जमालपुर। उप डाकघर जमालपुर कार्यालय में गुरुवार को "पीएलआई डे" मनाया गया। "पीएलआई डे" के मौके पर पोस्टमास्टर शिशिर बिहारी शरण के नेतृत्व में डाकघर के ग्राहकों को डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सरकारी कर्मचारियों एवं आम आदमी के लिए पीएलआई के अलग-अलग प्लान के बारे में पूरी विस्तार से बताया गया। साथ ही लोगों को पीएलआई का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। पोस्ट मास्टर तहसील बिहारी शरण ने बताया कि डाक जीवन बीमा सरकारी कर्मचारियों को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे सस्ता एवं सबसे बेहतर जीवन बीमा मुहैया कराती है। इसके अलावा आम लोगों के लिए भी पीएलआई की एक नई प्लान है, जो आम लोगों को भी सस्ते दरों पर जीवन बीमा मुहैया कराती है।
Thursday, 1 February 2018
"पीएलआई डे" पर ग्राहकों को दी गई डाक जीवन बीमा की जानकारी
जमालपुर। उप डाकघर जमालपुर कार्यालय में गुरुवार को "पीएलआई डे" मनाया गया। "पीएलआई डे" के मौके पर पोस्टमास्टर शिशिर बिहारी शरण के नेतृत्व में डाकघर के ग्राहकों को डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सरकारी कर्मचारियों एवं आम आदमी के लिए पीएलआई के अलग-अलग प्लान के बारे में पूरी विस्तार से बताया गया। साथ ही लोगों को पीएलआई का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। पोस्ट मास्टर तहसील बिहारी शरण ने बताया कि डाक जीवन बीमा सरकारी कर्मचारियों को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे सस्ता एवं सबसे बेहतर जीवन बीमा मुहैया कराती है। इसके अलावा आम लोगों के लिए भी पीएलआई की एक नई प्लान है, जो आम लोगों को भी सस्ते दरों पर जीवन बीमा मुहैया कराती है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com