जमालपुर। जमालपुर शहर में संचालित हो रहे विभिन्न अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालयों में व्याप्त मनमानी और भ्रष्टाचार से क्षुब्ध बिहार बंगाली एसोसिएशन ने इन विद्यालयों की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव प्रहलाद घोष, पूर्व सचिव डॉ मणि कुमार राय, समीर कुमार नियोगी, सोरेन कुमार चक्रवर्ती और अजय दत्ता ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि जमालपुर के सभी भाषाई अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालय एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है और एसोसिएशन के बायोलॉजी के अनुसार इन विद्यालयों में किसी भी पद पर नियुक्ति के लिए प्रबंध कारिणी समिति द्वारा अनुशंसा के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होती है। परंतु बगैर प्रबंध कारिणी समिति की अनुशंसा के ही मनमानी और फर्जी तरीके से नियुक्ति किया जाना नियम के विरुद्ध है। एक बंगला अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रख चुके हैं। एसोसिएशन की शिकायत पर शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बिहार बंगाली एसोसिएशन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
Friday, 12 October 2018
बिहार बंगाली एसोसिएशन ने विद्यालयों में व्याप्त मनमानी पर की कार्रवाई की मांग
जमालपुर। जमालपुर शहर में संचालित हो रहे विभिन्न अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालयों में व्याप्त मनमानी और भ्रष्टाचार से क्षुब्ध बिहार बंगाली एसोसिएशन ने इन विद्यालयों की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव प्रहलाद घोष, पूर्व सचिव डॉ मणि कुमार राय, समीर कुमार नियोगी, सोरेन कुमार चक्रवर्ती और अजय दत्ता ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि जमालपुर के सभी भाषाई अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालय एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है और एसोसिएशन के बायोलॉजी के अनुसार इन विद्यालयों में किसी भी पद पर नियुक्ति के लिए प्रबंध कारिणी समिति द्वारा अनुशंसा के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होती है। परंतु बगैर प्रबंध कारिणी समिति की अनुशंसा के ही मनमानी और फर्जी तरीके से नियुक्ति किया जाना नियम के विरुद्ध है। एक बंगला अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रख चुके हैं। एसोसिएशन की शिकायत पर शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बिहार बंगाली एसोसिएशन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com