Friday, 31 March 2017

शराब कारोबारियों को राहत,शर्तो पर बिहार से बाहर ले जा सकते हैं शराब।



नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून है।जिसके तहत बिहार में कहीं भी शराब मिल जाए तो आपको दण्ड भुगतना होगा। लेकिन एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में बनी शराब को  दो महीने के भीतर बिहार से बाहर ले जाया जा सकता है।इसकी अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दी है।साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि सारे शराब निर्माता 5 अप्रैल 2017 तक शराब के स्टॉक की जानकारी राज्य सरकार को दे दें।

आपको बता दें कि शराब निर्माताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।याचिका के तहत शराब निर्माताओं ने मांग किया था कि शराब के स्टॉक को कम से कम बिहार से बाहर ले जाने की अनुमति दी जाए। क्योंकि,राज्य सरकार ने लाइसेंस नवीनीकरण से साफ मना कर दिया है। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके लिए कुछ शर्तें जारी की हैं।जिन्हें पूरा करने के बाद ही शराब को बाहर ले जाया सकता है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बनी शराब के स्टॉक का सत्यापन करने के बाद उन्हें राज्य से बाहर ले जाने की परमिट दी जाएगी।सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार 31 मार्च के बाद किसी भी शराब निर्माता कंपनी का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करेगी।

आप ले जा सकेंगे बिहार से बाहर शराब।सुप्रीम कोर्ट ने बिहार से बाहर शराब ले जाने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की है। जिनके पालन बगैर शराब बाहर नहीं जा सकेगा।स्टॉक जिनके पास भी है,उन्हें पहले उसकी जानकारी राज्य सरकार को 5 अप्रैल 2017 के पहले तक देनी होगी।

उन्हें कारणों को भी बताना होगा जिनके चलते शराब अभी तक बची रह गई है। सरकार इसके बाद वेरिफिकेशन कराएगी।सत्यापित होने के बाद ही शराब बिहार से बाहर ले जाया सकता है।

जियो समर सरप्राइज ऑफर के तहत,अब जियो ग्राहक 15 अप्रैल 2017 तक ले सकेंगे जियो प्राइम मेंबरशिप।जियो ने फिर धमाका किया है।जियो ने इस बार ऐसा समर ऑफर लाया है कि वोडा-एयरटेल के यूजर्स जल-भुन जाएंगे।


नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

जियो के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है।कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है।आज यानी 31 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी दिन था।लेकिन अब यूजर्स को राहत देते हुए जियो ने ये तारीख 15 दिनों तक यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है।अगर आप आज प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाएं हैं तो आपके 15 अप्रैल तक अब ले सकते हैं।

कंपनी ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि 'जियो के अबतक 7.2 करोड़ यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन लिया है. यूजर्स के बीच प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए मची होड़ को देखते हुए अब कंपनी अपने सभी यूजर्स को 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराने के लिए 15 दिन का एक्टेंशन दिया है। यानी 31 मार्च इस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है।

आपको बता दें कि हमने आज दोपहर में ही आपको खबर दी थी कि शाम तक जियो बड़ा ऐलान कर सकता है।
जियो समर सरप्राइज इसके साथ ही कंपनी ने एक और बड़े ऑफर का ऐलान किया है।जिसका नाम है,जियो समर सरप्राइज के तहत अगर जियो यूजर 15 अप्रैल से पहले 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें जियो अगले तीन महीने तक फ्री सेवाएं देगी और उनका रिचार्ज के लिए किया गया भुगतान जुलाई महीने से लागू होगा।

मतलब अगर आप 15 अप्रैल से पहले प्राइम सदस्यता लेते हैं और 99 रुपये के साथ 303 का टैरिफ रिचार्ज कराते हैं तो आपको तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री (फ्री) डेटा मिलेगा जो अबतक मिल रहा है,और इसके बाद जुलाई से आपके द्वारा किया गया भुगतान लागू होगा।यानी आपने जो पैसे आज भरे उस कीमत का टैरिफ जुलाई में इस्तेमाल करेंगे।

क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर?

प्राइम मेंबरशिप के लिए यूजर को 99 रुपये देने होंगे।इसके बाद आप अगले 12 महीनों के लिए 303 रुपये वाला प्लान लेकर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिलने वाली सुविधाओं को अलगे एक साल तक एंजॉय कर सकेंगे।आप 303 रुपये महीने की दर पर 28 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।

मारपीट व छेड़खानी के मामले में दो युवक गिरफ्तार

नवहिन्दुस्ता न्यूज़ लाइव जमुई से ऐ.के सविता।


जमुई/सिकन्दरा -शुक्रवार की संध्या सिकन्दरा पुलिस ने थानाक्षेत्र के धर्मपुर गांव से छेड़खानी के साथ मारपीट के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया|जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक दीपक कुमार पिता उमेश राम ग्राम गिद्धा(लखीसराय) एवं राजेन्द्र राम पिता पैरू राम दोनों ने मिलकर धर्मपुर गांव निवासी अरविन्द राम के घर में घुसकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की|यहाँ तक कि उक्त युवक ने अरविन्द राम की बेटी के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया|इस संबंध में अरविन्द राम की पत्नी आभा कुमारी द्वारा सिकन्दरा थाने में दोनों युवक के विरुद्ध मारपीट के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है|

आदर्श थाना जमालपुर अंतर्गत शुक्रवार को फरीदपुर ओपी थाना परिसर में स्थानीय जनता के द्वारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार को एक सादे विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी।

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

मौके पर हरिओम एकेडमी के संचालक विकास कुमार,सिंकू सिंह,मनीष मंडल,सुनील कुमार, राजीव कुमार, शम्भू पासवान,पप्पू,शैलेश प्रजापति ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।एएसआइ गोरखनाथ राम ने कार्यक्रम का संचालन किया।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार,सिंकू सिंह,सुनील कुमार, हैरी ने बताया कि थानाध्यक्ष अपने अच्छे व्यवहार एवं कार्यशैली के कारण थाना सदस्यों एवं जनता के बीच अत्यंत प्रशंसनीय थे।ऐसे में उनका तबादला होने से सभी लोगों में मायूसी देखी गई।

वहीँ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अपने विदाई समारोह में काफी गमगीन एवं भावुक दिखाई दे रहे थे।

 

जमुई डीएम ने किया आईडीबीआई बैंक ब्रांच का उद्घाटन।

(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव जमुई से ऐ.के सविता।)


जमुई - स्टेशन रोड शिल्पा विवाह भवन के बगल में IDBI बैंक का किया गया शुभारम्भ। जिलाधिकारी जमुई डॉ0 कौशल किशोर ने उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा एवम् जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति में फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का विधिवत शुभारम्भ किया।

लोजपा कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित।

(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव जमुई से ऐ.के सविता।)

जमुई/सिकन्दरा - गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक स्थित हर्ष हॉस्पिटल के प्रांगन में लोजपा कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई|बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोवर महतो ने की|बैठक में मौजूद लोजपा जिलाध्यक्ष मो.मोतिउल्लाह ने प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायत एवं बूथ स्तर पर सक्रीय सदस्य को जोड़कर एक कमिटी गठन करने की बात कही|लोजपा नेता सह दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने सांसद चिराग पासवान के कार्य योजनाओ को गिनाते हुए कहा कि कम दिनों में ही सैकड़ो योजनाओ को अमलीजामा पहनाकर मूर्त रूप दिया है|उन्होंने कहा कि सिकन्दरा विधानसभा में सांसद द्वारा 56 ट्रांसफॉर्मर,सैकड़ो चापाकल ,24 विवाह भवन ,सामुदायिक भवन,अम्बेडकर भवन,छतदार चबूतरा,पीसीसी सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं की प्रशासनिक कार्य जारी है|इस मौके पर लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सतीश कुमार धानुक,अवधेश सिंह,छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन सिंह,जमुई विधानसभा प्रभारी शिबू सिंह,अनिल कुमार,बाबुल सिंह,प्रताप सिंह,संजय कुमार,कृष्णा पासवान,सुरेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे|

ट्रेक्टर में लगी आग,चालक ने कुद कर बचाई जान।

(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव जमुई से ऐ.के सविता।)

जमुई/सिकन्दरा - गुरूवार की देर शाम सिकन्दरा शेखपुरा मुख्यमार्ग स्थित लहिला मोड़ के समीप एक ईंट लदे ट्रेक्टर में शार्ट शर्किट के कारण अचानक ट्रेक्टर में आग लग गई|जब तक बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक पूरा ट्रेक्टर जलकर स्वाहा हो गया|हालाँकि ट्रेक्टर चालक कूदकर अपनी जान बचाई|बताया जाता है कि ट्रेक्टर विजेता चिमनी से ईंट लेकर सिकन्दरा की ओर आ रहा था|इसी बीच लहिला मोड़ के समीप अचानक ट्रेक्टर में आग लग गई|

जमुई के सिकन्दरा प्रखंड में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।



(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ के लिए लाइव जमुई से ऐ.के सविता)

जमुई/सिकन्दरा - गुरुवार को सिकन्दरा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में पल्लू यादव को सिकन्दरा चौक से गिरफ्तार कर लिया|इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि बीते दिनों थानाक्षेत्र के रामडीह गांव निवासी जयराम यादव के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब के बोतल बरामद हुआ था|जिसमें पल्लू यादव द्वारा उक्त शराब के धंधे में सप्लाई करने की बात सामने आयी थी|तबसे पल्लू यादव फरार चल रहा था|


उन्हीने कहा की बिहार राज्य माधनिषेध अधिनियम कानून के तहत आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

मुंगेर के जमालपुर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करते हुए सरकार के विरोध में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका एवं कार्यकर्ताओं ने लगाये नितीश कुमार खोलो कान,नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे।

मुंगेर के जमालपुर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करते हुए सरकार के विरोध में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका एवं कार्यकर्ताओं ने लगाये नितीश कुमार खोलो कान,नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे।

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार/मुंगेर से प्रिंस दिलखुश।

हमारी 16 सूत्री मांगों को नज़रंदाज़ करना महँगा पड़ेगा सरकार को,अगामी 10 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन अभियान को दिया जायेगा अंजाम : अनीता कुमारी।

मुंगेर/जमालपुर - बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर जमालपुर पेट्रोल पंप परिसर में जमालपुर परियोजना अध्यक्ष अनीता कुमारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान परियोजना अध्यक्ष अनीता कुमारी ने कहा कि अगामी 10अप्रैल को जिला मुख्यालय में जेल भरो अभियान के तहत आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका  एवं कार्यकर्ता गिरफ़्तारी देंगे।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से परियोजना सचिव कल्याणी सिंह,मंजू देवी,बबिता कुमारी, संध्या कुमारी,सीता कुमारी,संगीत कुमारी,जूही,शकुन्तला, रीता,मधुरानी,डोमनी देवी,दीप्ती कुमारी,सरस्वती, ममता सहित दर्ज़नो आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका मौजूद थी।

आइये आपको बताते है,आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की मुख्य मांग क्या  है?...!!!

मुख्य मांगो में गोवा और तेलंगाना राज्य की भांति बिहार सरकार द्वारा भी साथ हजार रुपए सेविका और 45 सौ रुपए सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन मानदेय राशि दिया जाए।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास थ्री(3) एवं सहायिका को क्लास फोर(4) के रूप में समायोजित किया जाए।जब तक हम सबको सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता तब तक सेविका को 18,000 रूपय और सहायिका को 10,000 रूपय मानदेय राशि दिया जाए,तथा काम का समय 8 घंटा निर्धारित किया जाए।

स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।सेवा निवृति की उम्र सीमा 60 वर्ष से 65 वर्ष किया जाए तथा 60 वर्ष में हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।सेवा निवृति के पश्चात 5000 रुपए मासिक पेंशन या एकमुश्त 5लाख रुपया दिया जाए।

हड़ताल अवधि का मानदेय न काटकर कार्य में समायोजन किया जाए।जबतक कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता चुनाव लड़ने तथा अन्य तरह की सुविधाओं पर से रोक हटाया जाए।मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका को भी सामान मानदेय राशि एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए।आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की मार्गदर्शिका में नियमानुकूल आवश्यक संशोधन किया जाए।

श्रम कानून में संशोधन,निजीकरण,उदारीकरण,ठेका प्रथा,मानदेय प्रथा पर रोक लगाई जाए। सेविका को सुपरवाइजर एवं सहायिका को सेविका के पद पर प्रमोशन दिया जाए।तथा उम्र सीमा समाप्त किया जाए।अवैध ढंग से चयन रद्द करना बंद किया जाए।तथा न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए।सेवा निर्वित पेंशन ग्रेच्यूटी और प्रोविडेंट फंड सहित सभी सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए।

सेवाकाल में मृत्यु होने पर योग्यता अनुसार अनुकंपा के आधार पर उनके आश्रितों की बहाली की जाए।
आईसीडीएस का किसी तरह का निजीकरण नहीं किया जाए ,और गैर जीविका,सरकारी संगठनों,स्वयं सहायता समूहों,कॉरपोरेट आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगाई जाए।

तमिलनाडु में आयोजित 35वां राष्ट्रीय स्तरीय योगासन एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जमालपुर के छात्र-छात्रएं।21 से 23 अप्रैल 2017 को आयोजित होगी प्रतियोगिता। 28,29 और 30 अप्रैल 2017 को हरयाणा के भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी जमालपुर की नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन ख़ुशी राज यादव।


तमिलनाडु में आयोजित 35वां राष्ट्रीय स्तरीय योगासन एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जमालपुर के छात्र-छात्रएं।21 से 23 अप्रैल 2017 को आयोजित होगी प्रतियोगिता।

28,29 और 30 अप्रैल 2017 को हरयाणा के भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी जमालपुर की नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन ख़ुशी राज यादव।

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार
(मुंगेर/जमालपुर से प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।)

नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के बद्दीपड़ा स्तिथ स्वामी विवेकानंद नेशनल  ग्लोरी एकेडमी में शुक्रवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा एवं महासचिव निशांत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर अगामी 21 से 23 अप्रैल 2017 को तमिलनाडु में आयोजित होने वाले 35 वें राष्ट्रिय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चयन किया गया।

बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा और महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि बीते 26 व 27 दिसंबर 2017 को बिहार राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमे सफल प्रतिभागियो का प्रशिक्षण पिछले एक महीने से लगातार जारी है।उन्होंने कहा कि योगासन के मुख्य प्रशिक्षक दीपक कुमार पंडित और टीम प्रबंधक मृगांग राज एवं सदस्य मुकेश कुमार के संरक्षण में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मौके पर बॉक्सिंग प्रशिक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि ख़ुशी राज यादव एक बार फिर से बिहार सहित देश का नाम रौशन करने को तैयार है।उन्होंने कहा कि ख़ुशी राज की बॉक्सिंग में तीव्रता आक्रामकता अगामी चैंपियनशिप में सभी को चकित कर देगी।

योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित बालक वर्ग में आलोक शर्मा,रौनक राज,सचिन कुमार,अवधेश कुमार।जबकि बालिका वर्ग में कुमारी किशलय गुप्ता,संजल शर्मा,सोनी प्रिया,आस्या कुमारी,अनिशा कुमारी,अंजलि कुमारी,जूही कुमारी,रिया कुमारी,साक्षी श्रेया शामिल है।

धरहरा में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करते हुए सरकार के विरोध में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका एवं कार्यकर्ताओं ने लगाये नितीश कुमार खोलो कान,नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे।


नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार/मुंगेर से प्रिंस दिलखुश।

हमारी 16 सूत्री मांगों को नज़रंदाज़ करना महँगा पड़ेगा सरकार को,अगामी 10 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन अभियान को दिया जायेगा अंजाम : मुन सिंह।

मुंगेर/धरहरा - बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर धरहरा बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में परियोजना अध्यक्ष मुन सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान परियोजना अध्यक्ष मंजु सिंह ने कहा कि अगामी 10अप्रैल को जिला मुख्यालय में जेल भरो अभियान के तहत आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका  एवं कार्यकर्ता गिरफ़्तारी देंगे।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से परियोजना सचिव रोज़ी कुमारी,उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी,उपसचिव बेबी कुमारी,सदस्यों में रीना कुमारी,रूबी कुमारी,रंजू कुमारी,पुष्पलता कुमारी,माधुरी कुमारी,ललिता कुमारी,सीता कुमारी सहित दर्ज़नो आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका मौजूद थी।

आइये आपको बताते है,आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की मुख्य मांग क्या  है?...!!!

मुख्य मांगो में गोवा और तेलंगाना राज्य की भांति बिहार सरकार द्वारा भी साथ हजार रुपए सेविका और 45 सौ रुपए सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन मानदेय राशि दिया जाए।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास थ्री(3) एवं सहायिका को क्लास फोर(4) के रूप में समायोजित किया जाए।जब तक हम सबको सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता तब तक सेविका को 18,000 रूपय और सहायिका को 10,000 रूपय मानदेय राशि दिया जाए,तथा काम का समय 8 घंटा निर्धारित किया जाए।

स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।सेवा निवृति की उम्र सीमा 60 वर्ष से 65 वर्ष किया जाए तथा 60 वर्ष में हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।सेवा निवृति के पश्चात 5000 रुपए मासिक पेंशन या एकमुश्त 5लाख रुपया दिया जाए।

हड़ताल अवधि का मानदेय न काटकर कार्य में समायोजन किया जाए।जबतक कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता चुनाव लड़ने तथा अन्य तरह की सुविधाओं पर से रोक हटाया जाए।मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका को भी सामान मानदेय राशि एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए।आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की मार्गदर्शिका में नियमानुकूल आवश्यक संशोधन किया जाए।

श्रम कानून में संशोधन,निजीकरण,उदारीकरण,ठेका प्रथा,मानदेय प्रथा पर रोक लगाई जाए। सेविका को सुपरवाइजर एवं सहायिका को सेविका के पद पर प्रमोशन दिया जाए।तथा उम्र सीमा समाप्त किया जाए।अवैध ढंग से चयन रद्द करना बंद किया जाए।तथा न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए।सेवा निर्वित पेंशन ग्रेच्यूटी और प्रोविडेंट फंड सहित सभी सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए।

सेवाकाल में मृत्यु होने पर योग्यता अनुसार अनुकंपा के आधार पर उनके आश्रितों की बहाली की जाए।
ICDS का किसी तरह का निजीकरण नहीं किया जाए ,और गैर जीविका,सरकारी संगठनों,स्वयं सहायता समूहों,कॉरपोरेट आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगाई जाए।

मुंगेर में पाँच वर्षीय मासूम तबरेज़ की गोली मारकर हत्या।




नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार के लिए मुंगेर से प्रिंस दिलखुश।

गन्ना का जूस पि रहे पिता-पुत्र सहित दुकानदार पर बरसाई 7 गोलियां।

मुंगेर -कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास शुक्रवार की सुबह ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर अपराधियों ने एक दर्दनाक और घटिया घटना को अंजाम दिया।इस गोलीबारी में मौके पर मौजूद तीन लोग गोली का निशाना बने है।

वहीँ  घटना की सुचना पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक आशिष भारती के निर्देश पर एएसपी हरिशंकर प्रसाद पुलिस जवानों के साथ सदर अस्पताल में कैंप किये हुए है।

शर्मसार करने वाली  इस निंदनीय घटना से शहरवासी आक्रोशित है और प्रशासन से इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को अविलम्ब गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे है।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पूरबसराय निवासी मेहबूब आलम(40) अनपे पाँच वर्षीय पुत्र तबरेज़ को लेकर बाटा चौक के पास गन्ने का जूस पिलाने आये थे।अभी कुछ ही पल हुए थे,की पहले से घात लगाये अपराधियों ने जूस पी रहे पिता,पुत्र सहित गन्ने की टाली पर मोटरसाइकिल सवार अपराधि गोलियां चलाने लगे।जबतक कोई कुछ समझ पता अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग निकले।

इस घटना में मौके पर मासूम तबरेज़ की मौत हो गई।पिता मेहबूब आलम की स्तिथि नाज़ुक बताई जा रही है।इस घटना में गन्ना जूस दुकानदार संजय मांझी को पेट में गोली लगी है,वे बुरी तरह घायल हो गया है।

घायलों का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में चल रहा है।सदर अस्पताल में एएसपी हरिशंकर कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद है।मासूम की मौत पर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।इलाके में तनाव का माहौल है।इस गोलीबारी में मासूम की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई है।

क्या है निदेशक का फरमान

मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक, नगरपालिका - सह संयुक्त सचिव भरत झा द्वारा 29 मार्च 2017 को नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमालपुर को पत्रांक संख्या 2368 से आदेशित किया गया है। जिसमें नगरपालिका अधिनियम 2007 संपत्ति कर नियमावली 2013 एवं ब्याज व शास्ति छूट योजना 2017 में निहित प्रावधानों के अनुरूप होल्डिंग टैक्स वसूली करने कहा गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को लिंकअप करने घर पर आएंगे कर्मी।



नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

आज के दौर में भला कौन किसी सरकारी काम के लिए भी दफ्तर जाना चाहता हैं या फिर लाइन में लगना चाहता है। आधार नंबर को कागजात के साथ जोड़ने को लेकर चल रहे खबर में एक और सनसनाती खबर आई है कि सरकार की ओर से मात्र पच्चीस रुपया में आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ा जा सकता है।जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं होगी।इसके लिए सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद आधार नंबर को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ने से वंचित रह गए  तो आपका नंबर बंद किया जा सकता है।

एक पहचान के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है. जिसके कारण से सारे कागजातों को आधार के साथ लिंक कराने का काम किया जा रहा है।आपको याद होगा कि इससे पहले सरकार ने बैंकों को आदेश दिया था कि आधार नंबर के बैंक खातों को जोड़ना है जो कि काम लगभग संपन्न हो चुका है और गैस कनेक्शन के साथ भी आधार को लिंक करने का काम किया जा चुका है. इसके बाद अब पैन कार्ड, मोबाइल नंबर को आधार नंबर के साथ लिंक करने के लिए सरकार ने आदेश दिया है।

ऐसे होगा आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक।सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आदेश जारी कर कह दिया है कि इस काम को दिसंबर 2017 तक पूरा करना है जिसके लिए कंपनियां काम कर रही हैं।साथ ही सरकार द्वारा इसके लिए स्थानिय जगहों पर एजेंसियां नियुक्त होगी जो कि घर-घर जाकर मोबाइल के साथ आधार को लिंक करेगी।जिसके राशि निर्धारित कर दी गई है।हालही में लिए गए निर्णय के आधार पर एक सरकारी एजेंसी का व्यक्ति घर-घर जाकर जोड़ने का काम करेगा।इसके लिए हर परिवार में किसी एक का ई-मेल होना चाहिए और स्मार्टफोन भी जिसके सहारे जोड़ा जाएगा।

मोबाइल नंबर के साथ आधार को लिंक करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया है कि इस साल के अंत तक कंपनी अपने स्तर से भी ग्राहकों को जोड़ने का काम करें. यदि इससे कोई बच गया तो फिर उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा।यदि कोई बायोमेट्रीक डिवाइस लेकर आता है तो मोबाइल के साथ आधार नंबर को लिंक करवा लें।साथ उस व्यक्ति का पहचान-पत्र भी देखें. इसके लिए निर्धारित रेट से अधिक ना दें और यदि अभी तक आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो अवश्य बनवा लें।

वर्ष 1999 के दोषपूर्ण करारोपण से आमलोगों को नहीं मिली राहत



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर गुरूवार को रेलनगरी जमालपुर होल्डिंग टैक्स के मामले पर उद्वेलित रहा। पूरा दिन नगर परिषद कार्यालय में ताले लटके रहे और नप सभागार में बैठक का दौर जारी रहा। कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल से मामला नहीं संभलने की सूचना पर स्वयं सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा कुंदन कुमार को जमालपुर आना पड़ा। हालांकि उनके आने के बाद भी मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया और सभागार में मौजूद नागरिक मंच के समर्थन में सभागार पहुंचे आम लोगों को निराशा हाथ लगी एवं वे क्षुब्ध होकर वहां से निकले।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 


होल्डिंग टैक्स मामला: एक बार फिर जमालपुरवासियों के साथ हुआ छलावा



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) होल्डिंग टैक्स के दर पर वर्षों से चले आ रहे विवाद में उस वक्त फिर एक नया मोड़ आ गया, जब सरकार द्वारा जारी आदेश को नगर परिषद जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी ने मानने से इनकार कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

सदर एसडीओ ने जमालपुर की जनता को किया निराश



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) नागरिक मंच के आह्वान पर ब्याज रहित टैक्स भुगतान करने आए आम जनता एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल के बीच बेनतीजा बातचीत को अपने स्तर से सुलझाने पहुंचे सदर एसडीओ डा कुंदन कुमार ने एक बार फिर टैक्स विवाद में जमालपुरवासियों को निराश कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार बीजेपी की नई कार्यसमिति हुआ गठन।


नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।







बिहार प्रदेश भाजपा की नयी कार्यसमिति का गठन कर दिया गया है. नागेन्द्र जी को बिहार प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाया गया है. शिवनारायण महतो सह-महामंत्री (संगठन) बने हैं. कमिटी में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नयी कमिटी की सूची आज गुरुवार को पटना में जारी की.आइये आपको पूरी सूची दिखाते है।


दारोगा विजय शर्मा की मौत नही हत्या हुई है,सीबीआई जांच कराए बिहार सरकार,नही तो धधक उठेगा जमालपुर शहर : पप्पू यादव

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार,
मुंगेर/जमालपुर से प्रिंस दिलखुश।



मुंगेर/जमालपुर-भागलपुर तिलकामांझी थाने में पदस्थापित जमालपुर निवासी दारोगा विजय शर्मा के संदिग्ध मौत के सवाल पर शहर भी अब धीरे-धीरे सुलगने लगा है।

वही इस सवाल को लेकर स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में गुरुवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मौके पर उपस्तिथ नेताओ ने कहा कि बीते 19 मार्च को भागलपुर तिलकामांझी थाने में पदस्थापित जांबाज दारोगा विजय शर्मा को खोया तो हम शहरवासी भी अपने भाई विजय शर्मा को खोया है।लेकिन भागलपुर की संवेदनहीन पुलिस प्रशासन ने इस पुरे मामले की लीपापोती करने में लगी है।

दारोगा विजय शर्मा की मौत की स्तिथि यह साफ-साफ दर्शाती है,की यह दुर्घटना नही सोची-समझी हत्या है।बाबजूद इसके प्रशासन और सरकार के लोग खामोश क्यों बैठे है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक इस प्रकरण की सीबीआई जांच नही कराई जाएगी तबतक समिति का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

मौजे पर मौजूद सर्वदलीय समिति के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार अविलम्ब इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का आदेश निर्गत करे।अन्यथा यह शहर धधक उठेगा।वहीँ उन्होंने कहा कि अगामी31 मार्च को केंडिल मार्च निकालकर आंदोलन को गति दी जायेगी।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह शिक्षा जगत के अध्यक्ष मो.मोकिम,रालोसपा के युवा प्रदेश सचिव मुनिलाल मंडल,युवा अध्यक्ष रविकांत झा,लोजपा जिला महासचिव कृष्णानंद राउत,नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बुलबुल तांती,कांग्रेस से साई शंकर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद,भाजपा जमालपुर जे पिव नगरध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु,सपा नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,जिला सचिव सह वार्ड पार्षद अमरशक्ति,मो.आजम,मिडिया प्रभारी मनोज क्रांति,अमित कश्यप,रूपेश कुमार छोटू,पप्पू मंडल,सुधीर कुमार गुप्ता,शैलेश प्रजापति,कुमार प्रभाकर,राजीव पटवा,मो.मोनवर आलम,प्रवीण कुमार पिंकू,सुनील अग्रवाल,अमित राज,प्रियदर्शन कुमार,रूपेश राउत,सत्यजीत कुमार छोटू,टिंकू राउत,नरेश कुमार,नंददायल दास सहित अन्य पार्टी नेतागण मौजूद थे।

किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी सहित सदस्यों ने किया मुंगेर मंडल कारा का निरीक्षण।

एनएच लाइव बिहार/मुंगेर
से प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर। गुरुवार को मंडल कारा के तरुण वार्ड का निरीक्षण किशोर न्याय परिषद् के प्रधान दंडाधिकारी नविन कुमार दुबे,सदस्य राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।निरिक्षण के दौरान वार्ड में साफ सफाई,शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था का अवलोकन भी किया।

वहीँ निरिक्षण के बाद सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि प्रधान दंडाधिकारी नविन कुमार दुबे द्वारा करा अधीक्षण का निर्देश दिया है,जिसमे किशोर न्याय परिषद में चल रहे उम्र निर्धारण के मामले शामिल हैं।वैसे बच्चों को तरुण वार्ड में रखने के निर्देश दिए गए हैं।वहीँ तरुण वार्ड में रहने वाले बच्चे व्यस्क कैदियों से उन्हें दूर रखा जाये।उन्होंने तरुण वार्ड में वस्यक कैदियों को अविलम्ब वहां से हटाने की बात कही।वही बच्चों के द्वारा शिक्षा की व्यवस्था न होने से नाराज़गी जाहिर की।जिसपर पदाधिकारियों ने वहा एक शिक्षक की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किया।

मखाना खाने से डायबिटीज,किडनी, पाचन सहित अनेक रोगों में चमत्कारिक लाभ मिलता है।

स्वास्थ्य लाभ।


नावहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।


हमारे स्वास्थ्य को तंदरूस्त रखने में मखाना एक औषधि का काम करता है। मखानों का प्रयोग हम भोजन में भी कर सकते है। मखाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाए जाते है। मखानों से तैयार खीर बहुत ही स्वादिष्ट होती है। सब्जी और भुजिया में भी मखाने डालें जाते हैं। मखाने खाने से शरीर को कई रोगों से छुटकारा मिलता है।

जबकि मखाना हम खाते रहते हैं। उपवास में खीर के रूप में या नमकीन भुने रूप में  मखाना कमल का बीज नहीं होता है ,इसकी एक अलग प्रजाति है, यह भी तालाबों में ही पैदा होता है लेकिन इसके पौधे बहुत कांटेदार होते हैं ,इतने कंटीले कि उस जलाशय में कोई जानवर भी पानी पीने के लिए नहीं घुसता,जिसमे मखाने के पौधे होते हैं। इसकी खेती बिहार के मिथिलांचल में होती है। मखाना को देवताओं का भोजन कहा गया है । उपवास में इसका विशेष रूप से उपयोग होता है ।पूजा एवं हवन में भी यह काम आता है ।

इसे आर्गेनिक हर्बल भी कहते हैं । क्योंकि यह बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशी के उपयोग के उगाया जाता है अधिकांश ताकत के लिए दवाये मखाने से बनायी जाती हैं।केवल मखाना दवा के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता .इसलिए इसे सहयोगी आयुर्वेदिक औषधि भी कहते हैं।

इसके औषधीय गुणों के चलते अमरीकन हर्बल फूड प्रोडक्ट एसोसिएशन द्वारा इसे क्लास वन फूड का दर्जा दिया गया है। यह जीर्ण अतिसार, ल्यूकोरिया, शाुणुओं की कमी आदि में उपयोगी है। इसमें एन्टी-ऑक्सीडेंट होने से यह श्वसन तंत्र, मूत्र-जननतंत्र में लाभप्रद है। यह ब्लड प्रेशर एवं कमर तथा घुटनों के दर्द को नियंत्रित करता है।

इसके बीजों में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, वसा, कैल्शियम एवं फास्फोरस के अतिरिक्त केरोटीन, लोह, निकोटिनिक अम्ल एवं विटामिन बी-1 भी पाया जाता है ।मखाने में 9.7% आसानी से पचनेवाला प्रोटीन, 76% कार्बोहाईड्रेट, 12.8% नमी, 0.1% वसा, 0.5% खनिज लवण, 0.9% फॉस्फोरस एवं प्रति १०० ग्राम 1.4 मिलीग्राम लौह पदार्थ मौजूद होता है।

मखाना बनाने की विधि,मखाने के क्षुप कमल की तरह होते हैं और उथले पानी वाले तालाबों और सरोवरों में पाए जाते है। मखाने की खेती के लिए तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तथा सापेक्षिक आर्द्रता 50 से 90 प्रतिशत होनी चाहिए।

मखाने की खेती के लिए तालाब चाहिए होता है जिसमें 2 से ढाई फीट तक पानी रहे। इसकी खेती में किसी भी प्रकार की खाद का इस्तेमाल नहीं किया जाता। खेती के लिए, बीजों को पानी की निचली सतह पर 1 से डेढ़ मीटर की दूरी पर डाला जाता है। एक हेक्टेयर तालाब में 80 किलो बीज बोए जाते हैं।

बुवाई के महीने दिसंबर से जनवरी के बीच के होते है। बुवाई के बाद पौधों का पानी में ही अंकुरण और विकास होता है। इसकी पत्ती के डंठल एवं फलों तक पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं। इसके पत्ते बड़े और गोल होते हैं और हरी प्लेटों की तरह पानी पर तैरते रहते हैं।अप्रैल के महीने में पौधों में फूल लगना शुरू हो जाता है। फूल बाहर नीला, और अन्दर से जामुनी या लाल, और कमल जैसा दिखता है। फूल पौधों पर कुछ दिन तक रहते हैं।

फूल के बाद कांटेदार-स्पंजी फल लगते हैं, जिनमें बीज होते हैं। यह फल और बीज दोनों ही खाने योग्य होते हैं। फल गोल-अण्डाकार, नारंगी के तरह होते हैं और इनमें 8 से 20 तक की संख्या में कमलगट्टे से मिलते जुलते काले रंग के बीज लगते हैं। फलों का आकार मटर के दाने के बराबर तथा इनका बाहरी आवरण कठोर होता है। जून-जुलाई के महीने में फल १-२ दिन तक पानी की सतह पर तैरते हैं। फिर ये पानी की सतह के नीचे डूब जाते हैं। नीचे डूबे हुए इसके कांटे गला जाते हैं और सितंबर-अक्टूबर के महीने में ये वहां से इकट्ठा कर लिए जाते हैं।

आइये आज आपको बताते है कि बीजों से मखाना कैसे बनता है?
फलों में से बीजों को निकाल लिया जाता है। धूप में इन बीजों को सुखाया जाता है। सूखे बीजों को लोहे की कढ़ाई में सेंका जाता है। सेंकने से बीजों की अन्दर की नमी भाप में बदल जाती है और जब इन सिंके हुए बीजों को कड़ी सतह पर रखकर लकड़ी के हथौड़ों से पीटते हैं तो गर्म बीजों का कड़क खोल फट जाता है और अब बीज फटकर मखाना बन जाता है। इन्हें रगड़ कर साफ़ किया जाता है और पॉलिथीन में पैक कर दिया जाता है।

मखाना (Prickly Water Lily) के आयुर्वेदिक गुण.....!
पाचन में सुधार करे :- मखाना एक एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण, सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा आसानी से पच जाता है। बच्‍चों से लेकर बूढे लोग भी इसे आसानी से पचा लेते हैं। इसका पाचन आसान है इसलिए इसे सुपाच्य कह सकते हैं। इसके अलावा फूल मखाने में एस्‍ट्रीजन गुण भी होते हैं जिससे यह दस्त से राहत देता है और भूख में सुधार करने के लिए मदद करता है।

एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर :- मखाना उम्र के असर को भी बेअसर होता है। यह नट्स एंटी-ऑक्‍सीडेंट से भरपूर होने के कारण उम्र लॉक सिस्‍टम के रूप में काम करता है और आपको बहुत लंबे समय तक जवां बनाता है। मखाना प्रीमेच्‍योर एजिंग, प्रीमेच्‍योर वाइट हेयर, झुर्रियों और एजिंग के अन्‍य लक्षणों के जोखिम को कम करने में मदद करता है।

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद :- डायबिटीज चयापचय विकार है, जो उच्च रक्त शर्करा के स्तर के साथ होता है। इससे इंसुलिन हार्मोंन का स्राव करने वाले अग्न्याशय के कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न होती है। लेकिन मखाने मीठा और खट्टा बीज होता है। और इसके बीज में स्‍टार्च और प्रोटीन होने के कारण यह डायबिटीज के लिए बहुत अच्‍छा होता है।

किडनी को मजबूत बनाये :- मखाने का सेवल किडनी और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है। फूल मखाने में मीठा बहुत कम होने के कारण यह स्प्लीन को डिटॉक्‍सीफाइ करने, किडनी को मजबूत बनाने और ब्‍लड का पोषण करने में मदद करता है। साथ ही मखानों का नियमित सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और हमारा शरीर सेहतमंद रहता है।

दर्द से छुटकारा दिलाये :- मखाना कैल्शियम से भरपूर होता है इसलिए जोड़ों के दर्द, विशेषकर अर्थराइटिस के मरीजों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इसके सेवन से शरीर के किसी भी अंग में हो रहे दर्द जैसे से कमर दर्द और घुटने में हो रहे दर्द से आसानी से राहत मिलती है।
नींद न आने की समस्या से छुटकारा :- मखाने के सेवन से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है। रात में सोते समय दूध के साथ मखाने का सेवन करने से नींद न आने की समस्या दूर हो जाती है।

कमजोरी दूर करना :- मखानों का नियमित सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और हमारा शरीर सेहतमंद रहता है। मखाने में मौजूद प्रोटीन के कारण यह मसल्स बनाने और फिट रखने में मदद करता है।
मखाना शरीर के अंग सुन्‍न होने से बचाता है तथा घुटनों और कमर में दर्द पैदा होने से रोकता है।

प्रेगनेंट महिलाओं और प्रेगनेंसी के बाद कमजोरी महसूस करने वाली महिलाओं को मखाना खाना चाहिये।
मखाना का सेवन करने से शरीर के किसी भी अंग में हो रही दर्द से राहत मिलती है।

मखाना का सेवन करने से शरीर में हो रही जलन से भी राहत मिलती है।
मखाना को दूध में मिलाकर खाने से दाह (जलन) में आराम मिलता है। ६-मखानों के सेवन से दुर्बलता मिटती है तथा शरीर पुष्ट होता है।
वीर्य की कमी, मर्दाना कमजोरी, शुक्रमेह में इसे हलवे के साथ खाना चाहिए।

आटे, घी, चीनी के हलवे मखाने डाल कर खाने से गर्भाशय की कमजोरी और प्रदर की समस्या दूर होती है।

मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति की शाखा का हुआ शुभारंभ








मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) मारवाड़ी धर्मशाला रोड में बुधवार को मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति की जमालपुर शाखा का शुभारंभ हुआ। थानाध्यक्ष विश्वबंधु, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाॅक्सिंग चैम्पियन खुशी राज, मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के सचिव कृष्ण प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव इंद्रदेव दास, कार्यकारी सदस्य मो मोकिम ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

रामनवी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर आदर्श थाना जमालपुर में शांति समिति की बैठक




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) आदर्श थाना जमालपुर परिसर में मंगलवार को शहर में आयोजित होने वाले चैतीदुर्गा पूजा व रामनवी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जमालपुर थाना इंस्पेक्टर सकलदेव यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

लिंक फेल : ग्राहकों संग बैंक अधिकारी भी रहे परेशान



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) मार्च क्लोजिंग का टास्क व ग्राहकों की लम्बी कतारों को झेल रहे बैंक के अधिकारियों को बुधवार को बीएसएनएल के लिंक फेल होने की वजह से दोहरी मार झेलनी पड़ी। बुधवार सुबह से ही बीएसएनएल का लिंक फेल था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 


भागलपुर के तिलकामांझी थाने में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार शर्मा की मौत की जाँच सीबीआई से कराई जाये : पप्पू यादव


मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने एक पत्रकार सम्मलेन आयोजित कर कहा कि बीते 19 मार्च 2017 को भागलपुर तिलकामांझी थाने में पदस्थापित,मुंगेर जिला के जमालपुर निवासी दारोगा विजय शर्मा की मौत ड्यूटी के दौरान भागलपुर हवाई अड्डे पर पेट्रोलिंग करते हुए हो गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Wednesday, 29 March 2017

आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने पीर बाबा के 9वाँ सालाना उर्स के अवसर पर चढ़ाया चादर।




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) बीती रात आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दौलतपुर निवासी महेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर पर स्तिथ आस्था का प्रतीक पीर बाबा का 9वां सालाना उर्स हर्सोल्लाश के साथ मनाया गया। दरगाह में दुआ और फातिमा का पाठ गद्देनशी मो.मंजर आलम के द्वारा पढ़ा गया।जबकि भक्तों का सुबह से ही दरगाह पर चादरपोशी,दुआ करने का ताँता लगा रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 


बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री पँहुचे जमालपुर। समस्याओ की ली जानकारी,जल्द होगा समाधान : दीनबंधु राम।




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री दीनबंधु राम,संयुक्त महामंत्री अरविंद कुमार एवं क्षेत्रीय मंत्री मुंगेर प्रक्षेत्र के इरशाद अहमद के जमालपुर आगमन पर रेल जिला जमालपुर के शाखा अध्यक्ष सह जीआरपी जमालपुर थानाध्यक्ष कृपासागर के द्वारा महामंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 



भारत में महज़ 17 रूपए में देगी एक महीने के लिए इंटरनेट




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) रिलायंस जियो को भी टक्कर देगी कनाडा की डाटाविंड टेलीकॉम कंपनी, महज़ 200 रूपए में देगी साल भर के लिए इंटरनेट डाटा। अभी तक डाटाविंड को भारत में एक कम कीमत के टैबलेट बनाने वाली कंपनी के रूप में जाना जाता रहा है। लेकिन अब डाटाविंड कंपनी ने भारतीय बाजार में टेलीकॉम लाइसेंस के लिए आवेदन कर किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

भैया-बहनों ने उद्घोष के साथ किया पथ संचालन



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) नववर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर, केशोपुर के भैया-बहनों ने उद्घोष के साथ पथ संचालन किया। प्रभातफेरी सह पथ संचालन का नंतृत्व प्रधानाचार्य जयंत कुमार चैधरी ने किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

नववर्ष प्रतिपदा पर भैया व बहनों ने निकाली झांकी



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाते हुए ज्योति युगल सरस्वती शिशु मंदिर, फुलका के भैया व बहनों ने ठांकी निकाली। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार की अगुवाई में निकाली गई झांकी यात्रा को फुलका, बड़ी गोबिंदपुर, नया टोला में घुमाया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


काॅपी मूल्यांकन का वित्तरहित कर्मी करेंगे बहिस्कार




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्शिक माध्यमिक परीक्षा 2017 की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षाकर्मी बहिस्कार करेंगे। वित्तरहित शिक्षक ना तो काॅपी मूल्यांकन में खुद हिस्सा लेंगे और ना ही नियमित शिक्षकों को काॅपी मूल्यांकन के लिए केंद्र में प्रवेश करने देंगे। उक्त बातें बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव उदय चंद्र ने डा यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित एक बैठक में कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tuesday, 28 March 2017

जुगाड़ गाड़ी चालकों ने जताया विरोध, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन






मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश कीरिपोर्ट) जुगाड़ गाड़ी चालक संघ की ओर से जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान में मंगलवार को जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। मुंगेर जिला के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालकों ने अपने वाहनों के साथ पोलो मैदान पहुंचकर एक सभा किया। 


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

29 से मूल्यांकन में हिस्सा नहीं लेंगे शिक्षक: संघ


मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) सदर मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 मार्च से शुरू हो रहे प्राथमिक व मध्य विद्यालय के वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से अलग रहकर सभी शिक्षक सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

धरहरा में विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाए धरना पर बैठी।

मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना कार्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अपनी मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर उपस्थित सेविकाओं ने कहा कि उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। साथ ही जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता है तब तक न्यूनतम 18 हजार रूपया प्रतिमाह मानदेय, दूसरे राज्य में दिये जा रहे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने, सहित अन्य 12 मांगों को पूरा किया जाय। अन्यथा तीन अपै्रल से सात अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अगामी 10 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शराब के साथ गिरफ्तार आधे दर्जन अभियुक्तों को भेजा गया जेल



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) धरहरा थाना क्षेत्र के  नक्सल प्रभावित बरमन्नी गाॅव के समीप अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े गये छः अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

लापता बच्चियों का लगा पता



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) रविवार दोपहर छोटी केशोपुर वार्ड संख्या 31 से लापता हुई चार बच्चियों की गुमशुदगी पर से सोमवार देर शाम उस वक्त उठ गया जब आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष विश्वबंधु लापता बच्चियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने तनक लाल साह के घर पहुंचे। विश्वबंधु के पहुंचने के कुछ क्षण पूर्व ही परिवार वालों को उनकी बच्चियों के मिलने की शुभ समाचार मिल गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री का हर घर बिजली का नारा झूठा: प्रणव



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) बिजली दर में बिहार सरकार द्वारा की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक के समीप अपना जमकर विरोध जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपाईयों ने बिहार सरकार व बिजली कम्पनी के बिजली दर में वृद्धि के आदेश के खिलाफ धरना दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday, 26 March 2017

13 वर्षीय मौसी सहित चार बच्चियां हुई लापता



जमालपुर (एनएच लाइव मुंगेर) नगर परिषद क्षंत्रंतर्गत छोटी केशोपुर वार्ड संख्या 31 से दिन-दहाड़े चार बच्चियां लापता हो गई। चारों बच्चियां रेलकर्मी तनक लाल साह के परिवार से हैं। तनक लाल साह का बड़ा बेटा पवन कुमार साह जिसकी तीन बेटियां व साली लापता हुई है, दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। तनक लाल साह का छोटा बेटा सुमन साह छोटी केशोपुर स्थित शिव साईंधाम मंदिर के सामने किराना दुकान चलाते थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम सिस्टम गड़बड़ी मामले पर चुनाव आयोग से माँगा जवाब।


नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार (www.navhindustan.org) के लिए प्रिंस दिलखुश की ख़ास खबर। बीते दिनों ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमों मायावती ने यूपी में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर आरोप लगाया था की ईवीएम सिस्टम से छेद-छाड़ किया है। उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में इस्तमाल किये गए ईवीएम सिस्टम में

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आध्यात्म व स्वास्थ्य के बीच गहरा संबंध - बी के मनीषा




मुंगेर (एनएच लाइव, बिहार) इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच विभिन्न रोगों से बचाव, तनाव से मुक्ति दिलाने, आत्मविश्वास जगाने, आंतरिक शक्तियों को जागृत करने व आनंद की अनुभूति का अहसास कराने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से बारह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Saturday, 25 March 2017

ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने बचाई छात्रा की जान,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व क्षमता को लोगो ने किया सलाम


 मुंगेर/जमालपुर(प्रिंस दिलखुश,एनएच लाइव बिहार) जमालपुर प्रखंड के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी के चोटी पर शनिवार की दोपहर ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा एक छात्रा को खुदखुशी करने से बचा लिया गया।




पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।