मुंगेर/धरहरा ।। उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। बाल दिवस के मौके पर एसपी आशीष भारती धरहरा प्रखंड के नकसल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखौल में पहुंचकर स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व पठन-पाठन की सामग्री वितरित किया। एसपी ने नौनिहालों के साथ उत्साहपूर्वक बाल दिवस समारोह मनाते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किए। एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नन्हे बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा शराबबंदी कानून, बाल-विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने वाले कानून से समाज लाभान्वित हो रहा है। ये ऐतिहासिक कदम देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इन कानून की मदद से बिहार आज देश का रोल माॅडल साबित हुआ है। पहले घर के पुरूष शराब पीकर घर आते थे और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। मगर शराबबंदी कानून आने के बाद आज वही पुरूष जब आने हाथों में सब्जियों से भरा थैला व बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री लेकर घर वापस आने लगे, तो उस घर में खुशहाली फिर से लौट आई हैं। बाल विवाह पर सख्ती से रोक लगने पर शादी के बाद महिलाओं होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आई है। सामाजिक विकास के लिए दहेज प्रथा का विरोध बहुत जरूरी था। दहेज ना लेने और ना दहेज देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दहेज की आग में हमारे समाज की बहु-बेटियों की बलि चढ़ चुकी है, जिसे इस संकल्प के साथ हम रोक सकते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे में आने से बचाने के लिए वे उन्हें और उनके बच्चों को हर तरह की सहायता देने के लिए संकल्पित हैं। उनका उद्देष्य नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाना है। इस मौके पर एएसपी अभियान राणा नवीन, धरहरा थानाध्यक्ष दुबे देवगुरू, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया योगेंद्र कोड़ा, सरपंच जालेश्वर कोड़ा, महगामा के मुखिया अजय साह, बंगलवा के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिदयाल के अलावे दिनेश कोड़ा, मनोज साह, सतीश चंद्र यादव, अजय कुमार चंद्रवंशी मौजूद थे।
Tuesday, 14 November 2017
नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाएंगे - एसपी
मुंगेर/धरहरा ।। उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। बाल दिवस के मौके पर एसपी आशीष भारती धरहरा प्रखंड के नकसल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखौल में पहुंचकर स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व पठन-पाठन की सामग्री वितरित किया। एसपी ने नौनिहालों के साथ उत्साहपूर्वक बाल दिवस समारोह मनाते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किए। एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नन्हे बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा शराबबंदी कानून, बाल-विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने वाले कानून से समाज लाभान्वित हो रहा है। ये ऐतिहासिक कदम देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इन कानून की मदद से बिहार आज देश का रोल माॅडल साबित हुआ है। पहले घर के पुरूष शराब पीकर घर आते थे और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। मगर शराबबंदी कानून आने के बाद आज वही पुरूष जब आने हाथों में सब्जियों से भरा थैला व बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री लेकर घर वापस आने लगे, तो उस घर में खुशहाली फिर से लौट आई हैं। बाल विवाह पर सख्ती से रोक लगने पर शादी के बाद महिलाओं होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आई है। सामाजिक विकास के लिए दहेज प्रथा का विरोध बहुत जरूरी था। दहेज ना लेने और ना दहेज देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दहेज की आग में हमारे समाज की बहु-बेटियों की बलि चढ़ चुकी है, जिसे इस संकल्प के साथ हम रोक सकते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे में आने से बचाने के लिए वे उन्हें और उनके बच्चों को हर तरह की सहायता देने के लिए संकल्पित हैं। उनका उद्देष्य नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाना है। इस मौके पर एएसपी अभियान राणा नवीन, धरहरा थानाध्यक्ष दुबे देवगुरू, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया योगेंद्र कोड़ा, सरपंच जालेश्वर कोड़ा, महगामा के मुखिया अजय साह, बंगलवा के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिदयाल के अलावे दिनेश कोड़ा, मनोज साह, सतीश चंद्र यादव, अजय कुमार चंद्रवंशी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com