जमालपुर। श्री श्री 108 बजरंगबली स्थान लोको गेट जमालपुर के प्रांगण में बुधवार से आरंभ हुए 48 घंटे का अखंड रामधुन यज्ञ का समापन हो गया। रामधुन यज्ञ की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मंडल कर रहे थे। विभिन्न मंडली द्वारा 48 घंटे तक चले अखंड रामधुन में "हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे" सोलह नाम के मंत्र से आसपास का माहौल गुंजायमान हो उठा। अखंड राम धुन के दौरान भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए गए। सीता-राम विवाह की झांकी के उपरांत हनुमान जी के द्वारा भगवान श्रीराम की भक्ति को प्रदर्शित करने वाले दृश्य दिखाएं गए। अखंड राम धुन यज्ञ एवं भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की झांकियों को देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में डटे रहे। मौके पर संचालन जमालपुर कॉलेज जमालपुर के पूर्व प्राचार्य सह शिक्षाविद प्रो ओमप्रकाश प्रियमबद, विपिन सिंह, रूहा देवी, अशोक कुमार, जूनियर कमांडिंग ऑफिसर दिवाकर प्रसाद सिंह, अशोक पासवान, अंशुमन कुमार, रामचंद्र दास, बीके आनंद, पंडित मुरारी झा, मुरलीधर सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद, वार्ड पार्षद संजीव कुमार उर्फ बुलबुल तांती, जदयू नेता ओमजय कुमार, जयनारायण साह, रामबाबू सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
Friday, 14 December 2018
हरेराम हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ 24 घंटे का अखंड रामधुन
जमालपुर। श्री श्री 108 बजरंगबली स्थान लोको गेट जमालपुर के प्रांगण में बुधवार से आरंभ हुए 48 घंटे का अखंड रामधुन यज्ञ का समापन हो गया। रामधुन यज्ञ की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मंडल कर रहे थे। विभिन्न मंडली द्वारा 48 घंटे तक चले अखंड रामधुन में "हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे" सोलह नाम के मंत्र से आसपास का माहौल गुंजायमान हो उठा। अखंड राम धुन के दौरान भगवान श्री राम एवं माता सीता के विवाह पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए गए। सीता-राम विवाह की झांकी के उपरांत हनुमान जी के द्वारा भगवान श्रीराम की भक्ति को प्रदर्शित करने वाले दृश्य दिखाएं गए। अखंड राम धुन यज्ञ एवं भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की झांकियों को देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में डटे रहे। मौके पर संचालन जमालपुर कॉलेज जमालपुर के पूर्व प्राचार्य सह शिक्षाविद प्रो ओमप्रकाश प्रियमबद, विपिन सिंह, रूहा देवी, अशोक कुमार, जूनियर कमांडिंग ऑफिसर दिवाकर प्रसाद सिंह, अशोक पासवान, अंशुमन कुमार, रामचंद्र दास, बीके आनंद, पंडित मुरारी झा, मुरलीधर सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद, वार्ड पार्षद संजीव कुमार उर्फ बुलबुल तांती, जदयू नेता ओमजय कुमार, जयनारायण साह, रामबाबू सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com