पटना/मुंगेर || सम्पादक की कलम से ओमवाणी पत्रिका के सौजन्य से || भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि हिन्दु धर्म में काफी शुभ तिथि मानी जाती है। इसे तीज के रूप में भी जाना जाता है। हिन्दु धर्म में सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लम्बी उम्र व मंगल कामना को लेकर उपवास करती हैं। तीज रूपी माता शक्ति की आराधना करने वाली सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत के माध्यम से अपने पति के लिए तीज माता से वरदान मांगती है। उक्त बातें सीताकुण्ड डीह स्थित सदकर्मा आश्रम में मुकेश सिंह उर्फ ओमकार बाबा ने बताई।
Thursday, 24 August 2017
सुहागिन महिलाओं के लिए तीज व्रत सबसे उत्तम व फलदायी : ओमकार बाबा
पटना/मुंगेर || सम्पादक की कलम से ओमवाणी पत्रिका के सौजन्य से || भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि हिन्दु धर्म में काफी शुभ तिथि मानी जाती है। इसे तीज के रूप में भी जाना जाता है। हिन्दु धर्म में सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लम्बी उम्र व मंगल कामना को लेकर उपवास करती हैं। तीज रूपी माता शक्ति की आराधना करने वाली सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत के माध्यम से अपने पति के लिए तीज माता से वरदान मांगती है। उक्त बातें सीताकुण्ड डीह स्थित सदकर्मा आश्रम में मुकेश सिंह उर्फ ओमकार बाबा ने बताई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com