मुंगेर संवाददाता। हरियाणा के भिवानी में ट्रेडिशनल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया के द्वारा आयोजित योगा चैम्पियनशीप में मुंगेर की टीम ने 4 स्वर्ण व 3 रजद पदक पर कब्जा जमाया। हरियाणा में अपनी जीत सुनिश्चित कर बुधवार रात विक्रमशीला ट्रेन से लौटे मुंगेर के सभी सात खिलाड़ियों का जमालपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। योगा एसोसिएशन आॅफ बिहार के मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों की विशिष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें मिठाई खिलाया। बालक ग्रुप के कोच मृगांग राज ने बताया कि हरियाणा के भिवानी में आयोजित इस चैम्पियनशीप के लिए विभिन्न राज्यों से आए करीब 3500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे मुंगेर निवासी रिया कुमारी, अंजली कुमारी, अमृता कुमारी व रौनक कुमार ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, जूही कुमारी, आस्था कुमारी व सचिन कुमार दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता। इस मौके पर मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि योगनगरी मुंगेर को योग के क्षेत्र में मक्का माना जाता है। योग यहां के युवाओं के हृदय में बसा है। हमारे पूर्वजों से यह हमें अनुवाशिक गुणों के रूप में जो तोहफा मिला है, उसे बस एक दिशा देने की जरूरत है। मुंगेर के युवा प्रतिभाओं ने हरियाणा में अपनी शत प्रतिशत परिणाम लाकर मुंगेर के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम गौरव किया है। इस दौरान वहां मौजूद रिंकु सिंह, कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान, मोनाजीर हसन, टीम के सहायक सचिव दीपक कुमार पंडित, बालिका कोच स्वर्णलता देवी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
Thursday, 4 May 2017
4 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक जीतकर लौटी मुंगेर की टीम
मुंगेर संवाददाता। हरियाणा के भिवानी में ट्रेडिशनल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया के द्वारा आयोजित योगा चैम्पियनशीप में मुंगेर की टीम ने 4 स्वर्ण व 3 रजद पदक पर कब्जा जमाया। हरियाणा में अपनी जीत सुनिश्चित कर बुधवार रात विक्रमशीला ट्रेन से लौटे मुंगेर के सभी सात खिलाड़ियों का जमालपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ। योगा एसोसिएशन आॅफ बिहार के मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों की विशिष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें मिठाई खिलाया। बालक ग्रुप के कोच मृगांग राज ने बताया कि हरियाणा के भिवानी में आयोजित इस चैम्पियनशीप के लिए विभिन्न राज्यों से आए करीब 3500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे मुंगेर निवासी रिया कुमारी, अंजली कुमारी, अमृता कुमारी व रौनक कुमार ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, जूही कुमारी, आस्था कुमारी व सचिन कुमार दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता। इस मौके पर मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि योगनगरी मुंगेर को योग के क्षेत्र में मक्का माना जाता है। योग यहां के युवाओं के हृदय में बसा है। हमारे पूर्वजों से यह हमें अनुवाशिक गुणों के रूप में जो तोहफा मिला है, उसे बस एक दिशा देने की जरूरत है। मुंगेर के युवा प्रतिभाओं ने हरियाणा में अपनी शत प्रतिशत परिणाम लाकर मुंगेर के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम गौरव किया है। इस दौरान वहां मौजूद रिंकु सिंह, कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान, मोनाजीर हसन, टीम के सहायक सचिव दीपक कुमार पंडित, बालिका कोच स्वर्णलता देवी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com