जमालपुर। संत रविदास की प्रसिद्ध रचना "प्रभु जी तुम चंदन हम पानी" भजन का सत्संग प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया। संत रविदास जी महाराज के जयंती के मौके पर बड़ी आशिकपुर में जमालपुर प्रखंड संतमत सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में संत रविदास द्वारा रचित भजनों की प्रस्तुति की गई। भजन संध्या का संचालन समिति सचिव उदयशंकर स्वर्णकार एवं सूचना प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। प्रवचनकर्ता स्वामी हृदयनारायण बाबा, कारे लाल मंडल, गुरुदास जी, सीताराम, भुदेश्वरी देवी एवं राजेंद्र चौरसिया ने अपने स्वर में संत रविदास की प्रसिद्ध रचनाओं पर आधारित भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तुम्हारी कृपा तो ऊंच भये हैं कहै रैदास चमार, कहै रैदास राम भजु भाई, राम मैं पूजा क्या चढ़ाऊं, भाई रे राम कहां है मोहि बतावो, भाई भाई अब का कहि गांउ जैसे भजन ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सचिन उदयशंकर स्वर्णकार ने कहा कि संतों की वाणी एवं भाव अमर होती है। वह कभी पुराना नहीं होता है। सूचना प्रसारण मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि संतवाणी एवं संतों द्वारा रचित भजन में गजब की आध्यात्मिक ऊर्जा होती है। और उसे गाने एवं सुनने से रोग शोक मिट जाता है तन मन में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसी उद्देश्य से प्रखंड संतमत सत्संग समिति द्वारा संत रविदास की जयंती पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, अंबिका तांती, सतीश चंद्र दास, अशोक प्रसाद ताती, शंभू प्रसाद तांती, राम स्वरूप यादव, लालमणि यादव, गणेश साह, सच्चिदानंद मंडल, शिवचरण साह, सुशीला पंडित, आशीष कुमार, विकास कुमार, पवन चौरसिया, भूषण कुमार मौजूद थे।
Thursday, 1 February 2018
"प्रभु जी तुम चंदन हम पानी" भजन पर झूमे सत्संग श्रद्धालु
जमालपुर। संत रविदास की प्रसिद्ध रचना "प्रभु जी तुम चंदन हम पानी" भजन का सत्संग प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया। संत रविदास जी महाराज के जयंती के मौके पर बड़ी आशिकपुर में जमालपुर प्रखंड संतमत सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में संत रविदास द्वारा रचित भजनों की प्रस्तुति की गई। भजन संध्या का संचालन समिति सचिव उदयशंकर स्वर्णकार एवं सूचना प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। प्रवचनकर्ता स्वामी हृदयनारायण बाबा, कारे लाल मंडल, गुरुदास जी, सीताराम, भुदेश्वरी देवी एवं राजेंद्र चौरसिया ने अपने स्वर में संत रविदास की प्रसिद्ध रचनाओं पर आधारित भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तुम्हारी कृपा तो ऊंच भये हैं कहै रैदास चमार, कहै रैदास राम भजु भाई, राम मैं पूजा क्या चढ़ाऊं, भाई रे राम कहां है मोहि बतावो, भाई भाई अब का कहि गांउ जैसे भजन ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सचिन उदयशंकर स्वर्णकार ने कहा कि संतों की वाणी एवं भाव अमर होती है। वह कभी पुराना नहीं होता है। सूचना प्रसारण मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि संतवाणी एवं संतों द्वारा रचित भजन में गजब की आध्यात्मिक ऊर्जा होती है। और उसे गाने एवं सुनने से रोग शोक मिट जाता है तन मन में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसी उद्देश्य से प्रखंड संतमत सत्संग समिति द्वारा संत रविदास की जयंती पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, अंबिका तांती, सतीश चंद्र दास, अशोक प्रसाद ताती, शंभू प्रसाद तांती, राम स्वरूप यादव, लालमणि यादव, गणेश साह, सच्चिदानंद मंडल, शिवचरण साह, सुशीला पंडित, आशीष कुमार, विकास कुमार, पवन चौरसिया, भूषण कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com