसिंग ऑडिशन किया गया जिसमे बिहार के कई कई जिलों के करीब पचास युवा युवतियों ने भाग लिए इस मोके पर जज के रूप में सुपर स्टार सॉल्टी ,विकास और कुणाल थे ऑडिशन के मोके पर बच्चों ने रोबेटिक डांस फरफॉर्मनेस किये और कई क्लासिकल डांस किये वहीँ ऑर्गनाइजर प्लवी फिल्म के मालिक अमरजीत सिंह ने बतया की ऑडिशन बाद दूसरी ऑडिशन 27 सितम्बर को किया जायेगा और जमालपुर में अगले महीना में ग्रैंड फाइनल किया जायेगा और इसके पहले मुंबई के महशूर डांसर आर्यन पात्रा और वाइल्ड रिप्रज क्रू पहुंचेंगे वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों को कुछ गुर देंगे वहीँ इस मोके पर प्लवी फिल्म के प्रोडूसर अमरजीत सिंह ,ऑर्गनाइजर आकाश राज ,और राहुल राज समेत पूरी टीम अयान बेलाल , ,राहुल राघव ,जयंत कुमार ,साइनिंग स्टार ऑल टीम मोह्जुद रहे