मुंगेर।। उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता की रिपोर्ट।। मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर सफियासराय सहायक थाना के निकट सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक का बचना असंभव था। मगर, हेलमेट ने युवक की जान बचा ली।
घायल युवक की पहचान बेकापुर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, बाइक सवार मनीष कुमार तेज रफ्तार में मुंगेर से जमालपुर की ओर जा रहे थे। ठीक उसी दिशा में आग-आगेे सामान्य चाल में जा रहे एक बाइक को बाईं ओर से ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे वाली बाइक से टकरा गई। दोनों बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में पीछे वाली बाइक र्दुघटनाग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर तेज होने की वजह से बाइक सवार जमीन पर गिरते ही बेहोंश हो गए। बेहोंशी की हालत में ही घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां करीब आधे घंटे के बाद युवक को होंश आया। इस घटना में युवक को गंभीर चोटें भी आई। युवक की प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया। ईलाज के बाद घर लौटने से पूर्व घायल युवक ने बताया कि वे एक प्राइवेट कम्पनी में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। कम्पनी के काम से वे जमालपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सर पर हेलमेट होने की वजह से उनकी जान बाल-बाल बच गई। सड़क पर गिरते ही हेलमेट व सिर के बीच झटके की वजह से वे बेहोंश हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन में हल्की खिंचवा है। जबकि शरीर के बाएं हिस्से में काफी गंभीर चोट है। बहरहाल, चोटें तो गंभीर है, मगर हेलमेट ने उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान की है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com