जमालपुर। नौनिहालों में शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक, कलात्मक एवं रचनात्मक विकास को बढ़ावा देते हुए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा स्थापित 'किलकारी 'बाल भवन पटना में शनिवार से आयोजित दो दिवासिय 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी - 2018' में मुंगेर जिला के 5 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। "किलकारी" द्वारा फिल्म फेस्टिवल सह फोटोग्राफ प्रदर्शनी के लिए चयनित बाल कलाकारों में जमालपुर प्रखंड क्षेत्र की प्रसिद्ध "हंसपुरी घराना" परिवार की बिटिया प्रांजली राज सहित हलीमपुर से अनिल कुमार, संदलपुर से अभिषेक कुमार, बांक से मिली मनप्रीत व मानव कुमार शामिल हैं। 'जिला यूथ अवार्ड 'और 'जिला महिला सम्मान 'से सम्मानित 'हंसपुरी घराना 'की संरक्षीका सह समाजसेवी अंजलि की मार्गदर्शन व नेतृत्व में शुक्रवार शाम साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी प्रतियोगिता - 2018' में भाग लेने के लिए सभी चयनित नौनिहाल कलाकार पटना रवाना हो गए। नौनिहालों को जमालपुर से रवाना करते हुए स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार एवं राजद नेता मनीष कुमार ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। अंजलि ने बताया कि दो बच्चों का चयन फिल्म व पांच बच्चों का चयन फोटोग्राफ प्रदर्शनी के लिए किया गया है। राजधानी पटना स्थित किलकारी भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल सह प्रदर्शनी में मुंगेर जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले "हंसपुरी घराना" परिवार से जुड़े ये बच्चे 'खिलखिलाता बचपन' विषय पर फोटो एवं 'पोषण व स्वच्छता' विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन करेगें।
Friday, 14 December 2018
'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी' के लिए चयनित 'हंसपुरी घराना' के बाल प्रतिभागी पटना रवाना
जमालपुर। नौनिहालों में शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक, कलात्मक एवं रचनात्मक विकास को बढ़ावा देते हुए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा स्थापित 'किलकारी 'बाल भवन पटना में शनिवार से आयोजित दो दिवासिय 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी - 2018' में मुंगेर जिला के 5 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। "किलकारी" द्वारा फिल्म फेस्टिवल सह फोटोग्राफ प्रदर्शनी के लिए चयनित बाल कलाकारों में जमालपुर प्रखंड क्षेत्र की प्रसिद्ध "हंसपुरी घराना" परिवार की बिटिया प्रांजली राज सहित हलीमपुर से अनिल कुमार, संदलपुर से अभिषेक कुमार, बांक से मिली मनप्रीत व मानव कुमार शामिल हैं। 'जिला यूथ अवार्ड 'और 'जिला महिला सम्मान 'से सम्मानित 'हंसपुरी घराना 'की संरक्षीका सह समाजसेवी अंजलि की मार्गदर्शन व नेतृत्व में शुक्रवार शाम साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी प्रतियोगिता - 2018' में भाग लेने के लिए सभी चयनित नौनिहाल कलाकार पटना रवाना हो गए। नौनिहालों को जमालपुर से रवाना करते हुए स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार एवं राजद नेता मनीष कुमार ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। अंजलि ने बताया कि दो बच्चों का चयन फिल्म व पांच बच्चों का चयन फोटोग्राफ प्रदर्शनी के लिए किया गया है। राजधानी पटना स्थित किलकारी भवन में आयोजित फिल्म फेस्टिवल सह प्रदर्शनी में मुंगेर जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले "हंसपुरी घराना" परिवार से जुड़े ये बच्चे 'खिलखिलाता बचपन' विषय पर फोटो एवं 'पोषण व स्वच्छता' विषय पर लघु फिल्म का प्रदर्शन करेगें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com