जमालपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जमालपुर शाखा के तत्वाधान में बुधवार की देर रात मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाई गई। श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती समारोह की अध्यक्षता शंकर लाल शर्मा ने की। इस दौरान मारवाड़ी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में पुरोहित संतोष कुमार पाठक ने धार्मिक रिती-रिवाज से महाराज श्री अग्रसेन जी की पूजा संपन्न कराई। जजमान के रूप में अमर चंद्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की पूजा एवं आरती की। श्याम सुंदर अग्रवाल सुनील कुमार जालान एवं नवल कुमार शर्मा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। ज्योति कुमार खेमका, राधेश्याम मस्करा, रितेश कुमार गर्ग, दीपक कुमार अग्रवाल, पारस कुमार शर्मा एवं विजय कुमार मेहरिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल अथवा वैश्य समाज के जनक माने जाते हैं। उनका जन्म क्षत्रिय समाज में हुआ था। लेकिन वे आहुति के रूप में दी जाने वाली पशुओं की बलि के खिलाफ थे। जिसके बाद उन्होंने क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म को स्वीकार किया। मौके पर उषा देवी जालान, अंजू जालान, डोली शर्मा, सुमन शर्मा, आनंदी शर्मा, रेखा, कविता अग्रवाल, ज्योति शर्मा, संध्या खेमका, अंजू अग्रवाल, अलका अग्रवाल, गिरजा शंकर शर्मा, गोपी राम जी संघई, राजकुमार तोला, लाला कुमार शर्मा, हर्ष शर्मा, बाला शर्मा मौजूद थे।
Friday, 12 October 2018
समारोह पूर्वक मनाई गई महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती
जमालपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जमालपुर शाखा के तत्वाधान में बुधवार की देर रात मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाई गई। श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती समारोह की अध्यक्षता शंकर लाल शर्मा ने की। इस दौरान मारवाड़ी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में पुरोहित संतोष कुमार पाठक ने धार्मिक रिती-रिवाज से महाराज श्री अग्रसेन जी की पूजा संपन्न कराई। जजमान के रूप में अमर चंद्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की पूजा एवं आरती की। श्याम सुंदर अग्रवाल सुनील कुमार जालान एवं नवल कुमार शर्मा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। ज्योति कुमार खेमका, राधेश्याम मस्करा, रितेश कुमार गर्ग, दीपक कुमार अग्रवाल, पारस कुमार शर्मा एवं विजय कुमार मेहरिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल अथवा वैश्य समाज के जनक माने जाते हैं। उनका जन्म क्षत्रिय समाज में हुआ था। लेकिन वे आहुति के रूप में दी जाने वाली पशुओं की बलि के खिलाफ थे। जिसके बाद उन्होंने क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म को स्वीकार किया। मौके पर उषा देवी जालान, अंजू जालान, डोली शर्मा, सुमन शर्मा, आनंदी शर्मा, रेखा, कविता अग्रवाल, ज्योति शर्मा, संध्या खेमका, अंजू अग्रवाल, अलका अग्रवाल, गिरजा शंकर शर्मा, गोपी राम जी संघई, राजकुमार तोला, लाला कुमार शर्मा, हर्ष शर्मा, बाला शर्मा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com