मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के तत्वाधान में की एक विशेष बैठक वलीपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के संयुक्त सचिव इंद्रदेव दास ने कहा कि मोतियाबिंद रोगियों के लिए मुंगेर में दो चरणों में व जमालपुर में एक चरण में शिविर लगाकर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। प्रथम चरण में आगामी 6-7 दिसंबर तक एवं दूसरे चरण में वर्ष 2018 के आरंभ में 6-7 जनवरी को मुंगेर सदर प्रखंड के चोरम्बा में स्थित मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति द्वारा संचालित अस्पताल में मोतियाबिंद के रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। वहीं, 6-7 फरवरी तक जमालपुर में चलने वाले आखिरी चरण में करीब 100 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण करने का लक्ष्य है। इसके लिए मोतियाबिंद रोगियों के पंजीयन के लिए मुंगेर के बेकापुर चैक, चुरम्बा में व जमालपुर में धर्मशाला रोड स्थित समिति के कार्यालय में व्यवस्था की जाएगी। इन तीन चरणों में लगने वाली शिविरों में करीब 500 से अधिक नेत्र रोगियों के आंख का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाना है। उन्होंने आगे कहा कि 6 जनवरी 1956 में मुंबई के स्वामी स्वर्गीय रामानंद शास्त्री द्वारा समिति की स्थापना की गई थी। तब से आज तक प्रत्येक वर्ष 6 जनवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर अनिवार्य रूप से लगाकर नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है। वही बैठक में कोषाध्यक्ष रंजीत केसरी कार्यसमिति सदस्य मो मोकीम व मनोज सिन्हा ने कहा कि पहले मेनुअल ऑपरेशन कर मोतियाबिंद का इलाज किया जाता था। वर्ष 2011 से लेंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिंद का इलाज किया जाता है। बैठक में मो शमशाद, राजेश, दिलीप कुमार मौजूद थे।
Sunday, 19 November 2017
तीन चरणों में शिविर लगाकर मातियाबिंद रोगियों का होगा लेंस प्रत्यारोपण
मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के तत्वाधान में की एक विशेष बैठक वलीपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के संयुक्त सचिव इंद्रदेव दास ने कहा कि मोतियाबिंद रोगियों के लिए मुंगेर में दो चरणों में व जमालपुर में एक चरण में शिविर लगाकर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। प्रथम चरण में आगामी 6-7 दिसंबर तक एवं दूसरे चरण में वर्ष 2018 के आरंभ में 6-7 जनवरी को मुंगेर सदर प्रखंड के चोरम्बा में स्थित मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति द्वारा संचालित अस्पताल में मोतियाबिंद के रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। वहीं, 6-7 फरवरी तक जमालपुर में चलने वाले आखिरी चरण में करीब 100 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण करने का लक्ष्य है। इसके लिए मोतियाबिंद रोगियों के पंजीयन के लिए मुंगेर के बेकापुर चैक, चुरम्बा में व जमालपुर में धर्मशाला रोड स्थित समिति के कार्यालय में व्यवस्था की जाएगी। इन तीन चरणों में लगने वाली शिविरों में करीब 500 से अधिक नेत्र रोगियों के आंख का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाना है। उन्होंने आगे कहा कि 6 जनवरी 1956 में मुंबई के स्वामी स्वर्गीय रामानंद शास्त्री द्वारा समिति की स्थापना की गई थी। तब से आज तक प्रत्येक वर्ष 6 जनवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर अनिवार्य रूप से लगाकर नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है। वही बैठक में कोषाध्यक्ष रंजीत केसरी कार्यसमिति सदस्य मो मोकीम व मनोज सिन्हा ने कहा कि पहले मेनुअल ऑपरेशन कर मोतियाबिंद का इलाज किया जाता था। वर्ष 2011 से लेंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिंद का इलाज किया जाता है। बैठक में मो शमशाद, राजेश, दिलीप कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com