Sunday, 3 September 2017

प्रतियोगिता में जाने से पूर्व खिलाड़ियों का हुआ मिलन समारोह



मुंगेर || बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की संयुक्त रिपोर्ट || बद्दीपाड़ा, नयागांव स्थित स्वामी विवेकानंद ग्लोरी पब्लिक स्कूल में रविवार को योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में मिलन समारोह सह संगठन विस्तार समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डा0 ओमप्रकाश प्रियम्वद ने की। छत्तीसगढ़ में 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे बिहार के प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों,उनके अभिभावकों व एसोसिएशन के सदस्यों का मिलन सत्र Iरखा गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आरक्षी निरीक्षक पंकज कुमार व डीएवी पब्लिक स्कूल, हवेली खड़गपुर के शारीरिक प्रशिक्षक ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों को पोशाक प्रदान की। इस मौके पर खिलाड़ियों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा भी की।
बताते चलें कि 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक  छत्तीसगढ़ में चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिताआयोजित होने जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम पूरी तरह से तैयार है। योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि 15 एवं 16 जुलाई को तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ में आयोजित आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। इस प्रतियोगिता के लिए योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बालक टीम के कोच मृगांग राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग के बच्चे भाग लेंगे। जिसमे बालिका टीम में सोनी प्रिया, आस्था,अनिशा कुमारी,स्वेता रानी,रिया कुमारी,स्मृति राज,अंशिका राज हैं।बालिका टीम का कोच स्वर्णलता कुमारी को बनाया गया है। बालक टीम में आलोक कुमार,आनंद कुमार,पवन कुमार शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com