मुंगेर/धरहरा ।। उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। जमालपुर-किउल रेलखंड पर धरहरा स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित गेट संख्या 19 के पास तेज रफ्तार से आ रही डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार भैसों की कटकर मौत हो गई। जिससे करीब 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है, जब किउल की ओर से आ रही 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन के आगे पटरी पर अचानक चार भैस आ गया। ट्रेन की चपेट में आने के बाद चारों भैंसों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि इस घटना की वजह से उक्त ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फरक्का एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में ही वहां से निकल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने गैंगमैनों की मदद से ट्रैक पर पड़े शव को हटवाया। भैसों के शव को हटाने में रेल अधिकारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 3 घंटे 20 मिनट की मशक्कत के बाद रेल पटरी को खाली कराते हुए रेल परिचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, रेल की पटरी के समीप स्थित धान के खेत से चरकर भैंस अचानक रेल पटरी की ओर आ गए जहां दूसरी ओर से तेज रफ्तार में फरक्का एक्सप्रेस आ रही थी। भैसों के कटने के बाद शव पड़े होने की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर रेल सेवा बाधित रही। पूरब की ओर से आने वाली 73421 अप जमालपुर-किउल पैसेंजर दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर व 13119 अप सियालदह-वाराणशी एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रूकी रही। वहीं, पश्चिम की ओर से आने वाली 53616 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर, 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर, 53480 डाउन किउल-जमालपुर पैसेंजर, 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां रूकी रही।
Friday, 20 October 2017
ट्रेन की चपेट में आने से चार भैसों की मौत
मुंगेर/धरहरा ।। उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। जमालपुर-किउल रेलखंड पर धरहरा स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित गेट संख्या 19 के पास तेज रफ्तार से आ रही डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार भैसों की कटकर मौत हो गई। जिससे करीब 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है, जब किउल की ओर से आ रही 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन के आगे पटरी पर अचानक चार भैस आ गया। ट्रेन की चपेट में आने के बाद चारों भैंसों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि इस घटना की वजह से उक्त ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फरक्का एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में ही वहां से निकल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने गैंगमैनों की मदद से ट्रैक पर पड़े शव को हटवाया। भैसों के शव को हटाने में रेल अधिकारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 3 घंटे 20 मिनट की मशक्कत के बाद रेल पटरी को खाली कराते हुए रेल परिचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, रेल की पटरी के समीप स्थित धान के खेत से चरकर भैंस अचानक रेल पटरी की ओर आ गए जहां दूसरी ओर से तेज रफ्तार में फरक्का एक्सप्रेस आ रही थी। भैसों के कटने के बाद शव पड़े होने की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर रेल सेवा बाधित रही। पूरब की ओर से आने वाली 73421 अप जमालपुर-किउल पैसेंजर दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर व 13119 अप सियालदह-वाराणशी एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रूकी रही। वहीं, पश्चिम की ओर से आने वाली 53616 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर, 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर, 53480 डाउन किउल-जमालपुर पैसेंजर, 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां रूकी रही।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com