मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
मुंगेर।दुर्गा पूजा विसर्जन के शुभ अवसर पर छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता के नेतृत्व में मुंगेर के मेन चौक पर सेवा शिविर और निशुल्क पेय जल सेवा लगाया गया सेवा शिविर में मुख्य अतीथी जदयू के महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता और जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी जी रहे विशिष्ठ अतीथी में जदयू के चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा करुण कुशवाहा, जदयू के कोषा अध्यक्ष कुमार कृष्ण चन्द्र ऊर्फ बाबुल, जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव, छात्र जदयू के प्रदेश माहासचिव सत्यजीत प्रकाश रहे जदयू के महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता और जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने सयुक्त रुप से फिता काट सेवा शिविर का उद्घाटन
किया जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने कहा समाज सेवा ही परम धर्म है छात्र जदयू के मुंगेर में शिविर लगाने के पहल की तारीफ की और कहा छात्र ही पार्टी के रीढ हैं। मुख्यमंत्री के दहेज मुक्त बिहार बनाने के सपने को पूरा करने को लेकर कहा दहेज प्रथा जैसी कुरूतियो को खत्म करने के लिए हमें एक होकर आगे आना होना और वैसी शादी मे ना जाये ज़िसमे दहेज लिया या दिया गया हो जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने कहा छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता बहुत ऊर्जावान कार्यकरता है और मुंगेर मे समाज सेवा के मामले मे आगे रह कर हर अच्छी कामो मे अपनी भागीदारी देते है और छात्र जदयू के पूरी टीम को अच्छा कामो के लिए शावाशी दी और मेले मे आये हुए सभी लोगो से अपिल की मुख्यमंत्री के जिस तरह शराबबन्दी को सफल बनाया गया उसी तरह हमें आगे आकर दहेजप्रथा को खत्म करना होगा और मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करना होगा और हम सब मिलकर सपथ लेते है की हम दहेज प्रथा जैसी अभीशाप का वहिषकार करेगे सेवा शिविर मे चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा करुण कुशवाहा ने अपनी सेवा प्रदान करते हुए 100 से ज्यादा लोगो का प्राथमिक उपचार किया कार्यकरम मे आये सभी अतीथी का छात्र जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने धन्यवाद दिया और कार्यकरम को सफल बनाने मे छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सेंटू, छात्र जदयू के जिला महासचिव मनिष कुमार , जय मिश्रा , नरेश, मिथुन आदी बहुत से कार्यकरता सक्रिय रहे।
मुंगेर।दुर्गा पूजा विसर्जन के शुभ अवसर पर छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता के नेतृत्व में मुंगेर के मेन चौक पर सेवा शिविर और निशुल्क पेय जल सेवा लगाया गया सेवा शिविर में मुख्य अतीथी जदयू के महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता और जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी जी रहे विशिष्ठ अतीथी में जदयू के चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा करुण कुशवाहा, जदयू के कोषा अध्यक्ष कुमार कृष्ण चन्द्र ऊर्फ बाबुल, जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव, छात्र जदयू के प्रदेश माहासचिव सत्यजीत प्रकाश रहे जदयू के महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता और जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने सयुक्त रुप से फिता काट सेवा शिविर का उद्घाटन
किया जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने कहा समाज सेवा ही परम धर्म है छात्र जदयू के मुंगेर में शिविर लगाने के पहल की तारीफ की और कहा छात्र ही पार्टी के रीढ हैं। मुख्यमंत्री के दहेज मुक्त बिहार बनाने के सपने को पूरा करने को लेकर कहा दहेज प्रथा जैसी कुरूतियो को खत्म करने के लिए हमें एक होकर आगे आना होना और वैसी शादी मे ना जाये ज़िसमे दहेज लिया या दिया गया हो जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने कहा छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता बहुत ऊर्जावान कार्यकरता है और मुंगेर मे समाज सेवा के मामले मे आगे रह कर हर अच्छी कामो मे अपनी भागीदारी देते है और छात्र जदयू के पूरी टीम को अच्छा कामो के लिए शावाशी दी और मेले मे आये हुए सभी लोगो से अपिल की मुख्यमंत्री के जिस तरह शराबबन्दी को सफल बनाया गया उसी तरह हमें आगे आकर दहेजप्रथा को खत्म करना होगा और मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करना होगा और हम सब मिलकर सपथ लेते है की हम दहेज प्रथा जैसी अभीशाप का वहिषकार करेगे सेवा शिविर मे चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा करुण कुशवाहा ने अपनी सेवा प्रदान करते हुए 100 से ज्यादा लोगो का प्राथमिक उपचार किया कार्यकरम मे आये सभी अतीथी का छात्र जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने धन्यवाद दिया और कार्यकरम को सफल बनाने मे छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सेंटू, छात्र जदयू के जिला महासचिव मनिष कुमार , जय मिश्रा , नरेश, मिथुन आदी बहुत से कार्यकरता सक्रिय रहे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com