Wednesday, 31 January 2018

गरीब रथ एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकराई, घंटों रही ट्रेन सेवा बाधित




 जमालपुर। जमालपुर-किऊल रेलखंड पर उरैन स्टेशन और धनोरी स्टेशन के बीच गैंता बांध पर स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग गेट पर गरीब रथ एक्सप्रेस एवं ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। जिसमें ट्रैक्टर बुरी तरह से पलट गई। गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर रेलवे पटरी पर ही जा पलटी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा जमालपुर-किऊल रेलखंड के अप रेल पटरी एवं कुछ हिस्सा डाउन रेल पटरी पर पलटे होने की वजह से इस रेलखंड पर घंटों रेल सेवा बाधित रही। बताते चलें कि डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस आनंद विहार से काफी विलंब से आने की वजह से पश्चिम की ओर जाने के लिए 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर स्टेशन से शाम 17:30 बजे रवाना किया गया था। यह ट्रेन अभय पुर स्टेशन से 20:30 बजे के करीब खुली थी। अगले ही कुछ मिनटों बाद जब यह ट्रेन उरैन स्टेशन एवं धनोरी स्टेशन के बीच स्थित गीता बांध के पास मानव रहित रेलवे फाटक को क्रॉस कर रही थी, रेलवे फाटक स्थित पटरी पर फंसी ट्रैक्टर से गरीब रथ एक्सप्रेस की इंजन जा टकराई। गरीब रथ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।


दुर्घटना की वजह से जमालपुर-किऊल रेलखंड पर कई घंटों तक रेल सेवा रही बाधित
मंगलवार देर रात जमालपुर किऊल रेलखंड पर उड़न एवं धनौरी स्टेशन के बीच गरीब रथ और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर की वजह से इस रेलखंड पर कई घंटों तक रेल सेवा बाधित रही। दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा रेलवे पटरी के अप-ट्रैक पर और कुछ हिस्सा डाउन-ट्रैक पर पड़े होने की वजह से इस रेलखंड की कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धनोरी में रुकी रही 53044 डाउन राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन कई घंटों तक किऊल स्टेशन पर खड़ी रही।


जमालपुर-किऊल रेलखंड पर 22:07 बजे परिचालन हुआ आरंभ
जमालपुर-किऊल रेलखंड पर धनोरी एवं उड़न स्टेशन के बीच हुए गरीब रथ एक्सप्रेस एवं ट्रैक्टर के बीच टक्कर की घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर पड़े जाम को काफी मशक्कत के बाद हटाया गया। इस रेलखंड पर देर रात 22:07 बजे दोबारा परिचालन शुरू किया गया। लाइन क्लियर होते ही जहां-तहां खड़ी ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। धनोरी स्टेशन पर खड़ी 13402 डाउन दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को करीब 22:15 बजे धनौरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन पर करीब 23:45 बजे पहुंची।

बिहार को सत्याग्रह से शिक्षाग्रह की ओर जाने की जरूरत : नचिकेता



मुंगेर। उपसंपादक एस कुमार की रिपोर्ट।। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की प्रस्तावित शिक्षा सुधार मानव कतार कार्यक्रम के तहत मुंगेर जिले के 101 पंचायतों के लगभग ढाई सौ स्कूल पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुंगेर जिले के नागरिकों के सहायता से पंचायतों के स्कूल के सामने मानव कतार लगाया गया। इसी कार्यक्रम के तहत मुंगेर जिले के नगर निगम क्षेत्र में मॉडल हाई स्कूल के सामने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता मंडल  की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे । जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ विमलेंदु राय, प्रदेश युवा महासचिव सुनील कुमार, युवा रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनिलाल मंडल एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे । साथ ही साथ  इस कार्यक्रम को  सफल बनाने  में  मुंगेर के  समाजसेवी एवं आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत कुमार , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बमबम कुमार , आशीष कुमार , मनीष यादव एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाई। मानव कतार के कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के शहादत दिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनकी शहादत को याद किया।  महात्मा गांधी के सत्याग्रह को याद करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता मंडल ने कहा कि आज बिहार को सत्याग्रह से शिक्षाग्रह की ओर जाने की जरूरत है , बिहार के तमाम व्यक्ति को शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन के लिए शिक्षाग्रही होना पड़ेगा और सरकार के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए सरकारी तंत्रों की निगरानी ईमानदारीपूर्वक करनी होगी। कार्यक्रम का समापन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता मंडल जी के संबोधन से किया गया इस शिक्षाग्रह कार्यक्रम की सफलता सफलता में भागीदारी के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेंदु राय ने मुंगेर जिले के तमाम नागरिकों का एवं पार्टी के सभी प्रमुख साथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल , विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार , किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार,  कुमार सौरभ कुमार , विक्की कुमार,  अमरजीत कुमार , निरंजन सिंह,  मुकेश कुमार,  मनीष कुमार, पिंकू कुमार मौजूद थे।

अब गर्मी में भी गरीबों व सहयोग को नहीं मिल पाएगी कंबल


जमालपुर। मंगलवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित मासिक सामान्य बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रह रहे गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण नहीं किया जाएगा। विगत वर्ष जाड़ा समाप्त होने के बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा कंबल वितरण किया गया था। इस बार भी कंबल वितरण के लिए नगर परिषद द्वारा निविदा तो जारी कर दी गई थी, मगर कंबल की खरीद नहीं की गई। लोगों में आस थी कि सर्दी के दिनों में ना सही गर्मी में ही कंबल उन्हें नगरपरिषद मुहैया करा देगी। लेकिन उन लोगों की उम्मीदों पर नगर परिषद के निर्णय ने आखिरकार पानी फेर दिया। इस बार सर्दी में ना तो प्रखंड के किसी भी पंचायत में कंबल वितरण की व्यवस्था की गई और ना ही नगर परिषद के किसी वार्ड में। लोग कंबल मिलने की आस लगाए ही रह गए। मगर नगर परिषद प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

मानव श्रृंखला में शिक्षा सुधार का लिया संकल्प



जमालपुर। महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रम  शिक्षा सुधार मानव कतार  के अंतर्गत युवा रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मंडल एवं पूर्व उपाध्यक्ष विकास सिंह के संयुक्त नेतृत्व में छोटी केशोपुर स्थित टोरिल मंडल बालिका मध्य विद्यालय, फरीदपुर ओपी सहित आसपास के इलाकों में मानव श्रृंखला लगाई गई। मानव श्रृंखला में स्थानीय रालोसपा कार्यकर्ताओं के अलावे छोटी केशोपुर, फरीदपुर, दास टोला के स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर युवा रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मंडल ने कहा कि बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में जो अभियान चलाया गया है, उसे सफल बनाने के लिए लोगों ने संकल्प लिया है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि रालोसपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा के सुझाव पर दिन रात काम कर रहे हैं। बिहार में सरकारी विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है इसमें पूर्ण सुधार की जरूरत है। आज इस मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों ने शिक्षक में सुधार लाने का जो संकल्प लिया है, उसे हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। मौके पर आकाश कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार मंडल, भोला, बादल कुमार, किरण देवी, शीला, मुन्नी, खुशबू कुमारी एवं पंकज पंडित मौजूद थे।

रालोसपा रालोसपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विद्यालयों के बाहर बनाया मानव श्रृंखला




जमालपुर। उप-संपादक एस कुमार की रिपोर्ट।। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रस्तावित राज्यव्यापी शिक्षा सुधार मानव कतार कार्यक्रम के तहत जमालपुर नगर एवं जमालपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बाहर रालोसपा के कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने मानव कतार लगाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर युवा रालोसपाईयों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मानव कतार के कार्यक्रम की शुरूआत की। जमालपुर के दौलतपुर मध्य विद्यालय पर युवा रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल एवं जिलाध्यक्ष ऋषभ कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मानव श्रृंखला लगाई गई। प्राथमिक विद्यालय हलिमपुर के बाहर प्रखंड अध्यक्ष सनी कुमार, मध्य विद्यालय गांधी टोला के बाहर जिला महासचिव मनोज कुमार,  इन्द्ररूख पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय सतखजुरिया पर संजय कुमार, फरदा पुरवारी टोला में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश कुमार , परहाम पंचायत में मुकेश कुमार एवं रुपेश दास के नेतृत्व में मानव कतार लगाया गया । राम नगर पंचायत में सुमन कुमार के नेतृत्व में , इटहरी पंचायत में अमरजीत कुमार के नेतृत्व में , मध्य विद्यालय कला रामपुर में विजय कुमार के नेतृत्व में जमालपुर प्रखंड के सभी दसों पंचायत एवं नगर जमालपुर में के अधिकांश विद्यालयों पर शिक्षा सुधार मानव का तार लगाया गया।  इस दौरान रालोसपा के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने शिक्षा में सुधार के लिए संकल्प लेकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

डेमू शेड में ट्रैक लिंकिंग का काम को दिया जा रहा अंतिम रूप



जमालपुर। डीजल शेड स्थित निर्माणाधीन डेमू शेड के निरीक्षण के लिए आए एडीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि शेड के अंदर ट्रक लिंकिंग के कार्य को अंतिम रुप दिया जा रहा है दो-तीन दिनों के भीतर ही ट्रैक लिंकिंग का काम शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।
एडीआरएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर सीनियर डीएमई प्रवीण मजूमदार, मंडल अभियंता स्पेशल प्रशांत कुमार मिश्रा, डीएसटीई पी के राय, सीनियर डीएमई देवव्रत बोस, एएमई गोपाल प्रसाद सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह एवं टीआई संजय कुमार मौजूद थे।

Tuesday, 30 January 2018

जमालपुर स्टेशन से 3 रूटों के लिए खुलने वाली डेमू का जमालपुर शेड में होगा मेंटेनेंस



जमालपुर। एडीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि जमालपुर स्टेशन से तीन विभिन्न रूपों के लिए डेमू ट्रेन चलाई जाती है जिसमें से एक डेमू ट्रेन किऊल स्टेशन के लिए दूसरा भागलपुर के लिए एवम तीसरा खगड़िया वह बेगूसराय स्टेशन जाने के लिए जमालपुर स्टेशन से  खुलती है वर्तमान में इन ट्रेनों के मेंटेनेंस  के लिए  कचरापाड़ा स्थित डेमू शेड भेजा जाता है इसके निर्माण के बाद यहां से खुलने वाली तीनों बीम डेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का कार्य यहीं पर संपन्न हो जाएगा इसके अलावा आसपास के स्टेशनों से खुलने वाली डेमू ट्रेनों का भी मेंटेनेंस जमालपुर डेमू शेड में हो जाएगा।

एडीआरएम ने डीजल शेड में विभिन्न कार्यों का लिया जायजा



जमालपुर। मंगलवार को एडीआरएम विजय कुमार साहू ने डीजल शेड में विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। रेल महाप्रबंधक के स्वागत में डीजल शेड परिसर में हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी एडीआरएम ने निरीक्षण किया। इसके अलावा डीजल शेड में हो रहे रंग-रोहन एवं अन्य विकास कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया।

शहीद भवेश फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन

शहीद भवेश फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट  का  आयोजन 30 01 18 को  , धरहरा थानाध्यक्षक  दुबे देवगुरु के नेतृत्व में एक दिवसीय फूटबाल  मैंच   का आयोजन  धरहरा के गांधी  मैदान में  हुआ ।  पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से मैंच हुआ  । आज  का  यह मैच पुलिस और मीडिया वनाम जनप्रतिनिधि  के  बीच  खेला गया । जिसमे पुलिस  और मीडिया  विजय हुई।  इस मौके  पर धरहरा के  भूतपूर्व  खिलाड़ी  जिन्होंने धरहरा के  नाम को खेल के लिए रौशन  किया सम्मानित मुख्य अतिथि के द्वारा  किया    जाएगा ।साथ ही प्रतिभावान युवा खिलाड़ी जिसने नेशनल खेल प्रतियोगिता  मे बिहार राज्य की  ओर से भाग ले एवं पदक  हासिल  कर धरहरा मुंगेर  ही नही बल्कि राज्य  का नाम  रौशन किया । सम्मानित  किया जाएगा । इस  मौके  पर मुंगेर के SP  आशीष भारती और  विधायक विजय कुमार  मौजूद थे ।

5 को जीएम करेंगे नवनिर्मित डेमू शेड का उद्घाटन



जमालपुर। डीजल शेड परिसर में हो रहे हैं डेमू शेड के निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में है आगामी 5 फरवरी को रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विशेष निरीक्षण के लिए आ रहे रेलवे जोन हावड़ा के रेल महाप्रबंधक हरिंदर राव नवनिर्मित डेमू शेड का उद्घाटन करेंगे। डेमो शेड के उद्घाटन के लिए शेड निर्माण का कार्य तीव्र गति से की जा रही है। निर्माण कार्य का जायजा लेने मंगलवार को जमालपुर दौरे पर आए मालदा मंडल के रेल उपप्रबंधक विजय कुमार साहू ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को रेलवे जोन हावड़ा के रेल महाप्रबंधक हरिंदर राव के आगमन से पूर्व निर्माणाधीन डेमू शेड के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। डीजल शेड परिसर में चल रहे डेमू शेड के निर्माण का कार्य द्रुत गति से जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भी वह जमालपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने आए थे। लेकिन समय के अभाव में वह डीजल शेड एवं निर्माणाधीन डेमू शेड का निरीक्षण नहीं कर पाए थे।

नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जायज : सचिव


जमालपुर। बिहार के 3.55 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन देने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले की बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ मुंगेर जिला इकाई के सचिव उदय चंद्र ने सराहना की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले कि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन मान दिए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट आज भी अडिग है। राज्य सरकार को कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए बिहार के नियोजित शिक्षकों को उनका वाजिब हक जल्द देना चाहिए। इतना ही नहीं बिहार में 715 वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 10 हजार शिक्षकों एवं शिक्षा कर्मियों के वेतनमान को लेकर विगत वर्ष उच्च न्यायालय पटना द्वारा जारी निर्देश का भी जल्द पालन किया जाना चाहिए। न्यायालय के आदेशानुसार सूबे में समान कार्य के लिए समान वेतनमान लागू कर बिहार की बदहाल स्थिति को पटरी पर लाया जा सकता है। शिक्षक जो समाज का निर्माता होते हैं उनका वाजिब हक यदि नहीं मिल पाता है तो समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाएगा। शिक्षक भूखे पेट रहकर कब तक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकेंगे। इसलिए सरकार को पहले नियोजित शिक्षकों एवं वित्तरहित शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान पर जल्द कदम उठाना चाहिए। संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद कुमारी सिन्हा ने कहा है कि न्यायालय के बार-बार निर्देशों के बाद भी सरकार शिक्षकों को उनका वाजिब हक देने से क्यों पीछे हट रही है। माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा जारी निर्देश के बाद अब माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दिए जाने की वकालत की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करना चाहिए इसके अलावा वित्तरहित शिक्षकों के हक में उच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर उन्हें भी पूर्ण वेतनमान का लाभ राज्य सरकार जारी करें। संघ के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि डा आमोद कुमार सिंह ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने बिहार के शिक्षकों की बदहाल स्थिति को ध्यान में रखते हुए जो फैसला सुनाया है उससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आएगा।
 मुंगेर जिले के 101 पंचायतों के लगभग ढाई सौ स्कूलों के सामने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों  ने मानव कतार बनाया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता मंडल भी मुंगेर के माॅडल  हाई स्कूल के सामने मानव कतार में शामिल हुए। यहां पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ विमलेंदु राय, प्रदेश युवा महासचिव सुनील कुमार, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनिलाल मंडल एवं पार्टी के  जिला कमेटी के उपाध्यक्ष कुंदन कुशवाहा भी मौजूद दिखे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण किया

मानव कतार कार्यक्रम की शुरुआत शहादत दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई। महात्मा गांधी के सत्याग्रह को याद करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता मंडल ने कहा कि आज बिहार को सत्याग्रह से शिक्षाग्रह की ओर जाने की जरूरत है। बिहार के तमाम व्यक्ति को शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन के लिए शिक्षाग्रही होना पड़ेगा और सरकार के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए सरकारी तंत्रों की निगरानी ईमानदारीपूर्वक करनी होगी।

ये भी रहे मौजूद

इस शिक्षाग्रह कार्यक्रम की सफलता में भागीदारी के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेंदु राय ने मुंगेर जिले के तमाम नागरिकों का एवं पार्टी के सभी प्रमुख साथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सौरभ कुमार , विकी कुमार,  अमरजीत कुमार, निरंजन सिंह, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, पिंकू कुमार प्रमुख थे।

भाजपा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी को किया गया सम्मानित



जमालपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को भाजपा प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी का सम्मान समारोह रामपुर कॉलोनी में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कि। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह द्वारा भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू शरण सिंह को किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी शंभू शरण सिंह को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे विश्वजीत कुमार ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा एक कुशल नेतृत्वकर्ता को यह सम्माननीय पद देकर जमालपुर शहर का मान बढ़ाया है। समारोह के विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि शंभू शरण सिंह के कुशल कार्य प्रणाली से भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने सदैव भाजपा संगठन को सींचने का काम किया है। उनके साथ काम कर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा जागृत होगी मौके पर जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ टुन्ना, जिला महामंत्री मो ताज, विकास कुमार, सूरज कुमार, अशोक कुमार महतो, दिलीप कुमार, उत्तम कुमार सिन्हा, कुंदन नाथ एवं सतीश कुमार मौजूद थे।

Monday, 29 January 2018

ABVP जमालपुर इकाई द्वारा शहर के जुबली बेल चौक पर शोक सभा का आयोजन किया गया

 यह शोक सभा उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान 22 वर्षीय चंदन गुप्ता एवं राहुल उपाध्याय का निर्धन हत्या में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एबीवीपी के जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह ने कहा तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगाने पर असामाजिक तत्वों द्वारा नारा का विरोध करना एवं राष्ट्रवादी युवा भाई की हत्या की परिषद की निंदा करती है जिला संयोजक विक्की आनंद ने कहा कि गणतंत्र दिवस तिरंगा यात्रा के दौरान देश भक्ति नारा का विरोध करते हुए गोली मार दी जाती है भारत में कैसी आजादी और कैसा गणतंत्र मौके पर मौजूद विक्की आनंद विकास सुजीत मुकेश साकेत सम्राट आशीष राज रंजन एवं अन्य उपस्थित थे

*दहेज़ प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने का पुरा इंतजाम बिहार सरकार द्वारा किया गया है!*


*बस एक फोन करने की जरुरत है आपको !*

*सभी जिलों का हेल्पलाईन नम्बर इस प्रकार है :-*

*अररिया* 9771468001

*अरवल 9771468002*

*औरंगाबाद 9771468003*

*बांका 9771468004*

*बेगुसराय 9771468005*

*भागलपुर 9771468006*

*भोजपुर 9771468007*

*बक्सर 9771468008*

*बेतिया 9771468009*

*दरभंगा 9771468010*

*गया 9771468011*

*गोपालगंज 9771468012*

*जुमई 9771468013*

*जहानाबाद 9771468014*

*कैमूर 9771468015*

*कटिहार 9771468016*

*किशनगंज 9771468017*

*मधेपुरा 9771468018*

*पू. चंपारण 9102407315*

*मधुबनी 9771468019*

*मुंगेर 9771468020*

*मुजफ्फरपुर 9771468021*

*नालंदा 9771468022*

*नवादा 9771468023*

*पटना 9771468024*

*पूर्णिया 9771468025*

*रोहतास 9771468026*

*सहरसा 9771468027*

*समस्तीपुर 9771468028*


*सारण 9771468029*

*सीतामढ़ी 9771468030*

*सीवान 9771468031*

*शेखपुरा 9771468032*

*शिवहर 9771468033*

*सुपौल 9771468034*

*वैशाली 9771468035*

*खगड़िया 9102407316*

*लखीसराय 9102407317*

Sunday, 28 January 2018

श्याम बाबा का अखंड ज्योति कथा में खाटू-श्याम जी पर आधारित झांकी से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध




जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से।। मारवाड़ी धर्मशाला स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर में रविवार को एक दिवसीय श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योति कथा महोत्सव आयोजित की गई। श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के प्रथम पेज का कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय अखंड ज्योति कथा समारोह का आयोजन किया गया। कोलकाता के चर्चित पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया द्वारा श्याम प्रभु के कथा का पाठ किया गया। इस दौरान कथा पर आधारित नृत्य-नाटिका व झांकी प्रस्तुत किए गए।



कोलकाता से आए नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों में श्याम प्रभु की भूमिका  नीलाब्ज ने, भीम की भूमिका नील ने, अहिल्यावती की भूमिका टीना ने, पार्वती की भूमिका जया ने, बरबरी की भूमिका तुली ने, नारद मुनि की भूमिका प्रबल ने निभाई। जबकि अन्य भूमिकाओं में मिट्ठू एवं दीपक सिंह थे। अखंड ज्योति पाठ में प्रभा संघई, रूपा देवी गर्ग, ज्योति शर्मा, शीला शर्मा, निपुण संघई, वीणा अग्रवाल, भारती शर्मा, रूपा देवी, अंजू मेहरिया, किरण शर्मा एवं सुमन खेतान शामिल हुई।



इस दौरान प्रभु श्याम, अहिल्यावती, माता पार्वती एवं नारद मुनि पर आधारित झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


मौके पर दामोदर शर्मा, सज्जन गर्ग, विष्णु शंघाई, सीताराम हवेलीवाला, बंटी संघई, टिंकू मेहरिया, राजकुमार शर्मा एवं शंकर शर्मा ने बताया कि श्री श्याम बाबा के मंदिर में श्री श्याम प्रभु की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 1986 में जगन्नाथ पुरी के तत्कालीन शंकराचार्य द्वारा की गई थी। तब से मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्याम बाबा मंदिर में हर वर्ष खाटू श्याम जी की पाठ का आयोजन किया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार खाटू श्याम जी कलयुग के कृष्ण के अवतार हैं। जिन्होंने श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त किया था।

एक्ट अप्रेंटिस 87-90 बैच का वार्षिक मिलन समारोह




जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से।। एक्ट अप्रेंटिस 1987-90 बैच के अप्रेंटिस शिशिक्षुओं ने रविवार को काली पहाड़ी की तराई में स्थित नहर के समीप पारिवारिक वार्षिक मिलन समारोह मनाया। समारोह की अध्यक्षता विनोद कुमार सिन्हा ने किया। मिलन समारोह में देश भर से आए अप्रेंटिस शिशिक्षुओं ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सचिव गणेश झा ने बताया कि बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा एवं झारखंड में विभिन्न पदों पर पदस्थापित एक्ट अप्रेंटिस 1987-90 बैच के अप्रेंटिस शिशिक्षु प्रत्येक वर्ष जनवरी महीने में पारिवारिक वार्षिक मिलन समारोह मनाते हैं। समारोह में शामिल लोगों ने अपने परिवार के साथ काली पहाड़ी के तराई में पिकनिक भी मनाया। इस दौरान अंताक्षरी, कविता पाठ एवं साहित्य चर्चा हुई मौके पर मो नसीम, ए बी तिवारी, कृष्णा ढकाल, वी सेन गुप्ता, मनोज सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिन्हा, अरुण यादव, प्रभात कुमार, सुनील शर्मा मौजूद थे।

वैश्य महापंचायत ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह



जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से।। मुंगेर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के तत्वाधान में रविवार को मोहनपुर स्थित सत्यवती विवाह भवन में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित की गई समारोह की अध्यक्षता रविंद्र कुमार रवि ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र मंडल प्रवीण कुमार प्रोफेसर डॉ ओमप्रकाश साह प्रियम्वद थे। समारोह में शामिल वैश्य समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामना दी। मौके पर मुंगेर प्रवैम के अध्यक्ष अमरनाथ केसरी, संतोष पोद्दार, गोपाल पंजियारा, अमरनाथ भगत, धीरेंद्र मंडल, शर्मिला मंडल, हरिओम मंडल, सुदेश मंडल, ओमजय कुमार, अनिल कुमार रूपायन, दीपक प्रसाद पोद्दार मौजूद थे।

पूर्व जिला जज के निधन पर जताया शोक


जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से।। बोकारो के पूर्व जिला जज जज अमिताभ कुमार के निधन पर शिक्षकों एवं सहपाठियों ने शोक व्यक्त किया है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जमालपुर कॉलेज जमालपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश प्रियंवद ने बताया कि न्यायिक सेवा में जिला जज रह चुके अमिताभ कुमार की 65 वर्ष की आयु में पटना में निधन हो गया। वे झारखंड के बोकारो में जिला जज के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सन 1987 के दौरान अमिताभ कुमार जमालपुर कॉलेज जमालपुर के छात्र रह चुके हैं। उनके पिता स्वर्गीय किशुन प्रसाद जमालपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी थे। तथा मां डॉ ग्रेस प्रसाद एसएम कॉलेज भागलपुर में प्राध्यापिका रह चुकी थी। अमिताभ को सदैव अपने शिक्षको वह जमालपुर शहर से गहरा लगाव था। वे विवेकशील छात्र रहे। मौके पर मौजूद सहपाठी टीई कन्हैया, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, चेंबर सचिव अशोक सोनी, दीप नारायण प्रसाद एवं सी एन सिंह ने भी अमिताभ कुमार के मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।

युवा राजद ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती



जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से। नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रविवार को युवा राजद जिला इकाई के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 94 वी जयंती समारोह आयोजित की गई। युवा राजद नेता बमबम यादव एवं धीरेंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आरंभ में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कपूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षता कर रहे बमबम यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म ब्रिटिश शासन काल में समस्तीपुर के पितौझिया गांव में हुआ था, यह गांव अब कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है। वे सरल व सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़े किंतु सेवा भाव से महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति में जनसेवा की भावना से जो कार्य किए हैं, उस वजह से उन्हें जननायक कहा जाता है। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 फ़ीसदी आरक्षण दिया। उन्होंने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलते आए हैं बिहार में दलित एवं पिछड़ा को आगे बढ़ाने में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा है जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के माध्यम से वह लालू प्रसाद यादव के संदेश को गांव-गांव टोला, कस्बा एवं शहर के कोने-कोने तक तक पहुंचाने का अथक प्रयास करेंगे लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में गरीबों, दलितों, बेरोजगारों के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी। धीरेंद्र मंडल ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जननायक ने अपने गांव के स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बेहद करीबी माने जाते थे। भारत में आपातकाल के दौरान संपूर्ण क्रांति आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को अहिंसक बनाना था। मौके पर युवा राजद नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा, रविंद्र यादवेन्दु, नवीन पाल, रवि पासवान, शंकर मंडल, शैलेंद्र तांती, राहुल पाल, आशीष पाल, गौरव कुमार, अमित कुमार, आकाश कुमार, विवेक कुमार, अमरदीप कुमार, आलोक कुमार, अंकेश कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे।

एक दिवसीय फूटबाल मैंच का आयोजन

           
धरहरा प्रखंड   ,धरहरा थानाध्यक्ष दुबे देव  गुरु के नेतृत्व में धरहरा के गांधी मैदान में  एक शानदार मैंच का आयोजन  30 जनवरी  2018 को  किया जाएगा।  इस मैंच में पुलिस प्रेस बनाम जनता जन प्रतिनिधि  के बिच होगा  ।पूर्व वर्ष भी इस मैंच में  पूरा मैदान भरा हुआ था ।  यह मैंच शहीद भावेश  की याद में प्रत्येक वर्ष मनाया जा  रहा है ।  इस मैंच में  मुंगेर पुलिस अधीक्षक  आशीष भारती  जी  मुख्य अतिथि  होंगे   ,विशेष  अतिथि D I G  होंगे  । यह मैंच बड़ा ही रोआंचक होता है   ,इस् वार S P  ,स्वयं खेलेंगे पूर्व वर्ष उनका पैर में मोंच था इसलिए नही खेल पाये। इस वर्ष पूरी उमीद है   आशीष भारती s p     नवीन राणा A S P   खेल में भाग   लेंगे  ।     पूरी जोर शोर से चल रही है तैयारी   । धरहरा से सुबोध गोस्वामी की रिपोर्ट

मुंगेर/जमालपुर👉जमालपुर युवा राजद ने धूमधाम से मनाया जननायक का 94वीं जयंती।

मुंगेर से उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।जननायक कपूरी ठाकुर जी के 94वीं जयंती समारोह नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव मे युवा राजद मुंगेर जिला की ओर से राजद नेता धीरेन्द्र मंडल एवं युवा राजद नेता बमबम यादव की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।

समारोह कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कपूरी ठाकुर जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा राजद नेता बमबम यादव ने कहा कि जननायक कपूरी ठाकुर जी का जन्म ब्रिटिश शासन काल मे बिहार राज्य के समस्तीपुर के पितौझिया गाँव मे हुआ था।जिसे अब कपूरी ग्राम कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे।सामाजिक रूप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव से महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाती में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति में भी जनसेवा की भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता है।उन्होंने कहा कि जननायक कपूरी ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था।

वहीं कार्यक्रम को समाज सेवी सह राजद नेता धेरेन्द्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद जननायक ने अपने गाँव के स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया करते थे।वे जयप्रकाश नारायण के बेहद करीबी थे,भारत मे आपातकाल के दौरान कुलक्रांति आंदोलन का नेतृत्व किया था जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को अहिंसक बनाना था।

युवा जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया,उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में कार्यकर्ताओं के साथ घूमघूम कर जन जन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के संदेश को पहुचाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के भावी युवा मुख्यमंत्री के दावेदार एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अगुवाई में संघर्ष जारी रखेंगे।

मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद नवीन पाल, रवि पासवान,शंकर मंडल,शैलेन्द्र तांती,राहुल पाल,आशिष पाल,गौरव कुमार, अमित कुमार,आकाश कुमार, विवेक कुमार, अमरदीप कुमार, आलोक कुमार, अंकेश कुमार सहित अन्य राजद समर्थक मौजूद रहे।

Thursday, 25 January 2018

प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत ने मुंगेर मुख्यालय में ही AIIMS निर्माण के लिए आवाज बुलंद की।



प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर एक आवश्यक बैठक साई ऑप्टिकल -सदर बाजार स्थित प्रवैम के कार्यालय में संगठन के  अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि की अध्यक्षता में की गई, बैठक में 28 जनवरी को आयोजित नववर्ष मिलन समारोह की सफलता तथा मुंगेर जिला के अन्य प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वैश्य बंधुओं के निमंत्रण तथा  कार्यक्रम की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश मंडल ने वैश्य महापंचायत के द्वारा उठाए गए मुद्दे मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में ही एम्स का निर्माण हो इस पर  चर्चा की उन्होंने कहा कि बिहार के 9 प्रमंडलीय मुख्यालय में से 8 प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज है जबकि मुंगेर प्रमंडल मे एक भी नहीं ऐसा क्यों  ?

संगठन के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर ने बताया कि मुंगेर जिला में 23,437 लोगों पर एक चिकित्सक उपलब्ध है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 1722 लोगों पर एक चिकित्सक उपलब्ध है मुंगेर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों की घोर कमी है तथा मुंगेर जिले का अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में राज्य के टॉप-10 जिलों में भी शामिल नहीं है ।

संगठन के उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि इस लक्ष्य के साथ काम करें जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

संगठन के सदस्य सिंघेस्वर साह ने कहा मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में बिहार का दूसरा एम्स के निर्माण से इस क्षेत्र का दिन दुगना और रात चौगुना विकास होगा।

संगठन के सदस्य बजरंग कुमार ने कहा कि मुंगेर के जागरूक एवं संघर्षशील नागरिक अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुंगेर में एम्स की स्थापना के लिए सरकार पर दबाव बनाए।

संगठन के सक्रिय सदस्य सुमन कुमार ने कहा की मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में बिहार का दूसरा एम्स खुलने से पूर्व बिहार के लगभग दो करोड़ आबादी को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

हरिओम मंडल ने कहा कि आम आदमी के जीवन से जुड़ा हुआ है स्वास्थ्य सुविधाएं अतः मुंगेर के सभी जागरुक एवं संघर्षशील नागरिकों को मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में ही एम्स के निर्माण के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए।
उपस्थित लोग
सुरेंद्र साह, दिनेश साह, डॉ सतीश कुमार, अमन कुमार, राजू गुप्ता, रामु, रवि एवं संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Sunday, 21 January 2018

मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में होने लगी है बिहार के दूसरे AIIMS स्थापना की माँग।


आज दिनांक 21 जनवरी दिन रविवार को प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर की एक बैठक नयागांव दुर्गा स्थान जमालपुर में हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक श्री मोतीलाल साह ने की।
इस बैठक में 28 जनवरी को आयोजित नववर्ष मिलन समारोह के सफलता व निमंत्रण आदि पर चर्चा की गई ।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष  सुदेश मंडल ने वैश्य समाज को एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। वैश्य समाज का राजनीतिक स्तर पर शोषण होता रहा है और इसे वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है लेकिन अब वैश्य समाज अपने दम पर अपने समाज को मजबूत बनाने का काम करेगी।

संगठन के सचिव साई शंकर ने कहा की प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के माध्यम से समाज के शैक्षणिक, सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक जागृति के लिए प्रत्येक वार्ड एवं गांव में कार्यक्रम चलाया जाएगा। वैश्य समाज शिक्षा और स्वास्थ्य को अपना हथियार बनाएगा।

संगठन के सक्रिय सदस्य डॉक्टर रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बिहार में पटना के अलावा अन्य दूसरे जगह पर एम्स का निर्माण होना है , लेकिन अब तक बिहार में एम्स की जमीन का निर्धारण नहीं किया गया है केंद्र सरकार राज्य सरकार से एम्स के लिए जमीन की मांग कर रही है। जबकि राज्य सरकार ने केंद्र से पूछा है कि वह जिला चिन्हित कर बताएं की जमीन कहां चाहिए।

वैश्य क्रांति पत्रिका के संपादक दीपक पोद्दार ने पिछले दिनों माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी के नाम लिखे आवेदन पत्र में बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में ही जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

संगठन के सदस्य धीरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि मुंगेर के जागरूक संघर्षशील नागरिक एम्स की स्थापना हेतु गंभीरतापूर्वक प्रयास करें और अपने जनप्रतिनिधियों को जगाए हमारा प्रयास हमारे भविष्य की रक्षा करेगा, हमारे नौनिहालों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा।

संगठन के सदस्य बजरंग कुमार ने कहा कि मुंगेर के सांसद वीणा देवी जमालपुर के विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री शैलेश कुमार और मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय को मुंगेर एम्स की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। अगर निवेदन से बात ना बने तो दबाव डालना चाहिए ।

संगठन के उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि मुंगेर के राजनीतिक वह सामाजिक संगठन को इस दिशा में गंभीर प्रयास करना चाहिए। अपने प्रतिनिधि पर दबाव बनाना चाहिए कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं और मुंगेर के चिर प्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की स्थापना कार्य पूरी करें।
उपस्थित लोग
सुरेंद्र साह, ओम जय कुमार , संजय कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा , रंजीत कुमार, सिंघेश्वर प्रसाद साह , वाल्मीकि साह  एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Monday, 15 January 2018

मुंगेर/जमालपुर👉रेल इंजन कारखाना के विकास के लिए मोर्चा ने किया निर्णायक संघर्ष का एलान।

मुंगेर||उप-संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

👉मांगो के समर्थन में मोर्चा सतही संघर्ष के लिए तैयार : पप्पू यादव।

👉आगामी 8 फरवरी  को होगा जनआक्रोश प्रदर्शन।

👉आगामी 14 फरवरी को मोर्चा करेगी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का घेराव।

जमालपुर।रेल इंजन कारखाना जमालपुर को निर्माण का दर्जा,रेलवे विश्व विद्यालय की स्थापना,सफियाबाद हाल्ट का निर्माण सहित रेल से जुड़े अन्य सवाल को लेकर शनिवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक आवश्यक बैठक कांग्रेस अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि प्रसाद महतो निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें राजद,सपा,कांग्रेस,सीपीआई,एनसीपी,आरएलएसपी सहित अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 8 फरवरी को कारखाना गेट न०-1 पर जनआक्रोश प्रदर्शन एवं 14 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के आगमन पर उनका घेराव का निर्णय लिया गया।

वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरि प्रसाद महतो निषाद ने कहा कि सरकार चाहे जिस किसी की हो जमालपुर कारखाना के सवाल पर तमाम नेताओ ने छलने का काम किया है।मोर्चा ऐसे कुकृतो का जवाब देने के लिए सदैव तैयार है।

वहीं बैठक का संचालन करते हुए मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हम मोर्चा के लोग जमालपुर कारखाना के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले नेताओं और पदाधिकारियों के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।हम किसी भी कीमत पर जमालपुर कारखाने की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

दूसरी ओर बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के सह संयोजक सह राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कहा कि मोर्चा चेतावनी देती है कि जमालपुर कारखाना और रेल से जुड़े सवालों का निदान नही करती है।तो जमालपुर के तरफ अपना रुख बंद करना पड़ेगा।

बैठक को एनसीसी नेता इंद्रदेव दास, मुंगेर विकास मंच के सुबोध तांती,लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानन्द राउत,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रविकांत झा,सीपीआई के मुरारी प्रसाद,संजीव सिंह,युवा राजद नेता बमबम यादव,भाजपा के अंजय वर्मा आदि ने संबोधित करते हुए कारखाना के विकास के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया।

बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद सह सपा के जिला सचिव अमरशक्ति, पूर्व वार्ड पार्षद नवीन पाल, मो.आजम,मिथलेश यादव,शैलेश प्रजापति, सपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,सुशील जलान, धीरेन्द्र मंडल,प्रमोद यादव,सत्यजीत कुमार छोटू,अमित कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

 मुंगेर से उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर।रविवार को स्वामी विवेकानंद नेशनल ग्लोरी एकेडमी जमालपुर, मुंगेर में जिला योग एसोसिएशन मुंगेर के तत्वावधान में योग खिलाड़ियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। ये खिलाड़ी आगामी दिनांक 19 से 21 जनवरी 2018 तक युवा खेल एवं संस्कृति सोसाइटी सह वर्ल्ड आष्टांग योग संस्थान, भारत के तत्वावधान में आयोजित वाजरा वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम सह योगासन प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी योग एसोसिएशन बिहार की ओर से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित श्री प्रमोद कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष) योग एसोसिएशन बिहार सह संरक्षक जिला योग एसोसिएशन मुंगेर एवं प्रदेश महासचिव निशांत कुमार, बेबी देवी (अध्यक्ष) जिला योग एसोसिएशन मुंगेर सह जिलाध्यक्ष मुखिया संघ मुंगेर,विजय नारायण सिंह  उपाध्यक्ष जिला योग एसोसिएशन मुंगेर  , जिला सचिव मृगांग राज, सहसचिव पारस प्रसाद, संध्या रानी एवं दीपक कुमार सदस्य। प्रतिभागियों के नाम आलोक शर्मा,आनंद कुमार, अनिशा कुमारी,स्मृती राज,कशिश राज। ये खिलाड़ी 16 जनवरी को उज्जैन के लिए रवाना होगी।

Tuesday, 9 January 2018

रालोसपा का युवा सम्मेलन संपन्न


जमालपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का युवा सम्मेलन मंगलवार को बारोवाड़ी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में हुआ। 

मुंगेर/👉निशांत कुमार बने बिहार खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद एक राष्ट्रीय स्तर संस्था है। जिसका भारत के अलग अलग राज्यों में राज्य स्तरीय समिति कार्य कर रही है। ओर अरविंद चितोरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  बिहार राज्य में बिहार खेल शिक्षा परिषद के महासचिव के रूप में निशांत कुमार का नाम मनोनीत किया। ये संस्था खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में सभी प्रकार के खेलों  एव शिक्षा से संबंधित प्रतियोगिता सेमिनार
,अवार्ड प्रखंड, जिला,राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर तक कराएगी।

मुंगेर के युवा वर्ग के युवा नेता आर०पी०सिंह (जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार क्राइम बोर्ड सदस्य) को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

 मुंगेर उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर।मुंगेर के युवा वर्ग के युवा नेता आर०पी०सिंह (जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार क्राइम बोर्ड सदस्य) को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर आरपी सिंह ने पत्रकारो से कहा कि मैं तहे दिल से राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा ओझा और डॉक्टर आरिफ भट्ट नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट जी को तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।

मैं विश्वास दिलाता हूँ साथ ही आशा करता हूँ,की उनके आशाओं पर खरा उतरूंगा,तहे दिल से माननीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह जल संसाधन मंत्री और प्रीतम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ,हेमजापुर थाना प्रभारी पवन सिंह,संजीव कुमार कोतवाली इंस्पेक्टर मुंगेर,इंस्पेक्टर राजेश शरण मुफसिल थाना प्रभारी,प्रियरंजन प्रवक्ता ओपी थाना प्रभारी,अमित नंदन सीआईडी इंस्पेक्टर पटना,मणि भूषण कोतवाली,मनोज सिन्हा थाना प्रभारी बाढ़ साथ ही आदरणीय श्री आशीष भारती पुलिस अधीक्षक मुंगेर,बिहार पुलिस डीजीपी पीके ठाकुर को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।

दानवीर कर्ण की पावन भूमि एवं योग नगरी मुंगेर सबसे उपयुक्त जगह है बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए :-प्रवैम



प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बिहार में पटना के अलावा अन्य जगह पर दूसरे एम्स का निर्माण होना है। लेकिन अब तक बिहार में एम्स की जमीन का निर्धारण नहीं किया गया है, केंद्र सरकार राज्य सरकार से एम्स के लिए जमीन की मांग कर रही है, जबकि राज्य सरकार ने केंद्र से पूछा है कि वह जिला चिन्हित कर बताएं की जमीन कहां चाहिए।

ज्ञात हो कि मुंगेर प्रमंडल का गठन किए हुए एक युग से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधा अब तक व्यवस्थित रुप से नहीं हो पाई है, प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में एक मेडिकल कॉलेज होना अत्यंत आवश्यक है। बिहार में कुल नौ प्रमंडल है , लेकिन छः जिलों का मात्र तीन प्रमंडल है। पटना तिरहुत और मुंगेर। पटना और तिरहुत प्रमंडल में एक से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं , लेकिन मुंगेर में एक भी नहीं जबकि दूसरी ओर मुंगेर प्रमंडल से कम जिले वाले प्रमंडलों जैसे मगध, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा और कोसी में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल है लेकिन मुंगेर प्रमंडल में नहीं।
नौ प्रमंडल में से आठ प्रमंडल मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज है, सिर्फ अपवाद में मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में नहीं है। ऐसा क्यों मुंगेर ने राज्य और केंद्र सरकार का क्या बिगाड़ा है ?
मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में एम्स की स्थापना की जानी आवश्यक है, मुंगेर सदर हॉस्पिटल के पास बहुत बड़ा क्षेत्र है मुंगेर सदर हॉस्पिटल को यदि चार मंजिला मल्टी स्टोरेज बना दिया जाए तथा सड़क के दोनों और जगह है ऊपर से दोनों ओर के भवन के प्रत्येक मंजिल को 30 -40 फुट लंबा सड़क पुल से जोड़ा जा सकता है , जिला स्कूल के बगल से लेकर जिला स्कूल छात्रावास तक तथा महिला हॉस्पिटल से लेकर गोयनका धर्मशाला के सामने तक पर्याप्त स्थल है , इसके बगल में खाई है, जहां अंदर ग्राउंड पार्किंग आदि की व्यवस्था हो सकती है , अन्य स्थल सफियाबाद कृषि बाजार समिति और लाल दरवाजा स्टेशन जो पूर्व में मुंगेर स्टेशन था, मुंगेर में बहुत ऐसा क्षेत्र है , जिसे सरकार खरीद कर भी बना सकती है जैसे ऋषि कुंड का क्षेत्र।

क्या कहते हैं लोग

प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर ने कहा की
मुंगेर के सांसद वीणा देवी, जमालपुर के विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री शैलेश कुमार और मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय को मुंगेर एम्स की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। निवेदन से बात ना बने तो दबाव डालना चाहिए।

वैश्य क्रांति  पत्रिका के संपादक  दीपक पोद्दार ने कहा कि मुंगेर के राजनीतिक व सामाजिक संगठन को इस दिशा में गंभीर प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिनिधि पर दबाव बनाना चाहिए कि वह इस अवसर का लाभ उठावें और मुंगेर के चिर प्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की स्थापना कार्य पूरी करे।

रविंद्र कुमार रवि  ने कहा मुंगेर के जागरूक संघर्षशील नागरिक एम्स की स्थापना हेतु गंभीरतापूर्वक प्रयास करें, और अपने जनप्रतिनिधियों को जगाएं, हमारा प्रयास हमारे भविष्य की रक्षा करेगा, हमारे नौनिहालों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा।

योग नगरी मुंगेर में भी खुल सकता है बिहार का दूसरा एम्स।


दो साल बाद भी बिहार सरकार द्वारा बिहार में पटना के अलावा दूसरे एम्स के लिए जमीन निश्चित नहीं कर पाने पर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत ने दानवीर कर्ण की  इस पावन भूमि पर योग नगरी मुंगेर में ऋषि कुंड के पास के क्षेत्रों में जमीन उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय विधायक,  मुंगेर के सांसद महोदया एवं जिला पदाधिकारी से मांग की है जैसा की ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के 2015-16 के आम बजट में ही पटना एम्स के अलावा बिहार में दूसरे एम्स के लिए बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी तथा इसे  मार्च 2022 तक कंप्लीट करना था केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को चिट्ठी लिख यह कहा है कि पटना एम्स के अलावा अन्य जगह पर दूसरा AIIMS स्थापित करने के लिए करने के लिए तीन -चार जगहों का नाम सुझाने के लिए कहां है ,इसके बाद ही मंत्रालय अंतिम निर्णय ले पाएगी। अगर मुंगेर में बिहार का दूसरा एम्स खुलता है तो आसपास के जिले लखीसराय, जमुई, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय एवं कोसी क्षेत्रों के जिले के भी मरीज लाभान्वित होंगे। इन क्षेत्र की आबादी लगभग दो से तीन करोड़ के बीच है गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल का काम पूरा हो जाने के बाद यहां अन्य क्षेत्रों से भी लोगों के आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी। मुंगेर जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जा रहा है तो साथ में बिहार का दूसरा  एम्स भी खुल जाने पर सोने पर सुहागा जैसा होगा और इन क्षेत्रों का दिन दुगना रात चौगुना विकास होगा।
प्रमंडलीय वैश्य  महापंचायत के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर ने कहां है कि मुंगेर सदर अस्पताल का भू क्षेत्र दिल्ली एम्स के भू क्षेत्र से भी काफी बड़ा है अगर सदर अस्पताल के पूरे क्षेत्र को ही मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग एवं कैंपस बनाकर घेर दिया जाए तो यह क्षेत्र भी सर्वोत्तम होगा।

Monday, 1 January 2018

मुंगेर/जमालपुर👉ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के तत्वावधान में ईआरएमयू ने अपनी सात सूत्री मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।सोमवार को स्थानीय कंबाइंड किरिउ बुकिंग लॉबी के सामने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन जमालपुर शाखा सचिव कृष्णदेव यादव के नेतृत्व में क्रू बुकिंग लॉबी जमालपुर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एआईएलआरएसए एवं एआईजीसी के संयुक्त निर्णय के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया गया।

मौके पर के.जी.पी सिंह,दिलीप कुमार, एस.डी मंडल,अशोक कुमार, सतेंद्र कुमार, आरके सिंह,चंदन कुमार, लुवकुश, आरआर प्रकाश,सीबी कुमार, प्रताप सिंह ने सात सूत्री मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया।

👉ईआरएमयू सात सूत्री मांगे निम्नलिखित है...

(1)आरएसी 1980 के फार्मूला के तहत रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर एवं अन्य भत्तों का निर्धारण किया जाय।

(2)सभी भत्तों का निर्धारण 1 जनवरी 2016 से किया जाए।

(3)एसपीएडी के केस में एक ही ग्रेड नीचे का दंड देना निर्धारित किया जाय।

(4)सभी रनिंग रुमो में तीन सितारा होटलों जैसी सिविधा मुहैया करायी जाए।

(5)चालक एवं सहायक चालको से औजार ढुलवाना अविलम्ब बंद किया जाए।

(6)सभी रनिंग कर्मचारियों को 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापस लाने की व्यवस्था की जाए।

(7)रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार गार्ड एवं लोको पायलट के लिंक को बनाया जाए।