Thursday, 1 February 2018

एक और जहां आम बजट कि एनडीए ने सराहना की, वहीं विपक्ष ने बजट को नकारा



जमालपुर। केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए गए आम बजट की एक और जहां भाजपा एवं एनडीए गठबंधन के लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां इस बजट को खोखला एवं आम आदमी के अनुरूपों के बिल्कुल विपरीत बताया। भाजपा इस आम बजट को भविष्य का खजाना बताते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटी है। भाजपा के नेताओं का मानना है कि यह बजट देश की महंगाई को घटाने की दिशा में कारगर साबित होगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर उपाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि यह आम बजट देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य को देखते हुए पेश किया गया है। इस बजट का परिणाम आगामी 5 वर्षों के बाद दिखने लगेगा। 2022 के मास्टर प्लान के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बजट की आधारशिला रखी। इस बजट से भविष्य में होने वाले विकास का रास्ता प्रशस्त होगा।
युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने बताया कि या बजट आम आदमी का बजट है। इस बजट से गरीब, किसानों और मिडिल क्लास को फायदा मिला है। इस बार के बजट से समाज के हर तबके को फायदा हुआ है।
राजद नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि इस बार के बजट में आम लोगों को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है। जुमलेबाजी वाली मोदी सरकार ने धरातल पर कुछ नहीं किया। सरकार सिर्फ कागजों पर बातों के पकौड़े और जुमलों के बताशे बना रही है। जमालपुर रेल कारखाने के विकास को लेकर एवं बिहार के लोगों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। जमालपुर के लोगों को रेल विश्वविद्यालय जमालपुर में स्थापित करने की घोषणा की उम्मीद थी। मगर उन उम्मीदों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पानी फेर दिया है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बजट को लेकर जो बड़े बड़े दावे पेश किए जा रहे थे वैसा कुछ बजट में नहीं दिखा ना तो गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए इस बजट में कोई घोषणा की। और ना ही बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कोई घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को शौचालय के नाम का एक झुनझुना मात्र कमाने का काम किया है।

युवा राजद नेता मो मुख्तार ने बताया कि मध्यमवर्ग एवं सरकारी कर्मचारियों को इस बार के बजट से काफी आशाएं थी मगर टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न करके न सिर्फ उन्हें मायूसी हाथ लगी बल्कि सर्विस टैक्स में 1% का इजाफा करके केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों पर महंगाई का बोझ देने का काम किया है।

मुंगेर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के जमालपुर शाखा सचिव साईं शंकर ने बताया कि इस आम बजट से लोगों को कोई राहत नहीं पहुंचेगा। मगर स्वास्थ्य के क्षेत्र में teen संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा एक सराहनीय कार्य है। यदि सरकार अपने इस वायदे को पूरा करती है तो निकट भविष्य में मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में जल्द एक मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीद जागी है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com